Last Updated on March 19, 2024 by krishisahara
Gramin bhandar yojana in hindi | ग्रामीण अनाज भंडारण योजना | ग्रामीण भंडारण योजना के बारे में जानकारी | nabard rural godown subsidy yojana | warehouse subsidy scheme
देश में नाबार्ड संस्थान की और से ग्रामीण क्षेत्रों में कृषि क्षेत्र को मजबूत बनाने की ओर एक सफल प्रयास जारी है, जिसमे नाबार्ड संस्थान की और से इस योजना में किसान अपने खेत की भूमि पर अनाज भंडारण हेतु भंडार ग्रह बना सकता है| ग्रामीण भंडारण योजना के तहत ग्रामीण क्षेत्रो में सब्सिडी अनुदान राशि प्रदान की जाती है |
सरकार द्वारा किसानों को उनकी फसलों को उचित दाम दिलाने के उद्देश्य से इस योजना का संचालन किया है, जिसे किसान को इसकी जानकारी रखते हुए इस योजना का लाभ उठाना चाहिए |
आज बात करेंगे ग्रामीण वेयर हाउस सब्सिडी योजना से जुड़ी संपूर्ण जानकारी के बारे में –
ग्रामीण भंडारण योजना 2024 क्या है ?
संघटित और मध्यमवर्गीय किसान फसलों की कटाई के समय अपनी अधिक उपज को ज्यादा समय तक खेत/घरों में भंडारण नहीं कर सकते है | बिना भंडारण के कम कीमत पर ही बाजार में जल्दी से जल्दी फसल को बेचना पड़ता है | इसी बात को ध्यान में रखते हुए, नाबार्ड विभाग ने पात्र किसानों को अनाज भंडारण गृह बनाने के लिए उनकी लागत का 25 से लेकर 75% तक की सब्सिडी अनुदान राशि का लाभ देती है |
इस सब्सिडी अनुदान से किसानों को आर्थिक सहायता और मजबूती मिलती है| इस योजना का लाभ लेने के लिए किसान को ऑनलाइन या ऑफलाइन आवेदन करना होता है |
Nabard Rural Godown Subsidy Yojana मुख्य बिन्दु –
योजना का नाम | ग्रामीण भंडारण योजना 2024 |
मुख्य संबधित विभाग | नाबार्ड |
उद्देश्य | किसान को फसल भंडार घर उपलब्ध कराना |
लाभार्थी | पात्र किसान |
आवेदन कैसे करें | ऑनलाइन या ऑफ़लाइन |
सरकारी वेबसाइट | nabard |
हेल्पलाइन नम्बर | टोल फ्री नम्बर – 022-26539350 और Email Id- icd@nabard.org |
यह भी पढ़े –
ग्रामीण भंडारण योजना क्षमता –
स्कीम के तहत क्षमता का निर्णय | किसान या उद्यमी के द्वारा |
गोदाम की क्षमता | न्यूनतम 100 टन और अधिकतम 30 हजार टन तक मान्य |
स्कीम के तहत लोन चुकाने की अवधि | 11 साल |
ग्रामीण भंडारण योजना के अंतर्गत सब्सिडी मिलने का आधार – | प्लेटफार्म का निर्माण, भीतरी सड़क का निर्माण, चारदीवारी का निर्माण, गुणवत्ता प्रमाणन सुविधा, पैकेजिंग की सुविधा, ग्रेडिंग सुविधा, जल निकासी प्रणाली का निर्माण कार्य, गोदाम के निर्माण में लगने वाली पूंजी की लागत, विभिन्न वेयर हाउसिंग सुविधाएं आदि | |
अधिक जानकारी – | राष्ट्रिय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक |
ग्रामीण भंडारण योजना का उद्देश्य क्या है ?
- ग्रामीण भंडारण योजना का मुख्य उद्देश्य सभी किसानों के लिए फसल भंडार घर उपलब्ध कराना |
- किसान को अपनी फसलों को लम्बे समय तक भंडार करने का समय और स्थान मिलेगा और भाव आने पर फसल को बेच सकेगा |
- कच्चे कृषि उत्पादों को अच्छा भाव मिलेगा जिससे किसानो का इसका सीधा-सीधा लाभ मिलेगा और कृषि परिवार का आर्थिक जीवन सरल होगा |
ग्रामीण भंडारण योजना के लाभ की पात्रता और शर्तें ?
- केवल एक किसान या खेती से जुड़े संगठन (FPO) आवेदन कर सकते है
- आवेदक का आधार कार्ड
- आवेदक का परिवार राशन कार्ड
- बैंक खाता की जानकारी –
- किसान का मोबाइल नंबर
- पासपोर्ट साइज फोटो
- किसान का निवास प्रमाण पत्र
ग्रामीण भंडारण योजना में सब्सिडी की राशी –
इस योजना में एससी और एसटी किसान व इनके समुदायों से संबंधित समूह द्वारा प्रोजेक्ट पर लगने वाली पूंजी का एक तिहाई हिस्सा सब्सिडी/अनुदान के तौर पर दिया जाएगा, जो सब्सिडी की अधिकतम सीमा 3 करोड़ रुपए तक मिल सकती है |
किसान वर्ग की अन्य श्रेणियों के किसान, निगम या कंपनी को परियोजना पूंजी की लागत पर 15% की सब्सिडी का प्रावधान |
यह भी पढ़े –
- सबसे अच्छी हरी खाद कौन सी है –
- धान की अधिक पैदावार के उपाय –
- प्याज भंडारण के लिए सरकार बनवाएगी गोदाम –
इन बैंकों से मिलेगा सब्सिडी अनुदान ?
- अर्बन कोऑपरेटिव बैंक
- रीजनल रूरल बैंक
- स्टेट को ऑपरेटिव एग्रीकल्चर एंड रूरल डेवलपमेंट बैंक
- स्टेट को ऑपरेटिव बैंक
- एग्रीकल्चरल डेवलपमेंट फाइनेंस कमेटी
- कमर्शियल बैंक
- नॉर्थ ईस्टर्न डेवलपमेंट फाइनेंस कॉरपोरेशन
गोदाम निर्माण हेतु आवेदन प्रपत्र कैसे करें ?
- सर्वप्रथम आपको ग्रामीण भंडारण योजना की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना है |
- वेबसाइट के होम पेज पर वर्तमान में चल रही या आवेदन मांग रही योजनाओ की लिस्ट दिखाई देगी, जिसमे से किसान को “ग्रामीण भंडारण योजना” ऑप्शन पर क्लिक करना है |
- अप्लाई का ऑप्शन पर क्लिक करें |
- आवेदन फार्म मांगी गई सभी जानकारी सही और पूर्ण रूप से भर देनी है |
- सारी जानकारी ठीक से भरने के बाद, महत्वपूर्ण डाक्यूमेंट्स को उपलोड कर सकते है |
- इसके बाद अब आप सबमिट कर दे |
- आवेदन होने के बाद आपसे सम्बधित विभाग आपसे सम्पर्क करेगा या फिर आप अपने आवेदन की स्थिती जान सकते है – उपर दिए गये टोल फ्री नम्बर से |
वेयरहाउस बनाने के लिए क्या करना पड़ता है ?
यदि किसान सरकारी योजनाओ के माध्यम से भंडार ग्रह बनाना चाहता है तो, अपने नजदीकी कृषि कार्यालय, जिला कृषि विभाग, या नजदीकी कृषि विज्ञानं केंद्र से आप पर लागू ग्रामीण भंडारण योजना के तहत योजना की जानकारी और आवेदन कर सकता है| किसान इन सब्सिडी स्कीम के तहत भंडार ग्रह बनाने से कई प्रकार की लाभ सुविधाए मिलती है |
वेयरहाउस बनाने में कितनी लागत आती है?
किसान अपनी आवश्यकता और सुविधा के अनुसार फसल भंडार ग्रह बनवाता है, जिसमे सरकारी मानकों के अनुसार 5 लाख से लेकर बड़े FPO के लिए 3 करोड़ रूपये तक की लागत वाले गोदामों के लिए अनेक प्रकार की स्कीम के तहत सब्सिडी जारी करती है |
ग्रामीण भंडार योजना की ऑफिशल वेबसाइट?
राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक लम्बे समय से ग्रामीण क्षेत्र में अपना योगदान दे रहा है, जो कई कृषि विकास की योजनाये है, जहाँ किसान अपना आवेदन करके लाभ ले सकता है – www.nabard.org
यह भी जरूर पढ़ें…
- अदरक की खेती कैसे होती है –
- लौंग का पौधा कैसे उगाये – long ki kheti
- अब SBI देगा कृषि भूमि खरीदने के लिए लोन –