Last Updated on December 12, 2023 by krishisahara
प्रधानमंत्री किसान पेंशन योजना | किसान पेंशन कैसे चेक करें – pmkmy | किसान पेंशन योजना 6000 ऑनलाइन अप्लाई रजिस्ट्रेशन| 2024 में किसान पेंशन कब मिलेगा | 3000 पेंशन कब मिलेगी
सरकार की यह एक और महत्वपूर्ण किसान योजना सफल होती दिखाई दे रही है – किसान ले रहे है, इस योजना में बढ़चढ़ कर हिस्सा | कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय द्वारा “प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना” नाम से साल 2019 में झारखंड से इस योजना का शुभारंभ किया गया था, जिसमें किसान को 36000 रु पेंशन के रूप में सालाना दी जा रही है |
“प्रधानमंत्री किसान मानधन पेंशन योजना” यह भारत सरकार द्वारा किसानों को दिया गया एक बड़ा तोहफा, यह योजना किसानों के बुढ़ापे की लाठी साबित होगी | किसान पेंशन योजना एक बहुत ही महत्वपूर्ण योजना है, इसमें सरकार किसानों को पेंशन के तौर पर महीने के 3000 रुपए और साल के 36,000 रुपए दिए जायेगे | तो आइए जानते है, इसके बारे में सम्पूर्ण जानकारी –
क्र. म. | योजना का नाम | प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना |
1 . | लाभार्थी | 18 से 40 वर्ष उम्र वाले पात्र किसान |
2 . | आवेदन | ऑनलाइन या ऑफलाइन दोनों प्रकार से कर सकते है |
3 . | शुरुआत कब हुई | 2019 |
4 . | वर्तमान आवेदन | शुरू है |
5 . | उधेश्य | किसानों को आर्थिक मजबूती के साथ पेंशन देना |
6 . | प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना official Website | https://maandhan.in/ |
प्रधानमंत्री किसान पेंशन योजना आवेदन कैसे करें ?
- इस योजना का लाभ लेने के लिए आप मोबाइल से भी या नजदीकी CSC केंद्र जाकर, योजना में पंजीयन करा सकते है |
- आवेदन की प्रक्रिया बहुत ही आसान है, कुछ जरूरी दस्तावेजों [ नीचे दिए गए है, के साथ जल्दी से जल्दी पंजीयन करावे और योजना का लाभ लेवे |
- 2022 तक इस योजना में 4665000 यानि 46 लाख 65 हजार लोग जुड़ चुके है |
- pm kisan mandhan yojana new registration – link
किसान मानधन पेंशन योजना का उधेश्य?
इस योजना का उधेश्य है, की देश की सभी कृषि प्रधान आबादी को आर्थिक रूप से ससक्त बनाना और सरकार का वादों को पूरा करने के लक्ष्यों के साथ पात्र किसानों को आजीवन पेंशन मुहैया करना है |
किसान पेंशन योजना में पात्रता ?
इस योजना का फायदा लेने की निम्न सीमाये है –
- किसान की आयु 18 से 40 के बीच होनी चाहिए |
- इस योजना में लघु व सीमान्त किसान ही शामिल है |
- जो किसान केवल कृषि पर ही निर्भर है और जिनके पास कम जमीन या 2 हेक्टेयर तक जमीन है |
किसान पेंशन योजना के लिए क्या क्या डॉक्यूमेंट चाहिए?
योजना में पंजीयन करने के लिए आपको निम्न दस्तावेजों की जरूरत पड़ती है, जो ये –
- आधार कार्ड
- 2 पासपोर्ट साइज रंगीन फोटो
- बैंक पास बुक
- मोबाइल नंबर
- किसान कार्ड या किसान सम्मान निधि योजना के समय दिए गए सभी दस्तावेज |
पेंशन योजना में किसान की योग्यता क्या होनी चाहिए ?
- देश के छोटे और सीमांत किसानों को इस योजना के तहत पात्र माना जायेगा ।
- 2 हेक्टेयर या इससे कम की कृषि योग्य भूमि होगी |
- आवेदक को आयु 18 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए |
- किसान के पास ऊपर दिए गए सभी दस्तावेजों का होना जरूरी है |
किसान मानधन योजना का लाभ कैसे लें?
योजना में 18 से 40 वर्ष तक की आयु तक भर सकता है, इस योजना मे अंशदान किसान की आयु पर निर्भर करती है | किसान को नियमित मासिक अंशदान करना होगा, जो उनकी उम्र पर निर्भर है | अगर 18 साल की उम्र में जुड़ते हैं, तो मासिक अंशदान 55 रुपये या सालाना 660 रुपये होगा | वहीं अगर 40 वर्ष की उम्र में जुड़ते हैं, तो 200 रुपये महीना या 2400 रुपये सालाना योगदान करना होता है | नीचे दी गई सारणी में –
सरकार भी भरेगी आपका पैसा ?
इस योजना में किसान को उसकी उम्र के अनुसार पैसा भरना पड़ता है, जितना पैसा आप भरोगे उतना ही पैसा सरकार भी भरेगी | तो इस तरह से आपका जो फण्ड है, उसका डबल इकट्टा होता जाएगा और हर महीने आपको 3000 रुपए पेंशन के रूप में मिलते रहेगे |
प्रधानमंत्री किसान मानधन पेंशन योजना का किसको नहीं मिलेगा लाभ ?
- किसान दूसरी किसी भी nps [netional pantion schime ] में हिस्सा नहीं लिया होना चाहिए |
- जो किसान भारतीय या राज्य सरकारी कर्मचारी उनको नहीं मिलेगा इस योजना का लाभ |
- राज्य पेंशन बीमा कंपनियों में हिस्सा ले रखा हो उसे नहीं मिलेगा इसका लाभ |
- करदाता यानि जो किसान टेक्स [income tex ] भरता हो वो भी पात्र नही माना जायेगा |
- जिन किसानों के पास 2 हेक्टेयर से ज्यादा भूमि है, जो भी नहीं ले सकते है फायदा |
प्रधानमंत्री किसान मानधन पेंशन योजना की विशेषताए ?
- स्वैच्छिक ओर अंशदायी पेंशन योजना
- मासिक योगदान 55 रुपए से 200 रुपये
- भारत सरकार भी भरेगी प्रति माह बराबर पैसा
- 60 वर्ष की आयु होने पर कम से कम 3000/- रुपये पेंशन
- पेंशन का भुगतान lic के द्वारा
- योजना में नि:शुल्क पंजीयन
- प्रधानमंत्री किसान मानधन पेंशन योजना का कार्ड तुरंत जारी कर दिया जाएगा |
- यदि किसान किसी कारण से इस योजना को छोड़ना चाहता है तो पूरा दिया गया अंशदान ब्याज सहित दे दिया जाएगा |
- किसान की 60 वर्ष की उम्र से पहले अगर मुत्यु हो जाने की दशा में पत्नी या नॉमिनी को 50% यानि 1500 रुपये आजीवन पेंशन मिलती है |
- Pm किसान मानधन योजना में किसान पैसा सीधा pm सम्मान निधि योजना से भी कटवा सकता है |
- इस स्कीम के तहत किसान नि:शुल्क पंजीयन करा सकते है csc केंद्र जाकर |
- सरकार को कम पैसा देकर किसानों को भी एक उम्र के बाद एक निश्चित पेंशन पाने का मौका मिलेगा ।
- सरकारी कर्मचियों की तरह अब किसान साथियों को भी 60 साल की उम्र के बाद पेंशन मिलेगी ।
आपके लिए इस पेंशन योजना का भविष्य क्या है ?
इस योजना में लाभ लेने वाला किसान जब 60 साल की आयु का हो जाएगा, तब उसे बुड़ापे का सहारे के तौर यानि पेंशन के रूप में 3000 रुपये हर महीने आजीवन मिलते रहेगे |
- मोदी सरकार ने किसान को अब तक का सबसे बड़ा तोहफा दिया जा रहा है| क्योंकि इस योजना की इतनी आकर्षक सुविधाओं के साथ-साथ यदि अनहोनी किसान की मृत्यु होने के बाद उसकी पत्नी को पेंशन का आधा पैसा मिलता रहेगा |
- अतः किसान की पत्नी या जो भी उसका नॉमिनी हो उसे भी आजीवन पेंशन मिलती रहेगी |
- आपकी इस योजना की जिम्मेदारी भारत सरकार की है और आगे भी रहेगी |
- इस योजना की देखरेख भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) करेगा | इस योजना से भारत सरकार के सरकारी खजाने पर 10,774.5 करोड़ रुपयों का सालाना बोझ पड़ेगा |
क्यों जरूरी है प्रधानमंत्री किसान मानधन पेंशन योजना ?
साधारणतया किसानों के पास वृद्धावस्था के समय बहुत ही अल्प बचत होती है, यानि कोई बचत नहीं होती है, फिर जीवनयापन करने का कोई और स्त्रोत नहीं होता है | इस स्थिति में यह योजना काम आती है |
अतः बुड़ापे में उन्हे आर्थिक सहायता देना है, ताकि किसान भाई एक स्वस्थ और खुशहाल जीवन बीता सके |
प्रधानमंत्री किसान योजना को बीच में केसे छोड़े ?
किसान या किसान का परिवार इस योजना में शामिल होने के कुछ महीने /साल बाद अंशराशि भरने में असमर्थ है, और वह इस प्रधानमंत्री किसान योजना को बंद करवाना चाहता है | तो आपको ये काम करना होगा –
- किसान नजदीकी lic ऑफिस जाना होगा, साथ में आपकी फोटो, प्रधानमंत्री किसान मानधन पेंशन कार्ड, आधार कार्ड होने चाहिए |
- Lic ऑफिस से एक फॉर्म ले भरकर जमा कराए, आपको आपके पैसे वापस खाते में भेज दिए जायेगे | इस प्रकार आप योजना को बीच में बंद कर सकते है |
किसान पेंशन की किस्त कब आएगी?
किसान को इस योजना का लाभ लेने के लिए अपनी पात्रता और 60 वर्ष की उम्र पार करने पर मिलेगा |
प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना pdf 2024?
प्रधानमंत्री किसान मानधन पेंशन योजना PDF देखे :- PDF link (pdf के नीचे हिन्दी भी है पूरा देखे )
पेंशन योजना से जुड़ी जानकारी, शिकायत, समाधान टोलफ्री नंबर?
इस योजना से जुड़ी किसी भी प्रकार की शिकायत के समाधान ऑनलाइन या कॉल के माध्यम पा सकते है –
टोलफ्री नंबर -18001801551
Online side https://pmkmy.gov.in/
Helpline: 1800-3000-3468
E-Mail: support@csc.gov.in
यह भी जरूर पढ़ें…