[ राजस्थान फसल बीमा योजना 2023 ] मुआवजा कब मिलेगा – इस बार भी बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि से फसलें हुई बर्बाद – Rajasthan Fasal Bima Scheme

Last Updated on March 31, 2023 by krishisahara

फसल बीमा लिस्ट जिलेवार सूची rajasthan | राजस्थान फसल बीमा योजना | Fasal Bima Claim Rajasthan 2023 List Online Check | राजस्थान में फसल बीमा कब मिलेगा

राजस्थान में यह योजना काफी कामगार साबित होती दिखाई दे रही है, प्रदेश के कई किसान हर फसल के लिए बिमा करवा रहे है और पात्रता के अनुसार नुकसान के समय मुवावजा/क्लेम राशी उठा रहे है – भारत सरकार के कृषि मंत्रालय द्वारा चलाई जाने वाली – “प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना” जो प्राकृतिक आपदा, कम वर्षा, बाढ़, सूखा, कीट एवं व्याधि, भूस्खलन, तूफान, ओलावृष्टि, चक्रवात, आंधी आदि के कारण फसल के खराब होने पर किसानों को वित्तीय सहायता एवं बीमा कवरेज प्रदान करती है |

इस बार भी बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि से फसलें हुई बर्बाद, कम्पनियों को देना होगा मुवावजा |

राजस्थान-फसल-बीमा-लिस्ट-जिलेवार-सूची-Rajasthan

राजस्थान फसल बीमा योजना क्या है ?

यह बात सबको ही पता है, की शुरू से ही खेती किसानी का काम जोखिमो से भरा रहा है, क्योकि फसले मोषम, वर्षा, आधी-अकाल, बाढ़ जैसी परिस्थतियों में तैयार होती है| फसल बीमा योजना राजस्थान के किसानों को फसल नुकसान की भरपाई करके आर्थिक नुकसान से बचाएगी |

Rajasthan Fasal Bima Scheme 2023 ?

क्र. स.योजना का नामराजस्थान फसल बीमा योजना
1.शुरुआत कब हुई 3 जनवरी 2016
2.उद्देश्यआपदा/अकाल और फसल नुकसान के समय किसान को आर्थिक सहायता राशी
3.सरकारी वेबसाईटpmfby.gov.in
4.लाभार्थीराजस्थान के सभी किसान
5.बीमित होने वाली फसलेरबी, खरीफ एव वाणिज्यिक/बागवानी की सभी फसले
6.मुवावजा राशी/एकड़
7.आवेदन कहाँ होगाऑनलाइन या सहकारी समिति बैंक/क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक/वाणिज्यिक बैंक (ऑफलाइन)
8.पिछली बार मिली मुवावजा लिस्ट जिलेवारफसल मुआवजा राशि राजस्थान list

फसल बिमा में आवेदन हेतु जरुरी दस्तावेज ?

  1. किसानों को उनकी बोई जाने वाली फसलों के नवीनतम जमाबन्दी
  2. आधार कार्ड
  3. मोबाईल नम्बर
  4. बचत बैंक खाते की पासबुक की प्रतिलिपि
  5. जन आधार कार्ड

राजस्थान में पंजीकृत जिलेवार फसल बीमा कम्पनियां –

राजस्थान में अधिसूचित बीमा कम्‍पनियों के नामअंतर्गत आने वाले जिले
बजाज एलाईंस जनरल इन्श्योरेन्स कम्पनी लिमिटेडअजमेर, जालौर, सवाईमाधोपुर एवं कोटा
फ्यूचर जनरली इन्श्योरेन्स कम्पनी लिमिटेडबून्दी, डूंगरपुर एवं जौधपुर
एच.डी.एफ.सी. एर्गों जनरल इन्श्योरेंस कम्पनी लिमिटेडजैसलमेर, सीकर एवं टोंक
एग्रीकल्चर इन्श्योरेन्स कम्पनी ऑफ इण्डिया लिमिटेडबांरा, धौलपुर, हनुमानगढ, बाडमेर, झुंझुनू, करौली एवं उदयपुर
रिलायंस जनरल इन्श्योरेंस कम्पनी लिमिटेडजयपुर, पाली, प्रतापगढ, बांसवाड़ा, नागौर एवं भरतपुर
एस.बी.आई जनरल इन्श्योरेन्स कम्पनी लिमिटेडभीलवाड़ा, चूरू,दौसा, राजसमंद, झालावाड़, श्रीगंगानगर एवं अलवर
यूनिवर्सल सोम्पो जनरल इन्श्योरेंस कम्पनी लिमिटेडबीकानेर, चित्तौडगढ एवं सिरोही

फसल बीमा में आवेदन कैसे करें ?

किसानों के लिए यह योजना स्वैच्छिक है, लेकिन बैंकों से कृषि ऋण लेने वाले किसानों का स्वत बिमा किया जाता है, यदि किसान इस योजना का लाभ और प्रीमियम नही देना चाहता है वो अपने बैंक में इसकी एप्लीकेशन/बाबत घोषणा पत्र प्रस्तुत कर सकता है |

बिना किसान क्रेडिट कार्ड या ऋणी वाले किसान इसमें आवेदन केन्द्रीय सहकारी बैंक/क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक/वाणिज्यिक बैंक की शाखाओं एवं सी.एस.सी. के माध्यम से करा सकते है| अधिक जानकारी के लिए यहाँ पूछताछ करें –

  • ग्राम पंचायत स्तर – कृषि पर्यवेक्षक
  • पंचायत समिति में – सहायक कृषि अधिकारी
  • जिला स्तर पर – उप निदेषक, कृषि (विस्तार), जिला परिषद
फसल-बीमा-क्लेम-राजस्थान-लिस्ट

बीमा राशि का प्रतिशत क्या है?

Crops Types के अनुसार किसान को मिलने वाली मुवावजा राशि का कुछ प्रतिशत प्रीमियम दर से देय करना होता है –

फसल सीजन / फसल का विवरणबीमा राशि का प्रतिशतआने वाली प्रमुख फसलेफसलों का पंजीकरण की अंतिम दिनांक
खरीफ फसल2%बाजरा, ग्वार, मक्का, ज्वार, धान (चावल), मूँग, मूँगफली, सोयाबीन, उडद, तुअर, कपास, कॉटन आदि|
रबी फसल1.5%जौ, गेहूं, चना, मसूर, सरसों, मटर, तारामीरा, आलू, आदि |
वाणिज्यिक और बागवानी5%सेब, आम, अंगूर, केला, संतरा, अमरूद, लीची, पपीता, अनन्नास, चीकू रब्बर, गन्ना, चाय, कॉफ़ी, गन्ना, तम्बाकू, फाइबर आदि |
राजस्थान-फसल-बीमा-योजना

फसल बीमा क्लेम राजस्थान 2023 लिस्ट –

Rajasthan Fasal Bima List 2023 PDF Download

राजस्थान में 2023 का मुआवजा कब मिलेगा ?

इस वर्ष रबी सीजन की ख़राब हुई फसलों का क्लेम राशी किसानो को भेज दी गई है, किसान अपने Reciept Number के आधार मुवावजे का स्टेट्स चेक कर सकते है फसल एवं क्षेत्र के उपज के खराबे से सम्बधित आकंड़े बीमा कम्पनियों को उपलब्ध होने और वेरीफाई होने पर बीमा क्लेम का भुगतान 15 दिनों में किसान के सीधा DBT बेंक खाते में किया जायेगा |

किसान को सर्वप्रथम फ़सल नुकसान सूचित करें और दावे के लिये आवेदन, पॉलिसी की स्थिति को जांचते रहे |

फसल बीमा लिस्ट जिलेवार सूची Rajasthan ?

हाल ही की नवीनतम आवेदनकर्ता किसानों की सूचि देखने के लिए क्लिक करें – फसल बीमा लिस्ट जिलेवार सूची Rajasthan

राजस्थान फसल बीमा योजना टोल फ्री नम्‍बर ?

  • AIC-1800116515
  • SBI- 18001232310
  • BAJAJ ALLIANZ- 18002095959
  • HDFC ARGO- 18002660700
  • FUTUREGENERALI- 18002664141
  • UNIVERSAL SOMPO- 18002005142
  • RELIANCE GENERAL-18001024088

राजस्थान फसल बीमा क्लेम कैसे देखें?

यदि किसान ने ऑनलाइन रूप से आवेदन किया है तो आपके के पास Reciept Number होना आवश्यक है| और यदि आप सहकारिता कृषि ऋण या KCC लिया हुआ है तो आप बैंक या सहकारिता समिति से सम्पर्क कर सकते है |

यह भी जरूर पढ़ें…

दुसरो को भेजे - link share

Leave a Comment

error: Content is protected !!