[ ग्रीन हाउस सब्सिडी इन राजस्थान 2023 ] लॉटरी सिस्टम से मिलेगी ग्रीन हाउस सब्सिडी | Polyhouse Subsidy Rajasthan

Last Updated on June 20, 2023 by krishisahara

Polyhouse Subsidy Hindi | राजस्थान में पॉलीहाउस पर कितनी सब्सिडी है | मुझे राजस्थान में पॉलीहाउस के लिए सब्सिडी कैसे मिल सकती है | पॉली हाउस सब्सिडी राजस्थान 2023

राजस्थान के किसानों के लिए एक बार फिर से ग्रीन हाउस सब्सिडी स्कीम शुरू हो चुकी है | राजस्थान के कृषि मंत्री लाल चन्द कटारिया ने बताया कि, इस योजना में किसानों को लागत का 70% अनुदान जारी किया जाएगा | प्रदेश में संरक्षित खेती को बढ़ावा देने के लिए राज्य सरकार ने हाल ही में किसानों को इस योजना के तहत 70% तक की अनुदान सब्सिडी राशि देने का प्रावधान है |

ग्रीन-हाउस-सब्सिडी-योजना-राजस्थान

इस सब्सिडी स्कीम के तहत किसान ग्रीन हाउस/ शेडनेट हाउस / पॉलीहाउस आदि लगाकर बाजार की मांग के अनुसार फसलों की खेती करके अच्छा मुनाफा और नगद आय प्राप्त कर सकते है –

ग्रीन हाउस सब्सिडी कैसे प्राप्त करें –

राष्ट्रीय बागवानी मिशन एवं राष्ट्रीय कृषि विकास योजना के तहत पिछले वर्ष की तुलना में इस बार किसानों का चयन लॉटरी सिस्टम के आधार पर किया जाएगा | प्रदेश में अब तक किसान सब्सिडी का लाभ “पहले-आओ पहले-पाओ” सिस्टम के आधार पर चयन किया जाता था, लेकिन इस बार इच्छुक किसान सभी आवेदन कर सकते हैं और आवेदन की अंतिम तिथि के बाद सभी पंजीकृत किसानों को लॉटरी सिस्टम के द्वारा चयन करके अनुदान/ सब्सिडी दी जाएगी |

किसान को सरकार द्वारा तैयार राज किसान साथी पोर्टल पर आवेदन करना होगा | यह आवेदन किसान मोबाईल से घर बैठे या नजदीकी CSC, ई-मित्र केंद्र के माध्यम से कर सकता है |

ग्रीन हाउस पर सब्सिडी कितनी मिलती है ?

प्रदेश के किसानों को इस नई स्कीम के तहत लागत का अधिकतम 70% तक का अनुदान ले सकते है | 70% सब्सिडी लेने के लिए किसान को 2000 मीटर से लेकर 4000 मीटर तक के क्षेत्र में ग्रीनहाउस लगाना होगा है | इस क्षेत्र के अंतर्गत लगाने वाले किसानों को अधिकतम 70% तक का सब्सिडी अनुदान दिया जाएगा | लघु एवं सीमांत अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति वर्ग के किसानों को 50% केंद्र सरकार और 20% अनुदान राज्य सरकार द्वारा दिया जाएगा |

ग्रीन हाउस सब्सिडी

पॉली हाउस से खेती में कमाई और लाभ ?

वर्तमान और आधुनिक खेती का पॉलीहाउस धीरे-धीरे एक मुख्य हिस्सा बनता जा रहा है | खेती के इस प्रकार में किसान फसलों को आवश्यक वातावरण और खाद उर्वरक वृद्धि कारक को सीमित और उचित मात्रा में देखकर फसलों का अच्छा उत्पादन ले सकता है| बाजार की मांग के अनुसार हर एक फसल को एक ही जगह लगा सकता है | पॉली हाउस देश के छोटे-बड़े शहरों के नजदीक क्षेत्रों में स्थापित करना, ज्यादा कमाई का स्रोत बनता जा रहा है |

देश में कई प्रगतिशील किसान है, जो शहरों में ताजा सब्जियों की पूर्ति के लिए बड़े-बड़े आकार के पॉलीहाउस बनाकर खेती पैसा/व्यवसाय से अच्छी आय कमा रहे है |

पॉली हाउस लगाना और पॉली हाउस की खेती के बारे में अच्छी जानकारी लेकर ही इस प्रकार की खेती की और आगे बढ़ना चाहिए, यदि किसान इस तकनीकी में आना चाहता है तो अपने नजदीकी कृषि विज्ञान केंद्र या कृषि उद्यान विभाग से संपर्क करके, इसकी सर्वश्रेष्ठ ट्रेनिंग/प्रशिक्षण लेकर खेती को मुनाफे वाला काम में बना सकते है – राजस्थान किसान स्कीम 2023

राजस्थान में पॉलीहाउस पर कितनी सब्सिडी है?

पॉली हाउस पर अधिकतम 70% तक का अनुदान ले सकते है, 70% सब्सिडी लेने के लिए किसान को 2000 मीटर से लेकर 4000 मीटर तक के क्षेत्र में ग्रीनहाउस लगाना होगा है|

मुझे राजस्थान में पॉलीहाउस के लिए सब्सिडी कैसे मिल सकती है?

सर्वप्रथम राज किसान साथी पोर्टल पर आवेदन करना होगा | यह आवेदन किसान मोबाईल से घर बैठे या नजदीकी CSC, ई-मित्र केंद्र के माध्यम से कर सकता है | किसान का इस स्कीम में चयन होने पर, बजट एव किसान वर्ग के अधर पर सीधा पॉलीहाउस सामग्री वाले डीलर को भुगतान किया जायेगा |

यह भी जरूर पढ़ें…

दुसरो को भेजे - link share

Leave a Comment

error: Content is protected !!