Last Updated on February 4, 2024 by krishisahara
कृषि बिजली कनेक्शन Bihar :- यदि आप बिहार राज्य के नागरिक या किसान है, और आपको नहीं पता है की नया कृषि बिजली कनेक्शन कैसें लेना है | बने रहे हमारे साथ आज इस लेख में, अब किसान भाईयों खेतों में विद्धुत के कनेक्शन के लिए बिजली विभाग के बार-बार चक्कर नही काटने पड़ेंगे, क्योंकि अब आप घर बैठे ही अपने मोबाइल या कंप्यूटर के माध्यम से नए बिजली कनेक्शन के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है |
कृषि बिजली कनेक्शन Bihar क्या है ?
फसलों में समय पर सिंचाई और खेतों में विधुत असुविधा को लेकर सभी समस्याओं को ध्यान में रखकर बिहार राज्य सरकार ने कृषि बिजली कनेक्शन पर काफी काम किया है | कृषि बिजली कनेक्शनों का मुख्य उद्देश्य, बिहार राज्य की कृषि और किसानों को बिजली की सुविधा मिल सके |
कृषि बिजली कनेक्शन बिहार कैसें लेवे ?
किसान भाई जिनके खेतों पर विद्धुत का कनेक्शन नहीं है, वो किसान भाई नजदीकी बिजली विभाग से या ऑनलाइन माध्यम से कृषि बिजली कनेक्शन हेतु आवेदन कर सकते है | बिहार बिजली विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट पर दी गई जानकारी को एक बार अच्छे से पढ़ ले और फिर इसके बाद आपको अपने क्षेत्र के अनुसार अपना बिजली विभाग का चयन करना है| इसके बाद अब आप बिजली कनेक्शन बिहार के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है|
ट्यूबवेल के लिए बिहार में कृषि बिजली कनेक्शन कैसे लेवे –
खेतो में ट्यूबवेल चलाने के लिए बिजली की आवश्यकता पड़ती है, इसको पूरा करने के लिए सरकार ने बीएसपीएचसीएल (BSPHCL) नमाक की संस्था का गठन किया है | इस संस्था के माध्यम से आपको कम से कम पैसे में कृषि बिजली की सुविधा ले सकते है या फिर आप इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर भी आवेदन कर सकते है | ऑफलाइन आवेदन करने के लिए नजदीकी बिजली विभाग में आवेदन करके जरूरी दस्तावेज के साथ फार्म भरकर, ट्यूबवेल के लिए बिजली कनेक्शन मिल जाएगा |
बिहार कृषि बिजली कनेक्शन ऑनलाइन और ऑफलाइन आवेदन कैसें करें ?
फसलों की सिंचाई हेतु किसान भाई अपने खेतों में बिजली सुविधा का फायदा लेने के लिए, दो प्रकार से बिजली विभाग में आवेदन कर सकता है, जिसमे –
1. ऑनलाइन आवेदन कैसें करें –
- यदि आप के नागरिक और किसान हो तो आपको कृषि बिजली कनेक्शन का लाभ ले सकते है, ऑनलाइन आवेदन में आपको सर्वप्रथम इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा|
- इसका होम पेज खुलने के बाद आपको ऑनलाइन न्यू कनेक्शन ऑफ इलेक्ट्रिसिटी के विकल्प पर क्लिक करना होगा |
- इसके बाद आपके सामने एक आवेदन फॉर्म खुलेगा |
- इस फॉर्म में पूछी गई जानकारी दर्ज करना है |
- फिर आपको कैप्चर कोड डाल देना है, जो की आपकी स्क्रीन पर ही होगा |
- अंत में आपको सबमिट बटन पर क्लिक कर देना है |
2. ऑफलाइन आवेदन कैसें करें –
- यदि आप इसमें ऑफलाइन आवेदन करना चाहते है, तो सबसे पहले विभाग से आवेदन फार्म और पात्रता की जाँच करनी होगी, फार्म के लिए आप ऑफिसियल वेबसाइट से भी प्रिन्ट करावा सकते है |
- इसके बाद आपको यह फॉर्म अच्छे से भर लेना और मांगे गए दस्तावेज भी इस फॉर्म के साथ अटैच कर दे |
- फिर आपको अपने नजदीकी बिजली विभाग में जाकर इस फॉर्म को जमा कर देना है |
- लक्ष्य सूची और सिनीयरटी के हिसाब से आपका कनेक्शन किया जाएगा |
यह भी जरुर पढ़ें –
बिहार स्टेट पावर होल्डिंग कंपनी लिमटेड वेबसाइट ?
कृषि बिजली कनेक्शन बिहार से संबंधित यदि आप अधिक जानकारी प्राप्त करना चाहते है, तो आप इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर प्राप्त कर सकते है| ऑफिसियल वेबसाइट https://www.bsphcl.co.in/ के माध्यम से आप ऑनलाइन आवेदन भी कर सकते यदि आपको वेबसाइट से आवेदन करने में कोई परेशानी आ रही है, तो आप SUVIDHA App के माध्यम से भी आवेदन कर सकते है|
Agriculture bijli connection bihar document ?
- आधार कार्ड
- वोटर आईडी
- जमीन के नकल/नक्शा
- राशन कार्ड
- ई-मेल आईडी
- मोबाइल नंबर
बिहार में कृषि कनेक्शन कितने प्रकार के होते हैं ?
किसान भाई अपने खेतों मे सिंचाई क्षमता और रकबे के अनुसार सिंगल फेज, थ्री फेज जिनमें भी अलग-अलग पावर HP क्षमता में ले सकते है |
बिहार में कृषि कनेक्शन हेतु चार्जेस/फीस ?
यदि आप अपने खेत में एक नया कनेक्शन लेना चाहते है, और आपको इसके चार्ज या खर्च की जानकारी नही है, तो फिर आपको अपने नजदीकी विभाग में जाना होगा, विभाग से आपको चार्ज की जानकारी मिले जाएगी| विभाग में किसान भाई कई प्रकार की स्कीम के तहत आवेदन करने पर सब्सिडी, छूट आदि सुविधाओ का लाभ ले सकते है |
बिहार एग्रीकल्चर कनेक्शन पर यूनिट रेट?
बिहार एग्रीकल्चर कनेक्शन का रेट 0.65 रुपए प्रति यूनिट है, कृषि कनेक्शन लेने वाले किसानों को इस दर से बिजली बिल चुकाना होगा |
बिहार में कृषि मीटर कैसे लगाया जाता है?
खेतों पर या ट्यूबवेल पर कनेक्शन लेने के लिए आपको आवेदन करना होगा, इसके बाद ही आप कृषि मीटर लगवा सकते है, कृषि मीटर लगाना बहुत ही आसान, सरल होता है |
यह भी जरूर पढ़ें…