Last Updated on March 3, 2024 by krishisahara
कल्टीवेटर यानी इसे सामान्य भाषा में हल भी कहा जाता है| कल्टीवेटर एक प्रकार का कृषि क्षेत्र का सबसे ज्यादा प्रयोग में आने वाला कृषि उपकरण है| Cultivator को ट्रैक्टर के साथ जोड़कर चलाया जाता है, पुराने समय में हाल को बेल/उट पशुओ के पीछे जोड़कर चलाया जाता था| यह कृषि उपकरण खेत की मिट्टी को भुरभुरा यानि कठोरता को हटाने का काम करता है देश में खेती-बाड़ी में विभिन प्रकार के Cultivator/हल का प्रयोग किया जाता है |
आइए जानते है कल्टीवेटर के बारे में सभी प्रकार से जानकारी –
ट्रैक्टर कल्टीवेटर की कीमत (cultivator price) ?
Cultivator की कीमत, हर प्रकार के हल/Cultivator की कीमत अलग-अलग है, वैसे औसतन Cultivator की कीमत 25,000 से 40,000/- रुपये के आस-पास आ जाता है| महिंद्रा कल्टीवेटर, महिंद्रा कल्टीवेटर, तोता कल्टीवेटर, ट्रैक्टर Cultivator की वर्तमान कीमत जानने के लिए क्लिक करे – Tractor Cultivator Latest Price
कल्टीवेटर कितने प्रकार के होते हैं?
Cultivator का निर्धारण मुख्य रूप से टैक्टर की पावर (HP) और खेती की मिट्टी के हिसाब से निर्धारण होता है| वैसे हल/cultivator कई प्रकार के होते है जो आवश्यकता अनुसार मोडिफ़ाई कर सकते है कृषि क्षेत्र में बहुत ज्यादा प्रचलित हल के प्रकार निम्न है –
- स्प्रिंग युक्त हल (Spring cultvator)
- 7 पैर(Foot) हल/cultivator
- 9 पैर (Foot) हल/cultivator
- 11 पैर (Foot) हल/cultivator
- 13 पैर (Foot) हल/cultivator
यह भी पढ़ें –
- नये और पुराने ट्रेक्टर लोन कैसे लें –
- चारा काटने की मशीन कीमत, सब्सिडी
- ट्रैक्टर स्प्रे मशीन – जानिए कैसे मिलेगी सब्सिडी-
कल्टीवेटर के कार्य और इसका उपयोग क्या है?
Cultivator सभी प्रकार की फसल और सामान्य खेती में काम के लिए बनाया गया जाता है Cultivator का उपयोग किसान बुआई से पहले खेतों को तैयार करने के लिए करते है |
- कठोर भूमि को तोड़ने/और फसल अवशेषों को खेत की मिट्टी में मिलाना |
- मिट्टी की दरार पर उथल कर खेत की अच्छी तरह जुताई |
- भारी मिट्टी कठोरता को मिटाना और मिट्टी की केश नलिकाओ को हटाना |
- लागू करने से कठोर मिट्टी को कुशलता से तोड़ दिया जा सकता है |
- जमीन को पूरी तरह से ढीला और उपजाऊ बनाता है |
- खेत में बीज को अच्छे रूप से फल-फूलने के लिए मिट्टी को तैयार करने में मदद करता है |
- किसानो को अन्य यंत्र यानि रोटेवर जैसे की तुलना में सस्ते होते है |
- खेत को अच्छी तरह और कार्य कुशलता से काम करता है |
देश के शीर्ष कल्टीवेटर निर्माता कंपनियों के नाम ?
भारत एक कृषि प्रधान देश है और लगभग 10-12 सालों में कृषि उद्धोग भी काफी फला-फुला है | देश में हर क्षेत्र में कृषि उपकरणों का निर्माण होता है और किसानों को अच्छी सुविधाये मिल रही है | कृषि क्षेत्र के प्रमुख कृषि यंत्र बनाने वाली सबसे बढ़े ब्रांड और निर्माता फर्मे है, जो निम्न –
- महिंद्रा cultivator
- खेदूत cultivator
- लैंडफोर्स cultivator
- फील्डकिंग cultivator
- जॉन डियर cultivator
- सोनालिका cultivator
- सॉइल मास्टर cultivator
- लेमकेनcultivator
- कैप्टन cultivator
इसी प्रकार की किसान जानकारी और किसान योजना के बारे में देखे – कृषि जानकारी
कल्टीवेटर का क्या कार्य है?
कठोर भूमि को तोड़ने और फसल अवशेषों को खेत की मिट्टी में मिलाना |
मिट्टी की दरार पर उथल कर खेत की अच्छी तरह जुताई करके जमीन को पूरी तरह से ढीला और उपजाऊ बनाता है |
9 कल्टीवेटर का प्राइस कितना है?
कृषि बाजार में इस प्रकार के सामान्य 9 पेर कल्टीवेटर की कीमत 15 हजार से लेकर 30 हजार रूपये के बीच में आसानी से मिल जाता है |
कल्टीवेटर कितने प्रकार के होते हैं?
Cultivator का निर्धारण मुख्य रूप से टैक्टर की पावर (HP) और खेती की मिट्टी के हिसाब से निर्धारण होता है| वैसे हल/cultivator कई प्रकार के होते है, जो आवश्यकता अनुसार मोडिफ़ाई कर सकते है | – Olx कल्टीवेटर
यह भी जरूर पढ़ें…
- मिनी पावर टिलर कृषि यंत्र ?
- हार्वेस्टर की कीमत – टॉप हार्वेस्टर
- सरसों काटने वाली मशीन हार्वेस्टर, रीपर, कटर