Last Updated on March 6, 2024 by krishisahara
कृषि यंत्र सब्सिडी बिहार – हर साल की भाती इस वर्ष के लिए भी बिहार कृषि विभाग की और से कृषि यंत्रो की खरीदी पर सब्सिडी अनुदान की योजना शुरू हो चुकी है | किसान अपने खेतों में आवश्यक कृषि यंत्रो की खरीद कर इस योजना के द्वारा कम कीमत पर साधन खरीद सकते है | किसान इस योजना का लाभ लेने के लिए सरकार की ऑनलाइन पोर्टल पर पंजीयन कराना होगा |
Krishi Yantra Subsidy Bihar 2024 –
1. | योजना/स्कीम का नाम | कृषि यांत्रिकरण योजना बिहार |
2. | लाभार्थी | बिहार के सभी किसान |
3. | उधेश्य | राज्य में कृषि विकास और किसान को आर्थिक सहायता |
4. | अधिकारिक पोर्टल/वेब साईट | Department of Agriculture, Gov. of Bihar |
5. | सब्सिडी की राशी/प्रतिशत | 30% से लेकर 75% तक |
6. | आवेदन कैसे करें | ऑनलाइन |
7. | योजना लाभ वर्ष | 2024 |
बिहार कृषि यंत्र सब्सिडी योजना ?
इस योजना के माध्यम से प्रगतिशील और कृषि तकनीकों को अपनाने वाले किसानों को आधुनिक यंत्रों खरीदने का मोका मिलेगा | प्रदेश की कृषि व्यवस्था में आएगा, किसान की आर्थिक स्थिति में सुधार होगा | इस स्कीम में कई प्रकार के कृषि यंत्रों को शामिल किया गया है, जिसे किसान खरीद सकते है | आइये जानते है योजना के बारे में विस्तृत जानकारी –
कृषि यंत्र अनुदान ऑनलाइन बिहार लिस्ट ?
Bihar Krishi Yantra Subsidy List –
- ट्रैक्टर (अधिकतम 70 एच.पी.तक)
- डिस्क प्लाऊ
- डिस्क हैरो
- कल्टीवेटर
- पावर टीलर (8.71 एच.पी. से 15 एच.पी. तक )
- ट्रैक्टर माउंटेन रीपर
- पोटैटो डीगर
- पावर आपरेटेड व्हीट/मेज थ्रेसर
- पावर मेज सेलर 50% या अधिकतम
- पेडी थ्रेसर (पावर आपरेटेड 6 ड्रम साइज)
- चैक कटर (मैनुअल)
- पैडी थ्रेसर (मैनुअल)
- लेजर लैंड लेवलर
- रोटावेटर / रोटरी टीलर
- एम.बी.प्लाऊ
- डिस्क हैरो
- कल्टीवेटर
- रोटो कल्टीवेटर
- सब सायलर
- जीरो टिलेज / सीड कम फर्टिलाईजर ड्रिल / मल्टी क्राप प्लांटर
- हैपी सीडर (9 से 10 टाईन)
- पोटैटो प्लांटर
- रेज्ड वेड प्लांटर
- सुगरकेन कटर कम प्लांटर
- पैडी ड्रम सीडर
- सीड कम फर्टिलाईजर डिबलर
- रीजर / ट्रेनचर
- पम्पसेट (डीजल / इलेकट्रिक) अधिकतम 10 एच.पी.तक
- सिंचाई पाईप एच.डी.पी.ई. (600 मी.)
- लपेटा सिंचाई पाईप (100 मी.)
- वीडर
- पावर वीडर
- मानव चालित राकर स्प्रेयर (गटोर)
- पावर स्प्रेयर/डस्टर/पौधा संरक्षण यंत्र
- कम्बाईन हार्वेस्टर/मेज कम्बाईन हार्वेस्टर
- स्ट्रा वेलर विदाउट रैक
- स्ट्रा रीपर/स्ट्रा कम्बाईन
- रीपर कम बाईडर
- सेल्फ प्रोपेल्ड रीपर
- विनोवर/पैडी क्लीनर (मैनुअल)
- मिनी रबर राईस मिल
- मिनी दल मिल/आयल मिल
- ड्रायर
- हाईड्रोलिक ट्रेलर
- चैन शांफार प्रूनिंग
- मोबाइल सीड प्रोसेसिंग यूनिट
- मखाना पापिंग मशीन
- रोटावेटर / रोटरी टीलर 35 बीएचपी से उपर ट्रैक्टर चालित
- पम्पसेट अधिकतम 10 एच.पी. तक ( इलेक्ट्रीक )
- लेवलर ( ट्रैक्टर चालित ) 6 फीट या उससे उपर
- केज व्हील ( एक जोड़ा
- पोस्ट होल डीगर
- सिंचाई पाईप एच.डी.पी.ई. ( 300 मी 0 तक
- एच.डी. पी . लैमिनेटेड वोभेन ले फ्लैट ट्यूब ( 100 मी . तक )
- मानव चालित पौधा संरक्षण यंत्र ( स्प्रेयर / डस्टर )
- मानव चालित रॉकर स्प्रेयर ( गटोर )
- पावर स्प्रेयर / डस्टर ( बैट्री ऑपरेटेड ) डस्टर ( इंजन ऑपरेटेड )
- पावर स्प्रेयर
- पौटेटो डीगर ( 35 एच.पी. से अधिक शक्ति के ट्रैक्टर द्वारा चालित )
- पावर मेज सेलर / मेज थ्रेसर ( इलेक्ट्रीक मोटर से चालित )
- चैफ कटर ( मैनुअली ) – 2 रॉलर, नन – शकिंग टाईप
- चैफ कटर ( हैवी ड्युटी मैनुअली ) – 3 रॉलर, शकिंग टाईप स्टेशनरी ईंजन चालित चैफ कटर -2 हॉर्सपावर तक ईजन / इलेक्ट्रीक मोटर
- स्टेशनरी इंजन चलित
- पैडी थ्रेसर ( मैनुअल )
- विनोवर / पैडी क्लीनर ( मैनुअल )
- बुम स्प्रेयर
- कम्पोस्ट स्प्रेडर ( 40 HP & above )
- चैफ कटर ( इंजन / विद्युत मोटर above 3-5HP /पावर टीलर / ट्रैक्टर / below 35HP चालित ) लेजर लैण्ड लेवेलर
- लेजर लैण्ड लेवेलर
- सुगरकेन रैटून मैनेजमेंट यंत्र ( ट्रैक्टर चालित )
- रीजर / ट्रेन्चर
- पावर टीलर ( 8 हॉर्सपावर या उससे उपर )
- ट्रेक्टर माउंटेड स्प्रेयर
- बड चिपर मैनुअल
- सुगरकेन क्रशर 15 एच. पी. एवं उससे उपर
- चीजल प्लाऊ 5-7 टाईन
- थ्रेसर 5 बीएचपी से नीचे इंजन / विद्युत मोटर चालित
- मोटर चालित एवं 35 बी. एच. पी. तक पावर टीलर / ट्रैक्टर चालित
- पैडी थ्रेसर 5 बी. एच. पी. से नीचे इंजन / विद्युत मोटर चालित
- पावर वीडर 5 बी. एच. पी. से उपर
- पावर मेज थ्रेसर / मेज डिहस्कर – कम – सेलर | ( 35 बी. एच. पी. से उपर ट्रैक्टर चालित )
- सूगरकेन सीड ट्रीटमेन्ट डीभाइस
- सुगरकेन सीट ट्रीटमेंट
- सूगरकेन सीडलिंग ट्रांसपलान्टर
- थ्रेसर 5 बी. एच. पी. से उपर इंजन / विद्युत मोट चालित एवं 35 बी. एच. पी. से उपर ट्रैक्टर चालित
- मल्टीक्रॉप थ्रेसर 5 बी. एच. पी. से उपर इंजन / विद्युत मोटर चालित एवं 35 बी. एच. पी. से उपर ट्रैक्टर चालित
- पैडी थ्रेसर 5 बी 0 एच. पी. से उपर इंजन / विद्युत मोटर चालित
- एम . बी . प्लाऊ 2-3 बॉटम ( 35 हॉर्सपावर या उससे उपर )
- चैफ कटर 35 बी. एच. पी. से उपर ट्रैक्टर
कृषि यंत्र सब्सिडी बिहार : फॉर्म ऑनलाइन भरें ?
अगर आप भी इस योजना में आवेदन करना चाहते हो तो आप आसानी घर बैठे या फिर आपके नजदीकी वशुधा केंद्र (CSC) पर जाकर 15 रूपये शुल्क के साथ आवेदन कर सकते है –
- सबसे पहले मोबाईल या कम्प्यूटर से बिहार कृषि बोर्ड की dbt agriculture की वेबसाइट पर आना होगा |
- वेब साईट के मुख्य पेज पर कृषि यांत्रिकीकरण योजना का ऑप्सन पर क्लिक करना है |
- आवेदक को Farmer Application के बटन पर क्लिक करना है |
- (Apply to get subsidy) और Application Entry पर क्लिक करना होगा |
- आवेदक के पास पोटर्ल के Registration number डालकर अपनी और खेत की डिटेल स्वत भर जायेगी |
- उसके बाद Get Registration Details पर क्लिक करें, रजिस्ट्रेशन फॉर्म मे मांगी गई सभी जानकारी को भरे और उसमे जो भी दस्तावेज अपलोड करें, उसके बाद सबमिट के बटन पर क्लिक करके आवेदन प्रकिया पूर्ण कर सकते है |
कृषि यंत्र सब्सिडी योजना टोल फ्री नंबर ?
बिहार सरकार द्वारा इस योजना के बारे में किसी भी प्रकार की जानकारी पूछताछ के लिए हेल्प लाइन से सम्पर्क कर सकते है – 06122233555 या 18001801551
कृषि अनुदान ऑनलाइन बिहार पोर्टल ?
बिहार सरकार की और से किसानों के बीच पारदर्शिता बनाये रखें और सरकारी योजनाओ की सुविधा ऑनलाइन के लिए dbtagriculture.bihar.gov.in है, जहाँ पर हर एक किसान कृषि अनुदान ऑनलाइन आवेदन कर सकता है |
बिहार कृषि यंत्र सब्सिडी योजना अंतिम दिनांक क्या है?
यदि किसान बिहार कृषि यंत्र सब्सिडी योजना का लाभ लेना चाहते हैं, तो इसके लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख___ 2024 रखी गई है |
किन-किन कृषि यंत्रों पर सब्सिडी मिलते हैं ?
कृषि यंत्र सब्सिडी योजना के तहत लगभग 90 प्रकार के कृषि यंत्रो को शामिल किया गया है, ट्रैक्टर सीड ड्रिल, कल्टीवेटर, रोटावेटर जैसे सभी प्रकार के यंत्र शामिल हैं |
यह भी जरुर पढ़े …
- प्रधानमंत्री किसान क्रेडिट कार्ड योजना 2024
- धान की नर्सरी कैसे तैयार करें 2024
- धान रोपाई मशीन की कीमत