सिन्जेंटा एम्पलिगो कीटनाशक दवा 2024 – जानिए एम्प्लिगो का उपयोग क्या है, Price लिस्ट, 1 litre, 500 ML, 250ml | Ampligo Syngenta Uses

Last Updated on May 9, 2024 by krishisahara

किसान की सबसे बड़ी समस्या कीट-रोगों का सरल समाधान सिन्जेंटा एम्पलिगो कीटनाशक में देखने को मिलता है | कीट-रोगी फसलों में किसान भाइयों का विश्वास लगातार इस कीटनाशक दवा की और देखा जा रहा है | सिन्जेंटा एम्पलिगो के बेहतर और तुरंत परिणाम के चलते फसलों में होने वाले नुकसान को बचाया जा सकता है | एम्पलिगो कीटनाशक दवा का फसल पर स्प्रे/छिड़काव करने से इल्ली, सफेद मक्खी, तुटा एब्सोल्यूटा, डायमंड बैक मॉथ, फॉल आर्मी वर्म, सूँडी रोंग की समस्या को पूरी तरह से खत्म किया जा सकता है |

सिन्जेंटा-एम्पलिगो-कीटनाशक-दवा

इस लेख में सम्पूर्ण जानकारी के साथ बात करेंगे – सिन्जेंटा एम्पलिगो कीटनाशक दवा क्या होती है? एम्प्लिगो का उपयोग क्या है? 1 Litre, 500 ML, 250ml दवा कितने रुपए में मिलेगी –

एम्पलिगो कीटनाशक क्या है ?

वर्तमान समय में एम्पलिगो कीटनाशक एक बेस्ट कीट रोगों की दवा साबित हो रही है | इसका प्रयोग करते समय स्पर्शीय कीटनाशक के साथ कोई अन्य दवाई को मिलने की आवश्यकता नही है, क्योंकि इसमे पहले से ही लैम्डाडासाहेलोथ्रीन नमक स्पर्शीय कीटनाशक मौजूद होता है |

फसलों में इस कीटनाशक का असर तुरंत काम करना शुरू हो जाता है एव लंबे समय तक काम करती है |

एम्पलिगो कीटनाशक दवा price लिस्ट ?

QuantityPrice
Ampligo price 1 litre8799 रुपए
Ampligo 250ml2199 रुपए
Ampligo 500 ML4649 रुपए
Syngenta Ampligo 200ml1640 रुपए
Ampligo price 80 ml750 रुपए
Ampligo price 100 ml880 रुपए

सिन्जेंटा एम्पलिगो कीटनाशक का उपयोग कैसें करें ?

उपयोग करने के लिय किसान इस दवा को पानी के साथ मिलाकर मिश्रण तैयार कर लेना है | 80 से 100 ml प्रति एकड़ की दर से आवश्यकता अनुसार पानी के साथ घोल तैयार करके स्प्रे/छिड़काव कर देना है |

खेत के क्षेत्र के अनुसार एम्पलिगो की माप कर एक टैंक या किसी बर्तन में दवा को डाले और फिर आपको शेष पानी मिलते हुए स्प्रे मिश्रण को अच्छे से हिलाते हुए दवा को तैयार करके छिड़काव करना है |

Ampligo syngenta uses in hindi –

सिन्जेंटा एम्पलिगो कीटनाशक दवाई का उपयोग आप सभी फसल में कर सकते है, जैसे की – सोयाबीन, मूंग, अरहर, चना, कपास, धान, मटर, पत्ता गोभी, मिर्ची, टमाटर, बैंगन आदि सब्जियों और फसल में इसका उपयोग किया जा सकता है | इन फसलों में इल्ली, सफेद मक्खी, तुटा एब्सोल्यूटा, डायमंड बैक मॉथ, फॉल आर्मी वर्म, सूँडी रोंग ज़्यादातर देखने को मिलता है |

यदि आप रोगी फसल में इसका उपयोग करते है, तो रिजल्ट/असर तुरंत ही दिखने को मिलता है | एक-दो दिन में पूरी फसल से किट, इल्लियां, सुंडिया रोग को पूरी तरह से नष्ट कर देती है |

यह भी पढ़ें –

एक एकड़ में सिन्जेंटा एम्पलिगो कीटनाशक कितना डाले ?

इस दवाई का उपयोग, आप कुछ इस तरीके से कर सकते है, 80 ML दवाई को 200 लीटर पानी के साथ इसका उपयोग प्रति एकड़ की दर से स्प्रे/छिड़काव विधि से कर सकते है |

सिन्जेंटा एम्पलिगो कीटनाशक दवाई का उपयोग हमेशा मिश्रण तैयार करके फसलों में डालना चाहिए |

सिन्जेंटा एम्पलिगो कीटनाशक के नुकसान ?

  • यदि आप इस दवाई का उपयोग अधिक मात्रा में करते है, तो इससे आपकी फसल को नुकसान भी हो सकता है |
  • घोल तैयारी के समय हाथों में दस्ताना और शवसन समस्या से बचने के लिए, चेहरे पर मास्क/कपड़ा होना चाहिए |
  • रसायनिक दवा होने के कारण भविष्य के लिए मानव, पशु, पक्षियों, प्रकृति के लिए भी नुकसानदायी होती है |

सिंजेंटा एम्प्लिगो कीटनाशक के लाभ और विशेषताऐ ?

  • यह दवाई अन्य कीटनाशक दवाइयों की तुलना में सस्ती, और बाजार में आसानी से मिल जाती है |
  • सिन्जेंटा एम्पलिगो कीटनाशक की स्प्रे करने के तुरंत ही बाद ही यह दवाई अपना कार्य/असर करना शुरू कर देता है |
  • फसलों में अधिक खराबे वाले तुटा एब्सोल्यूटा, डायमंड बैक मॉथ, फॉल आर्मी वर्म कीटों को तुरंत नष्ट करने में कामगार साबित है |
  • रोगी फसल में इसका एक बार छिड़काव करने के बाद लंबे समय तक असर रहता है |

एम्प्लिगो कीटनाशक का उपयोग क्या है?

एम्प्लिगो कीटनाशक का उपयोग आप सभी दलहन, तिलहन, अनाज और सब्जियों की फसलों में इल्ली, सफेद मक्खी, तुटा एब्सोल्यूटा, डायमंड बैक मॉथ, फॉल आर्मी वर्म, सूँडी रोंग जैसे कीटों से बचाने के लिए किया जाता है |

सिन्जेंटा एम्पलिगो कीटनाशक कहाँ मिलेगा?

सिन्जेंटा एम्पलिगो कीटनाशक आपको बाजार या कृषि दवाई स्टोर पर आसानी से मिल जाएगी, यदि आपको बाजार में एम्पलिगो कीटनाशक नही मिले तो आप इस दवाई को ऑनलाइन के मध्यम से भी ऑर्डर कर सकते है |

यह भी जरूर पढ़ें…

दुसरो को भेजे - link share

Leave a Comment

error: Content is protected !!