[ बिहार शुष्क बागवानी योजना 2023 ] खेतों की मेड़ पर बागवानी पौधे लगाने पर मिलेगी 30 हजार रुपए की सहायता सब्सिडी | Fruit Plant Horticulture

Last Updated on May 8, 2023 by krishisahara

बिहार सरकार के बागवानी विभाग की और से एक और शानदार योजना लाई गई है, जो फलों की पैदावार को बढ़ावा देगी – बिहार शुष्क बागवानी योजना | बिहार के सभी जिलों के किसान अब सामान्य खेती के साथ-साथ फलों के पौधे भी लगा सकेंगे, इस पर सरकार 30,000 रु प्रति हेक्टेयर के अनुसार सहायता करेगी | योजना से इस प्रकार लाभान्वित किया जायेगा, जिससे हर एक किसान लाभ ले सकेगा | किसान अपने खेतों के बीच दिवार या किनारों की मेड पर योजना में चयनित फलदार पेड लगा सकते है | किसानों से आवेदन बागवानी विभाग की ओफिसियल वेबसाईट पर मांगे गये है –

बिहार-शुष्क-बागवानी-योजना

बिहार शुष्क बागवानी योजना क्या है ?

बिहार शुष्क बागवानी योजना बिहार सरकार द्वारा शुरू की गई एक पहल है, जो प्रदेश में फलदार पेड़ो की बागवानी को बढ़ावा देने के लिए बनाई गई है| यह एक किसान अनुदान योजना है, जिसके तहत आवेदन एव पात्र किसानों 50 % यानी अधिकतम 30 हजार रु/ हेक्टेयर पर अनुदान दिया जाता है|

इस योजना के अंतर्गत, सिंचाई सुविधाओं को सुधारा, फलदार बागवानी विकसित, कृषि आय के अनेक विकल्प, नये रोजगार आदि बनेगे |

शुष्क बागवानी योजना 2023 –

1.योजना का नामबिहार शुष्क बागवानी योजना
2.उधेश्यसामान्य खेती के आलावा फल पौधो को बढ़ावा देना
3.सम्बधित विभागबागवानी बोर्ड, बिहार
4.आवदेन कैसें करेंऑनलाइन
5.ओफिसियल वेबसाईटhttp://horticulture.bihar.gov.in/
बिहार कृषि यंत्र सब्सिडीबिहार डीजल अनुदान

योजना की पात्रता एव दस्तावेज ?

  1. किसान पात्रता : –
  • केवल बिहार के नागरिक किसान लाभान्वित होंगे |
  • जिन किसानों के पास अधिकतम 4 हेक्टेयर एव कम से कम 0.1 हेक्टेयर भूमि होगी, वो ही पात्र होंगे |
  • किसान के पास सूक्ष्म सिंचाई एव ड्रिप सिंचाई पद्धति से होनी अनिवार्य है |
  1. आवेदन करने के लिए दस्तावेज : –
  • आधार कार्ड, किसान पंजीयन संख्या, मोबाईल नम्बर |
  • किसान की बैंक खाता संख्या व इसकी प्रति|
  • किसान की भूमि की जमाबंदी विवरण|
  • सालाना बोई जाने वाली किसान की फसल की जानकारी जैसे फसल का नाम, उपज आदि|
  • बिजली और सिंचाई व्यवस्था का प्रमाण |

योजना में कौन कौन से पौधे लगाये जांएगे ?

फलदार पौधे का नामपेड़ से पेड़ के बीच की दुरी/ मीटर मेंकुल पेड़ / हेक्टेयर में
मीठा निम्बू5*5400
निम्बू5*5400
बैल8*8156
बैर6*6278
अनार5*5400
जामुन8*8156
आवला6*6278
कटहल10*10100

यह भी पढ़े – पॉली हाउस योजना बिहार

शुष्क बागवानी योजना में आवेदन कैसें करें ?

आवेदन के लिए किसान भाई को सबसे पहले मोबाईल या कम्प्यूटर से बिहार सरकार के हॉर्टिकल्चर या बागवानी विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा |

  • योजना में आवेदन हेतु horticulture.bihar.gov.in/HORTMIS/PMKSY_DryLandHorti/ShuskBagwaniOnlineApp2022.aspx क्लिक करें या अपने मोबाइल में टाइप करें |
  • लिंक खुलते ही योजना के दिशा-निर्देश एव नियम आ जायेंगे, योजना की नियम एवं शर्तों को पूरा ध्यान से पढ़ें|
  • निचे की और फिर “मैं ऊपर दिए गए जानकारी से सहमत हूं” वाले विकल्प पर क्लिक कर उसे टिक कर लें|
  • उसके बाद एग्री एंड कंटिन्यू ओपसन/विल्कप पर क्लिक करें|
  • प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना (पीएमकेएसवाई) का आवेदन संख्या भरना चाहिए, यदि यह संख्या नही है तो पहले इस योजना में आवेदन करके पंजीयन संख्या प्राप्त करें |
  • आवेदन संख्या भरने के बाद मांगी गई जानकारी, अच्छे भर कर आवेदन की प्रक्रिया को पूरा कर लें|
  • आवेदन प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद, पात्र किसानों को बागवानी के लिए, सेंटर ऑफ एक्सीलेंस फॉर फ्रूट, देसरी, वैशाली द्वारा पौधा उपलब्ध कराए जायेंगे |

केंद्रीय शुष्क बागवानी की स्थापना कब हुई?

केंद्रीय शुष्क बागवानी संस्थान की स्थापना 27 सितम्बर 2000 में हुई थी | यह संस्थान भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद के अंतर्गत कार्यरत है और शुष्क क्षेत्रों में फसलों के उत्पादन और उनकी तकनीकी विकास के लिए अनुसंधान करता है| इसका मुख्यालय बीकानेर, राजस्थान में स्थित है|

कितना मिलेगा अनुदान/ सब्सिडी ?

योजना में लाभार्थी किसान को तीन किस्तों में अधिकतम कुल 30 हजार रूपये मिलेंगे | बैर, आवला, कटहल, जामुन, बैल, अनार, निम्बू, मीठा निम्बू जैसे फल फसलों के लिए 30000 रुपये/हेक्टेयर की की स्ब्स्दी अनुदान दी जाएगी | शुष्क बागवानी योजना का अनुदान तीन वर्षों में (18000:6000:6000) के रूप में दिया जायेगा |

यह भी जरुर पढ़ें –

मुर्रा भैंस कितना दूध देती है, मुर्रा भैंस की कीमत

बिहार फसल सहायता योजना ऑनलाइन आवेदन शुरू

बिहार ट्यूबवेल सब्सिडी योजना 2023

दुसरो को भेजे - link share

Leave a Comment

error: Content is protected !!