[ बाजरे की वैरायटी 2024 ] जानिए बाजरे की सबसे अच्छी वैरायटी कौन सी है | Top hybrid millet seed

Last Updated on February 19, 2024 by krishisahara

बाजरे की सबसे अच्छी वैरायटी कौन सी है | पायोनियर बाजरा बीज price | Best bajra seeds variety in hindi | पुसा 23 हाइब्रिड बाजरा बीज | नंदी बाजरा 70 और नंदी-75 | बायर का बाजरा हाइब्रिड बीज | कावेरी सुपर बॉस बाजरा बीज | बाजरे की वैरायटी कौन कौन सी है? श्रीराम 8694 बाजरा बीज

बाजरे-की-वैरायटी

नमस्कार किसान भाइयों खरीफ का मौसम शुरू होने वाला है, बहुत से किसान भाई अपने क्षेत्रों के अनुसार फसलों के सही और उन्नत बीजों का चयन करने की सोच रहे हैं | आज हम बात करेंगे बाजरे की Top bajra seeds variety जो पिछले सालों में काफी अच्छा उत्पादन देती आ रही है | वर्तमान में प्रमुख बाजरे की नई किस्मों के बारे में सम्पूर्ण जानकारी –

HHB-67 बाजरा बीज –

  • बाजरे की यह वैराइटी सामान्यतः 70 से 75 दिनों के अंतराल में पककर तैयार हो जाती हैं |
  • फसल रोग प्रतिरोधक क्षमता की अवधि अच्छी मानी जाती है |
  • रोग-कीट फसल में देखने को कम मिलते हैं |
  • किसान भाई यह बाजरा खाने के उद्देश्य से HHB-67 बाजरा की बुआई कर सकते हैं |
  • HHB-67 बाजरा बीज से पशुओ के चारा भी काफी मीठा माना जाता है |
  • बरसात का पानी से फसल के लिए के लिए काफी होता है, उपयुक्त भूमि-मिट्टी बरानी/नहरी |

बाजरा हाइब्रिड सीड्स कंपनी- HHB-67 बाजरा

MH-23 यानि पुसा 23 हाइब्रिड बाजरे की वैरायटी –

  • इस किस्म का बाजरा 85 से 90 दिन की अवधि में पककर तैयार हो जाता है |
  • पूसा-23 बाजरे में कि वे जोगिया रोग कम देखने को मिलता है |
  • मुख्य रूप से जोगिया रोग से प्रभावित वाले क्षेत्रों में इस किस्म का उपयोग करना उचित माना जाता है, क्योंकि जोगिया रोग MH-23 यानि पुसा 23 बाजरा बीज में नहीं लगता है |
  • यह मुख्य रूप से खाने और पशु चारे के दोनों रूप में खेती कर सकते है |
  • कम पानी की आवश्यकता होती है, यानि बरसात पर आधारित वैराइटी है |

पुसा 23 बाजरा हाइब्रिड सीड्स कंपनीMH-23 यानि पुसा 23 बाजरा बीज

RHB-121 और RHB-127 बाजरा बीज –

  • RHB-127 एव RHB-121 वैराइटी को ज्यादातर राजस्थान, मध्यप्रदेश, गुजरात इन राज्य में बोया जाता है |
  • इस किस्म में भी उत्पादन और उपज के लिए अच्छी मानी जाती है |
  • यह फसल मुख्य रूप से मीठे बाजरे और पशु के मीठा चारा के लिए प्रचलित, उगाई जाती है |

RHB बाजरा हाइब्रिड सीड्स कंपनी- RHB-127 बाजरा बीज

नंदी बाजरा-72 और नंदी-75 Bajra Nandi-75 –

  • काफी लंबे समय से जाना-माना ब्रांडेड नंदी बाजरा है, जिसमें नंदी-72 एवं नंदी-75 वैराइटी काफी प्रचलित है |
  • इस किस्म के बाजरे को खाद्यान्न के रूप से और चारे के रूप में भी इसका काफी प्रयोग किया जाता है |
  • उपज उत्पादन के हिसाब से नंदी बाजरे का उत्पादन अच्छा है |
  • फसल में रोग कीट की बात करें, तो इनके बीजों में कम देखने को मिलते है |
  • Nandi Bajra की इन किस्मों को हल्के पानी की आवश्यकता होती है, जो बरसात का पानी काफी होता है |

बाजरा हाइब्रिड सीड्स कंपनी- Nandi 75 Bajra price

बलवान बाजरा बीज –

  • Nuziveedu Seeds Bajra Hybrid BALWAN – यह कंपनी भी कृषि क्षेत्र में अपना अलग ही स्थान रखती है यानि अच्छी बीजों में गिनी जाती है |
  • बलवान बाजरा की फसल काफी ऊंचाई में होती है, तथा कड़बी चारा भी अधिक मात्रा में होता है |
  • बलवान बाजरा बीज का उत्पादन भी अच्छा होता है और खाने की दृष्टि से देखें तो यह मीठा बाजरा माना जाता है|
  • बरसात के पानी से भी अच्छा खासा उत्पादन देती है, यानी कि इस किस्म को हल्का पानी चाहिए |

Balwan बाजरा हाइब्रिड सीड्स कंपनीBalwan bajra seed

पायोनियर बाजरा बीज –

किसानों की माने तो इस किस्म के बीज स्वाद में थोड़े कड़वे तो होते हैं| लेकिन पैदावार की दृष्टि से देखे तो अन्य वैराइटियों के मुकाबले 2 गुना तक उपज दे जाती है| पायोनियर में अलग-अलग बाजरे की वैरायटी है, जिनको लगाकर बाजरे का अच्छा उत्पादन ले सकते हैं |

बता दे इस किस्म के बीजों को सिंचाई पानी की ज्यादा जरूरत होती है, थोड़े बहुत या कम सिंचाई वाले क्षेत्रों में उत्पादन की दृष्टि से नुकसान दे सकती है |

बाजरे-की-वैरायटी
  • पायोनियर का बाजरा बीज के पौधे लंबे और संगठित होते है |
  • लंबे पौधे के होने से उच्च अनाज और चारे की उपज अच्छी होती है |
  • इस किस्म के बीजों की जलभराव के प्रति सहनशीलता उच्च होती है, तथा पौधों की लंबाई भी अधिक होती है |
  • कंपनी का मानना है, कि वर्तमान समय में अधिक उत्पादन के लिए उपयुक्त होती यह किस्म है |

पायोनियर बाजरा के टॉप बीज :-

  1. pioneer bajra seeds 86m84 
  2. pioneer bajra seeds 86m88
  3. pioneer bajra seeds 86m90 
  4. pioneer bajra seeds price
  5. पायोनियर बाजरा बीज price

बायर का बाजरा हाइब्रिड बीज –

बायर के हाइब्रिड बाजरा में बहुत अच्छी क्वालिटी का बीज आते है | इसमें उपज भी बहुत अच्छी देखने को मिलती है –

बाजरे-की-वैरायटी

सिंचाई की इसमें जरूरत होती है, तो किसान को इस बात का ध्यान रखना है, कि यह सिंचाई से ही उपज और उत्पादन निर्भर होगी |

बायर बाजरा सीड्स कंपनीबायर की 9444

रासी 1827 बाजरा बीज –

रासी हाइब्रिड बाजरा बहुत अच्छी क्वालिटी के बीजों में गिने-चुने जाते है, इसकी फसल 84-87 दिन में पककर तैयार हो जाती है| विशेषताए – अच्छी पौधे की ऊंचाई, ठहरने की सहनशीलता, कटाई तक हरा-भरा रहें |

बाजरे-की-वैरायटी

रासि कंपनी के इन बीजों को ज्यादा सिंचाई पानी की जरूरत होती है, जिससे उत्पादन भी अच्छा देखने को मिलता है | जैसे- Rasi 1827 Bajra seed

रासी हाइब्रिड बाजरा सीड्स कंपनी- Rasi 1827 Bajra seed

यह भी जरुर पढ़ें –

श्रीराम 8694 बाजरा बीज –

कृषि के हर क्षेत्र में इस ब्रांड के बीजों का काफी अलग रूप है, काफी विकसित और अच्छे बीजों में गिनी जाने वाली कंपनी है |

बाजरे-की-वैरायटी

श्रीराम बाजरा बीज खाने वाले मीठे बाजरे के अलावा यह वैराइटी पशु चारे में भी अच्छी होती है| श्रीराम 8860 हाइब्रिड बाजरा, श्रीराम- 8850, श्रीराम 8694 ये प्रमुख किस्में है |

श्रीराम हाइब्रिड बाजरा सीड्स कंपनी – श्रीराम हाइब्रिड बाजरा

कावेरी सुपर बॉस बाजरा बीज –

यदि किसान अच्छे सिंचाई पानी की पूर्ति करते हैं या सुविधा है, तो इस बाजरा बीज की बुआई कर सकते है | सुपर बॉस बाजरा बीज के मानकों के अनुसार पूर्ति करने पर किसानों को उत्पादन को लेकर काफी अच्छा फायदा होता है |

बाजरे-की-वैरायटी
बाजरे की वैरायटी

बुवाई सीड ड्रिलिंग से बुआई करना, पंक्ती से पंक्ती की दूरी 45 सेम, पौधे से पौधे की दूरी 15 सेमी के आस-पास रखे, अनाज और चारे का उत्पादन अच्छा मिल जाता है |

अधिक जानकारी के लिए – Kaveri super Boss Bajra seed

बाजरे की वैरायटी

नोट:- तो किसान भाइयों आप को देश में बाजरा की संकर प्रजातिया जो अधिक उपज देने वाली टॉप रोग प्रतिरोधक किस्मों के बारे में जाना | इस जानकारी को अपने सभी दोस्तों के पास सोशल मीडिया, कृषि व्हाट्सएप ग्रुप, फेसबुक, किसान भाइयों आदि में शेयर करें |

बाजरे की अच्छी वैरायटी कौन सी है?

हर राज्य, क्षेत्र में जलवायु-मिट्टी आदि कारकों के हिसाब से वैराइटिया विकशीत की जाती है| ऊपर दी गई जानकारी में सभी बाजरे की सबसे बढ़िया किस्में है, अपने क्षेत्र की किस्म के बारे में कृषि कार्यालय से संपर्क करें |

एक बीघा में कितना बाजरा बोया जाता है?

किसान भाइयों क्षेत्र के उपजाऊपन के हिसाब से प्रति बीघा बाजरा बीज लगता है | हाइब्रिड बीजों की बात करें, तो 500 ग्राम/बीघा यानि 2 से 2.5 किलोग्राम बीज/हेक्टेयर की जरूरत होती है |

बाजरा की खेती कितने दिन की होती है?

आजकल बहुत सारी बाजरे की उन्नत किस्में है, जो काफी कम समय में पककर तैयार हो जाती है- जैसे 60-65 दिन, सामान्यतः बाजरा की खेती 90 से 100 दिन की होती है |

बाजरे का भाव 2024?

बाजरा का न्यूनतम समर्थन मूल्य सरकार ने 2350 रुपये तय किया है, लेकिन वर्तमान बाजारों में यह 1800-2300 रुपये प्रति क्विंटल के आस-पास बिक रहा है |
आज का बाजरा भाव देखें – बाजरा का रेट today 2024

यह भी जरूर पढ़ें…

दुसरो को भेजे - link share

Leave a Comment

error: Content is protected !!