[ प्याज भंडारण योजना राजस्थान 2024 ] ऐसे भरें ऑनलाइन पोर्टल या ईमित्र से आवेदन | Potato, Onion Storage Scheme Rajasthan

Last Updated on August 27, 2024 by krishisahara

राजस्थान सरकार की बहुत ही कल्याणकारी दिशा में बने राज किसान साथी पोर्टल पर बागवानी विभाग की और से कई योजनाओ के आवेदन मांगे जा रहे है | आज हम बात करेंगे – “प्याज भंडारण योजना” राजस्थान सरकार के बागवानी बोर्ड द्वारा शुरू की गई एक योजना है, जो कि प्याज के उत्पादन और भंडारण को बढ़ावा देने के लिए बनाई गई है|

प्याज-भंडारण-योजना-राजस्थान

इस योजना के तहत, किसान भाई अपने खेतों में प्याज भंडारण हेतु सुरक्षित एव वातानुकूलित सरचना भारी सब्सिडी अनुदान के साथ बना सकते है |

प्याज भंडारण योजना राजस्थान क्या है?

प्रदेश के सभी प्याज उत्पादक किसानों के लिए राजस्थान सरकार द्वारा शुरू की गई एक योजना है, जो मुख्य रूप से प्याज की बढ़ती हुई, उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए शुरू की गई है| इस योजना के तहत, सरकार प्रत्येक वर्ष राज्य के विभिन्न क्षेत्रों में प्याज के भंडारण केंद्र स्थापित करने में सहायता करेगी |

योजना का मुख्य उद्देश्य –

  1. राजस्थान में प्याज की खेती को प्रोत्साहित/बढ़ावा देना है |
  2. प्याज के उत्पादन में वृद्धि करना और अनाज उत्पादकों की आय को बढ़ाना|
  3. अधिकतम मात्रा में प्याज को भंडारण करना।
  4. सालभर प्याज, लहसुन, आलू के मूल्य में अस्थिरता कम करना।

इस योजना के अंतर्गत, बागवानी विभाग प्याज भंडारण सरचना केंद्रों की स्थापना करती है, जो उत्पादकों को अपनी फसल को लम्बे समय तक सुरक्षित रखने में मदद करते हैं| इन केंद्रों में अधिकतम प्याज की उत्पादकता को भंडारण किया जाता है, जो उत्पादकों को समय एव मांग आने पर अधिक मूल्य प्राप्त करने में मदद करता है|

राजस्थान प्याज भंडार गृह बनवाने की पात्रता ?

राजस्थान में प्याज भंडार गृह बनवाने के लिए निम्नलिखित पात्रताएं होनी चाहिए : –

  1. यदि आपके क्षेत्र या जिलें में प्याज की खेती अधिक होती है, तो आपको इसका लाभ प्राथमिक रूप से दिया जायेगा | प्याज भंडार गृह स्थान का चयन ऐसी जगहों पर किया जाता है, जहां प्याज की उत्पादन की मात्रा अधिक होती है|
  2. आवेदक के पास न्युनतम 0.5 हेक्टेयर भूमि स्वय यानि आवेदनकर्ता के नाम होनी चाहिए |

राजस्थान प्याज भंडारण सरचना निर्माण हेतु जरुरी दस्तावेज ?

राजस्थान में प्याज भंडारण संरचना निर्माण हेतु निम्नलिखित दस्तावेजों की आवश्यकता होती है:

  1. आधार कार्ड
  2. जनाधार कार्ड
  3. जमाबन्दी की नकल (छः माह से अधिक पुरानी नही हो)
  4. आधार से पंजीयन मोबाइल नम्बर + ओटीपी
Onion-Storage-Scheme-Rajasthan-in-hindi

यह भी पढ़ें –

राजस्थान में आलू-प्याज का स्टोरेज हाउस के लिए आवेदन कैसें करें ?

राजस्थान में आलू-प्याज के स्टोरेज हाउस के लिए आवेदन करने के लिए नजदीकी कृषि कार्यालय में ऑफलाइन माध्यम या मोबाईल पंजीयन संख्या, या ई-मित्र के चरणों का पालन करना होगा |

नजदीकी कृषि कार्यालय में ऑफलाइन माध्यम से सभी आवश्यक दस्तावेजों के साथ कृषि अधिकारी को जमा कर सकते हैं| आवेदन पास होने पर सभी प्रकार की सुचना, निर्देश विभाग द्वारा सूचित किया जाएगा |

प्याज भंडार गृह बनवाने पर सब्सिडी कितनी मिलेगी ?

राजस्थान सरकार द्वारा प्याज भंडार गृह बनवाने पर सब्सिडी की राशि निर्धारित में प्याज भण्डारण संरचना कम से कम 25 मेट्रिक टन क्षमता में निर्माण की जाएगी |

किसान द्वारा एक इकाई/सरचना की लागत का 50 % या अधिकतम 87500 राशि रूपये सब्सिडी /अनुदान दिया जायेगा |

ऑनलाइन या ईमित्र से आवेदन पोर्टल वेबसाईट ?

राजस्थान में प्याज भंडार गृह के लिए आवेदन करने के लिए आप राज किसान साथी पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं| राजस्थान सरकार द्वारा शुरू की गई ईमित्र योजना के तहत भी ऑनलाइन आवेदन करने की सुविधा उपलब्ध है| अपने मोबाईल से घर बैठे आवेदन के लिए राजस्थान सरकार की आधिकारिक वेबसाइट https://rajkisan.rajasthan.gov.in/ या https://emitraapp.rajasthan.gov.in/ पर जाकर आवेदन कर सकते हैं|

Onion Storage Scheme Rajasthan PDF?

यह योजना राजस्थान उद्यान विभाग की प्रमुख योजनाओ में से एक है, जिसके बारें में सभी प्रकार के दिशा-निर्देश एव मापदंड जानने के लिए पीडीएफ देख सकते है – प्याज भंडारण संरचना पर अनुदान पीडीएफ

राजस्थान में प्याज हाउस बनवाने के लिए आवेदन की तारीख?

प्रदेश का बागवानी विभाग हर साल बजट अनुसार प्याज भंडारण सरचना बनवाने के लिए आवेदन निविदाये जारी करती है, जो लक्ष्य पूर्ति तक आवेदन स्वीकार करती है | अपने जिले क्षेत्र में वित्तीय लक्ष्य अनुसार अंतिम तिथि या आवेदन की स्थति देखने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पोर्टल पर जानकारी देख सकते है |

यह भी जरूर पढ़ें…

दुसरो को भेजे - link share

Leave a Comment

error: Content is protected !!