[ पशु बीमा योजना राजस्थान 2024 ] पशु बीमा से किसानों को क्या लाभ हैं, मुआवजा राशी | Pashudhan Bima Scheme Rajasthan

Last Updated on January 1, 2024 by krishisahara

राजस्थान राज्य सरकार किसानों के लिए समय-समय पर महत्वपूर्ण योजनाएं लाती रहती है, जिसका लाभ हर एक किसान को उठाना चाहिए | पशुपालकों और डेयरी फार्म वाले किसानों के लिए रक्षा कवच के रूप में साबित हो रही है – पशु बीमा योजना राजस्थान | आज हम बात करेंगे पशुपालकों लिए उपयोगी और सबसे जरूरी “पशु बीमा योजना 2024” की सम्पूर्ण जानकारी के बारे में –

 पशु-बीमा-योजना-राजस्थान

इस लेख से आपको पशु बीमा योजना की कई महत्वपूर्ण जानकारी मिलेगी, जैसे की – पशु बीमा से किसानों को क्या लाभ हैं | भैंस का बीमा कितने रुपए में होता है | पशुधन बीमा योजना राजस्थान का शुभारंभ | पशु पालन विभाग राजस्थान क्लेम राशी –

पशु बीमा योजना राजस्थान 2024 ?

राजस्थान राज्य में रहने वाले सभी पशुपालक अब घर बैठे ही आपने पशुओं का बीमा करा सकते है| योजना के मध्यम से पशुपालन विभाग द्वारा भामाशाह पशु बीमा योजना के अंर्तगत पशुओं का बीमा करवाया जा रहा है |

बीमा करने के बाद यदि आपके पशु के साथ कोई दुर्घटनाया/मृत्यु हो जाती है, तो पशुपालक को सरकार द्वारा सहायता राशि दी जाएगी |

क्र. म.योजना का नामपशु बीमा योजना राजस्थान 2024
1.लाभार्थीराजस्थान के सभी पशुपालक किसान
2.किसके द्वारा शुरू की गईराजस्थान पशुपालन विभाग
3.मुख्य उद्देश्यपशुओं का बीमा करवाना
4.योजना का स्टेटसयोजना चालू है
5.आवेदन कैसे करेंऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया

यह भी पढ़ें – मुर्रा भैंस कितना दूध देती है, मुर्रा भैंस की कीमत

भामाशाह पशुधन बीमा योजना राजस्थान क्या है ?

इस योजना को पशु पालन विभाग राजस्थान द्वारा लॉन्च किया गया है | पशु बीमा योजना के अंतर्गत पशुपालक अपने पशुओं का बीमा करवा सकते है| इस योजना से जुड़ने के बाद आपके पशु को किसी भी प्रकार की बीमारियां होती है, तो आपके पशु के इलाज के लिए राज्य सरकार द्वारा आपको इलाज के लिए धन राशि दी जाएगी |

यदि आपके बीमित पशु की मृत्यु हो जाती है, तो पशुपालक को आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी| मृत्यु होने पर आपको बीमा कंपनी के कार्यलय पर पशु की मृत्यु के बारे में सूचित करना होगा|

राजस्थान भामाशाह पशु बीमा योजना की प्रमुख शर्ते ?

  1. योजना के लाभार्थी सिर्फ राजस्थान के शहरी और ग्रामीण पशुपालक ही इसके लाभार्थी होंगे|
  2. अनुसूचित जाति, जनजाति और सामान्य वर्ग के बीपीएल धारक इस योजना का ले सकेंगे|
  3. पशुपालक के पास अपना आधार कार्ड, बैंक डिटेल्स, जनआधार कार्ड, बीपीएल कार्ड, अनुसूचित जाति, जनजाति का प्रमाण पत्र यह सभी दस्तावेज होना चाहिए|

भामाशाह पशुधन बीमा योजना ऑनलाइन आवेदन कैसें करें ?

  • भामाशाह पशुधन बीमा योजना में यदि आप ऑनलाइन आवेदन करना चाहते है, तो आपको सर्वप्रथम पशुपालन विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा|
  • इसका होम पेज खुलने के बाद आपको भामाशाह पशुधन बीमा योजना एप्लिकेशन फॉर्म डाउनलोड करना है|
  • इस फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारियों को ध्यान से दर्ज कर देना है|
  • फिर आपको इस फॉर्म में मांगे गए सभी दस्तावेज अटैच कर देना है|
  • इस फॉर्म को आप अपनी नजदीकी पशु चिकित्सा में जाकर अधिकारी को जमा करना होगा|
  • इसके बाद ही पशुओं का बीमा किया जाएगा, पशुपालन विभाग का कर्मचारी पशु के कान या गले में टोकन लगाएगा |

यह भी पढ़ें – डेयरी फार्म ट्रेनिंग कोर्स कहाँ करें

गाय भैंस का दूध बढ़ाने का घरेलू उपाय –

भामाशाह पशु बीमा में पशु की मृत्यु पर दावा कैसे करें ?

  • सर्वप्रथम आपको पशु की मृत्यु की सूचना बीमा कंपनी को कॉल या एसएमएस द्वारा सूचना देनी होगी|
  • फिर आपको बीमा कंपनी को बीमा पॉलिसी के लिए एक फोटो उपलब्ध करवाना होगा|
  • अब आपको क्लेम फॉर्म भरना होगा|
  • इस फॉर्म को आपको बीमा कंपनी में जाकर जमा कर देना है|
  • फॉर्म के साथ आपको अपने पशु का मृत्यु प्रमाणपत्र, पशुचिकित्सक द्वारा पोस्टमार्डम करते हुए फोटो के साथ यह फोटो भी देना होगा|

NOTE : – यदि आपके पशु की मृत्यु इन घटनाओं से हुई है, तभी आपको इस योजना के तहत लाभ दिया जाएगा| जैसे की – बिजली, किसी बीमारी/रोग द्वारा, भूकंप, तूफान, आंधी, बड़ इन दुर्घटनाओ से मृत्यु होने वाले पशुओं के पशुपालक को इसकी सहायता राशि दी जाएगी|

भामाशाह पशु बीमा योजना 2024 का लाभ कैसें मिलेगा ?

भामाशाह पशु बीमा योजना 2024 का लाभ लेने के लिए आपको सबसे पहले आपने पशुओं का बीमा करवाना होगा| फिर भविष्य में यदि आपके पशु के साथ कोई दुर्घटना होती है, तो आपको उसके लिए सहायता राशि मिल जाएगी| परंतु पशु की मृत्यु होने पर आपको बीमा कंपनी को सूचित करना होगा|

गर्मी में बाजरा की खेती – चारे की भरपूर पैदावार

पशु बीमा कितने में होता है ?

यदि आप अनुसूचित जाति, जनजाति के बीपीएल धारक है, तो आपको भैंस का बीमा 413 रुपए में होगा जिसमे आपको 50 हजार रुपए का बीमा मिलेगा और गाय का 330 रुपए है इसमें आपको 40 हजार रुपए का बीमा मिलेगा|
अधिक जानकारी के लिए क्लिक करें

भेड़ बकरी का बीमा कैसे कर सकते हैं ?

भेड़, बकरी का बीमा आप घर बैठे आपने मोबाइल या कंप्यूटर से कर सकते है| इसके लिए अपको पशुपालन विभाग वेबसाइट पर जाना होगा|

यह भी जरूर पढ़ें…

मिट्टी को उपजाऊ कैसे बनाएं 2024

गोबर धन योजना सम्पूर्ण जानकारी

दुसरो को भेजे - link share

Leave a Comment

error: Content is protected !!