Last Updated on January 7, 2024 by krishisahara
उत्तराखंड किसान योजना – पुराने समय में जब मानव का विकास हुआ था, उसी समय मनुष्यों ने कृषि करना सिख लिया था | आज हमारा देश, सरकार के प्रयासों से कृषि की उन्नत तकनीक के कृषि साधन प्रयोग करने वाले देशों में आता है, इसलिए वर्तमान में भी 75% भारतीय लोग कृषि व्यवसाय से जुड़े हुए है |
हमारी केंद्र और राज्य सरकार कृषि के क्षेत्रों को विकसित करने के लिए कई नई-नई योजनाएं लाती है, जिससे की किसान को लाभ हो तथा किसानों की आय में वृद्धि हो | आज हम बात करेंगे, उत्तराखंड में टॉप 10 किसान योजनाए जो दे रही है, यहाँ की कृषि व्यवस्था को गति –
इस लेख के माध्यम से आज हम उत्तराखंड में टॉप 10 किसान योजनाए पर चर्चा करेंगे, जो की काफी समय से सफल योजना बनी हुई है |
उत्तराखंड में टॉप 10 किसान योजनाएं –
किसान भाइयों को नीचे दी गई सभी कृषि योजनाओ का लाभ और जानकारी लेना चाहिए, जो आपके कृषि व्यवसाय को कई गुणा बढ़ा सकती है |
उत्तराखंड किसान कृषि यंत्र योजना –
इस योजना के तहत किसानों को कृषि यंत्र खरीदने पर उनकी श्रेणी के अनुसार सब्सिडी देने का प्रावधान है | जैसे की जनरल/ओबीसी/एससी/एसटी के अनुसार किसानों को 40% से 70% तक की सब्सिडी प्रदान की जाएगी |
इस योजना के माध्यम से आप टैक्टर, थ्रेसर, प्लाऊ, हेरा जैसे कई प्रकार के कृषि यंत्र खरीदने पर सब्सिडी प्राप्त कर सकते है| इस योजना का लाभ लेने के लिए आपको इस योजना की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर आवेदन करना होगा |
उत्तराखंड किसान पेंशन योजना –
उत्तराखंड किसान पेंशन योजना के तहत गरीब किसानों को उतराखंड सरकार द्वारा 1000 रुपए प्रति माह पेंशन मिलेगा |
इस योजना का लाभ लेने के लिए आवेदक की उम्र 60 वर्ष से अधिक होना चाहिए | लाभार्थी के पास 4 एकड़ से ज्यादा जमीन/भूमि नही होना चाहिए, तभी वह उत्तराखंड किसान पेंशन योजना का लाभ ले पाएगा |
उत्तराखंड दीनदयाल उपाध्याय सहकारिता किसान कल्याण योजना –
इस योजना को शुरू करने का सरकार का मुख्य उद्देश्य, ग्रामीण अर्थव्यवस्था में सुधार करना और किसानों की आय को दुगनी करना है|
इस योजना के माध्यम से छोटे ग्रामाण किसानों को बिना ब्याज के 3 लाख रुपए तक का लोन मिल सकता है | किसान संघटनों को 5 लाख रुपए तक का लोन ले सकती वो भी 0% ब्याज दर पर | इस स्कीम के लिए किसान के पास स्वयं के नाम खेत की जमीन होना चाहिए |
उत्तराखंड खसरा खतौनी जमाबंदी भू अभिलेख –
इसके माध्यम से आप घर बैठे की आपकी जमीन/भूमि का खसरा, खतौनी नंबर निकाल सकते है | खेती बाड़ी से जुड़ी सभी राजस्व रिकॉर्ड आप पारदर्शी योजना से अपने खेत की जानकारी घर बेठे ले सकते है | इसके माध्यम से आप अपनी ग्रामीण या शहरी भूमि/जमीन का नक्शा अपने मोबाइल/कंप्यूटर स्क्रीन पर आसानी से देख सकते है|
उत्तराखंड कृषि ऋण योजना –
इस योजना के तहत ग्रामीण किसानों को आजीवन में सुधार हेतु 2% ब्याज पर 1 लाख रुपए तक का लोन दिया जाएगा| किसान को तीन साल के अंदर यह ऋण चुकाना होगा, यदि कोई किसान ऋण राशि का भुगतान नही कर पाया, तो उस किसान पर एक वर्ष के बाद मिश्रित ब्याज दर से लिया जाएगा | इस योजना का लाभ लेने के लिए आवेदक सर्वप्रथम इस की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करना होगा|
उत्तराखंड किसान क्रेडिट कार्ड योजना –
उतराखंड की KCC स्कीम के तहत कृषि को आसान बनाने के लिए कृषि संबंधित यंत्र, कीटनाशक दवाई और बीज आदि के ऊपर किसानों को राज्य सरकार की और से सब्सिडी दी जाएगी| इस योजना का लाभ केवल उत्तराखंड राज्य के छोटे किसानों को मिलेगा| आवेदन हेतु आपको इस योजना की ऑफशियल वेबसाइट पर जाना होगा|
मत्स्य उत्तराखंड किसान योजना –
उत्तराखंड मत्स्य विभाग प्रदेश के मत्स्य पालन सवर्धन ओर विकास की और कई योजनाओ को संचालित करता है | इसका मुख्य उद्देश्य मत्स्य से जुड़े किसानों को सेवाओं और बुनियाद जरूरत प्रदान करना है | वर्तमान में मत्स्य संपदा के तहत प्रदेश के कई किसानों को इसका लाभ दिया जा रहा है |
उत्तराखंड बकरी पालन योजना –
इस योजना का लाभ केवल उत्तराखंड राज्य के किसान और आम नागरिक इसका लाभ ले सकते है| इस योजना के माध्यम से किसान भेड़-बकरी का पालन करने के लिए 4 लाख रुपए का लोन सरकार की ओर से दिया जाता है |
हाईड्रम सिंचाई योजना –
इस योजना के माध्यम से किसान को सिंचाई के लिए पानी की सुविधा मिलेगी| तथा प्राकृतिक स्रोत से पानी को लिफ्ट कर पहाड़ों में खेत तक पहुंचाया जाता है| इस योजना का यदि आप लाभ लेना चाहते है, तो इसके लिए आपको इस योजना की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करना जाएगा|
उत्तराखंड पशु पालन योजना –
इस योजना के तहत एक सामान्य किसान अपने पशुपालन को बढ़ाकर, बडे व्यवसाय से सीधा जुड़ सकते है| यदि आप भेड़, सुअर, मुर्गी या फिर बकरी पालते है, तो आपको सरकार की और से इस पर 50% सब्सिडी का लाभ मिलेगा | यदि आप इस योजना का लाभार्थी बनना चाहते है, तो आपको इस योजना में ऑनलाइन या नजदीकी कृषि कार्यालय में आवेदन करना होगा |
उत्तराखंड में किसान पेंशन कितनी है?
यहाँ के प्रत्येक लाभार्थी किसानों को उत्तराखंड किसान पेंशन योजना के तहत 1000 रुपए प्रति माह किसान पेंशन के रूप में मिलती है |
उत्तराखंड किसान कर्ज माफी समाचार/खबर?
सरकार किसानों को कर्ज रहित करने के लिए कई योजनाओं को लॉन्च करती है, जिससे की इसका लाभ सीधा किसानों को हो | सरकार किसान को आपदा और नुकसान खराबे के समय कर्ज माफी का ऐलान करती है, लेकिन वर्तमान में उत्तराखंड किसान कर्ज माफी को लेकर कोई विचार नहीं है |
यह भी जरूर पढ़ें…