पीएम किसान ई केवाईसी 2022 – PM Kisan Registration Online | PM Kisan e KYC Kaise Kare

Last Updated on June 9, 2022 by krishisahara

pm kisan gov in login e kyc | पीएम किसान ई केवाईसी 2022 | किसान ई केवाईसी | PM Kisan Yojana Update | PM Kisan e KYC Kaise Kare ई केवाईसी (e KYC) से सम्बंधित जानकारी

यदि आप एक किसान है और पीएम किसान सम्मान निधि योजना का लाभ ले रहे हो, तो हाल ही मे सरकार ने इस योजना मे एक बड़ा उपडेट निकाला है – e KYC | इस योजना मे किसान को सालाना 6 हजार रुपये सीधा खाते मे भेजा जाता है, आगे इस योजना का लाभ लेने के लिए e KYC करना बहुत जरूरी कर दिया है | आज हम विस्तार से बात करेंगे पीएम किसान ई केवाईसी 2022 के बारे मे –

पीएम-किसान-ई-केवाईसी-2022

देश के छोटे, सीमान्त और निर्धन किसानों के जीवन स्तर में सुधार तथा उनकी आर्थिक स्थिति को सुधारने हेतु सरकार ने यह योजना 2018 मे निकली थी, लेकिन इसका सही लाभ दिलाने के लिए हाल मे एक उपडेट जारी किया है, जिसका किसान को ज्ञान होना जरूरी है –

पीएम किसान ई केवाईसी 2022 से सम्बंधित मुख्य बिन्दु –

योजना / अपडेट का नामपीएम किसान ई केवाई – 
योजना का नामपीएम किसान सम्मान निधि योजना
ईकेवाईसी अंतिम दिनांक31 जुलाई 2022
सरकारी वेबसाइटpmkisan.gov.in
अब तक जारी कुल किस्ते11 यानि अब तक लाभार्थी किसान को 22000 रु मिले

पीएम किसान ई केवाईसी क्या है, क्यों की जा रही  है ?

PM Kisan e KYC is Necessary – प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना या पीएम किसान स्कीम जब शुरू हुई तब बहुत सारे जानकार लोग किसान बनकर अर्थात फर्जी किसान के रूप में आवेदन कर योजना का लाभ प्राप्त करने लग गए | ऐसे में सरकार नें स्कीम की धनराशि व्यर्थ और अपात्र लोगो तक न पहुचे, इसके लिए पीएम किसान ई केवाईसी प्रक्रिया को जरूरी कर दिया है |

PM Kisan e KYC Kaise Kare ?

  • किसान घर बैठे इस योजना की ई-केवाईसी करवाता है तो किसान को सर्वप्रथम इसकी ऑफिशियल वेबसाइट पीएम किसान वेबसाइट “pmkisan.gov.in” पर आ जाना है  |
  • मुख्य पेज के दाई तरफ की और ‘Formers Corner’ में e KYC का ऑप्शन आता है,
  • इस ऑप्शन पर क्लिक करने पर इसमें आधार कार्ड और कैप्चर फील करने का ऑप्शन आएगा,
  • उस ऑप्शन को क्लिक करके सर्च बटन पर क्लिक करना है,
  • अब किसान के पास में इस योजना में डाली गई सभी प्रकार की डिटेल खुलकर आ जाएगी |
  • इस पेज पर किसान से मोबाइल नंबर मांगे जाएंगे जिस पर ओटीपी आएगा |

ध्यान रखें यह आने वाला ओटीपी किसान के आधार कार्ड से लिंक वाले और टीपी मोबाइल वाले ओटीपी से डालकर नेक्स्ट करेंगे तो आपका एक केवाईसी का काम सफलतापूर्वक हो जाएगा |

इस प्रकार आप घर बैठे अपने मोबाइल या कंप्यूटर से पीएम किसान ईकेवाईसी का काम को पूरा कर सकेंगे |

दूसरा तरीका यह है कि किसान कंप्यूटर की दुकान यानि CSC केन्द्र पर जाकर पूर्ण करा सकते है |

पीएम किसान आधार इ केवाईसी अंतिम तिथि ?

योजना का यह अपडेट पिछले 4 महीनों से पीएम किसान ऑफिशियल वेबसाइट पर चालू है, लेकिन बहुत सारे किसान इस अपडेट से अपरिचित और ईकेवाईसी नहीं कर पाए, इसलिए सरकार ने इससे पोर्टल को किसान भाइयों अर्थात लाभार्थियों के लिए ईकेवाईसी की समय सीमा 31 जुलाई 2022 तक बढ़ा दी गई है |

PM-Kisan-e-KYC-Kaise-Kare

पी०एम० किसान सम्मान (PMKSY) निधि योजना के ₹2000 कब आएंगे ?

बता दें कि अब तक किसानों को 11 किस्ते जारी कर दी गई है, यानी कि इस योजना के तहत लाभार्थी किसान को ₹22000 अभी तक जारी हो चुके हैं | आने वाले समय में 12 वीं किस्त जारी होने वाली है और सरकार के इस उपडेट मे इस बार ईकेवाईसी वाले किसानों को ही 11 वीं किस्त जारी करने का फैसला लिया, लेकिन किसान कम समय के चलते केवाईसी नहीं करा पाए |

इसलिए जागरूक किसान भाइयों को निवेदन है कि – योजना के इस अपडेट से जल्द से जल्द करा लें और अपने संबंध परिचित किसान को इस योजना के बारे में बता दें जो अंतिम तिथि से पहले पहले ईकेवाईसी का काम पूरा करवा ले |

धन्यवाद जानकारी को ज्यादा से ज्यादा किसान भाइयों में शेयर करें, जिससे हर किसान को इस योजना का लाभ और अपडेट का लाभ मिल सके –

यह भी पढ़े –

गेहूं का भाव आज का राजस्थान 2022

मध्यप्रदेश के किसानों को मिल रहे है – 10 हजार रुपये

उत्तम बीज पोर्टल हरियाणा 2022

दुसरो को भेजे - link share

Leave a Comment

error: Content is protected !!