[ डेयरी फार्म लोन उत्तर प्रदेश 2024 ] जानिए यूपी गोपालक योजना में ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म, सब्सिडी | Dairy Loan in UP

Last Updated on January 28, 2024 by krishisahara

Dairy loan in up | उत्तर प्रदेश डेयरी योजना एप्लीकेशन फॉर्म 2024 | कामधेनु डेयरी योजना उत्तर प्रदेश | गाय पालन योजना उत्तर प्रदेश | डेयरी फार्म लोन उत्तर प्रदेश | up gopalak yojana

उत्तर प्रदेश में डेयरी फार्मिंग एक मुख्य कृषि एव नगद आय स्रोत है और सरकार इसे बढ़ावा देने के लिए विभिन्न योजनाएं चला रही है | यूपी सरकार एव प्रदेश के बैंकों द्वारा दी जाने वाली डेयरी फार्म लोन योजनाओं के माध्यम से, लोग अपनी डेयरी फार्मिंग कार्यक्रमों के लिए वित्तीय सहायता प्राप्त कर सकते हैं | किसान भाई डेयरी व्यापार को चलाने पर भारी सब्सिडी एव ब्याज की छुट पा सकते है | आइये जानते है, उत्तर प्रदेश में डेयरी फार्म लोन सुविधा को लेकर प्रचार प्रसार के बारें में समपर्ण जानकारी –

डेयरी-फार्म-लोन-उत्तर-प्रदेश

उत्तर प्रदेश में डेयरी फार्म लोन के लिए विभिन्न सरकारी योजनाएं हैं जैसे कि यूपी गोपालक योजना, कामधेनु डेयरी योजना, मिनी डेयरी योजना उत्तर प्रदेश, मुख्यमंत्री सम्पदा योजना, मुख्यमंत्री पशुपालक योजना, डेयरी उद्यमिता विकास योजना आदि | इन योजनाओं के तहत, किसान ऋण के लिए आवेदन कर सकते हैं, जो उन्हें डेयरी फार्मिंग उद्यमों को बढ़ावा देने में मदद करते हैं|

ये लोन नाबार्ड, कृषि सेवा केंद्र, सहकारी कोपरेटिव बैंक, अन्य बैंक या वित्तीय संस्थाओं से भी लिए जा सकते हैं| इन लोन की व्याज दर और वापसी की अवधि अलग-अलग होती है |

उत्तर प्रदेश डेयरी फार्म हेतु कौन-कौन सी योजनाये चल रही है ?

उत्तर प्रदेश में निम्नलिखित डेयरी फार्म हेतु योजनाएं चल रही है –

यूपी गोपालक योजना :- इस योजना के तहत उत्तर प्रदेश के डेयरी उत्पादकों को लोन प्रदान किया जाता है | यह किसानों को डेयरी उत्पादन क्षमता को बढ़ाने और उनके कारोबार को विस्तारित करने में मदद करता है | यह स्कीम पिछले कुछ सालों से प्रदेश के डेयरी उत्पादों के बढ़ावे में महत्वपूर्ण योगदान दे रही है |

डेयरी क्षेत्र में छोटे किसानों के लिए लोन योजना :- इस योजना के अंतर्गत, छोटे डेयरी किसानों को उनकी डेयरी उत्पादन क्षमता को बढ़ाने और उनके कारोबार को विस्तारित करने में मदद के लिए लोन प्रदान किया जाता है |

पशुधन उत्पाद वितरण योजना :- यह योजना डेयरी उत्पादकों के लिए उत्पादों( दुग्ध, दही, घी, कच्चा मक्खन, छाछ, पनीर) को बेचने और पशुओं के लिए चारा और खाद्य सामग्री के वितरण को सुगम बनाने के लिए एक नेटवर्क उपलब्ध कराती है|

उत्तर प्रदेश कामधेनु डेयरी योजना :- सरकार द्वारा कामधेनु डेयरी योजना के तहत प्रदेश में देशी गायों के लिए हाईटेक डेयरी फार्म को बढ़ावा देना, जागरूक कृषकों, पशुपालकों, महिलाओं और नवयुवकों को स्वरोजगार के अवसर उपलब्ध कराना है | इसमें फार्म लगाने पर 9 लाख रूपये देती है, जिसमें लगभग 2 लाख रूपये तक सब्सिडी भी उपलब्ध कराने की सुविधा है |

उत्तर प्रदेश पशुधन विकास परियोजना :- इस परियोजना के अंतर्गत डेयरी उत्पादन को बढ़ाने और डेयरी किसानों को अधिक आय प्रदान करने के लिए पशुधन विकास के लिए संचालित है |

डेयरी फार्म लोन उत्तर प्रदेश 2024 हाईलाइट –

क्र. म.सुविधा/योजना का नामडेयरी फार्म लोन उत्तर प्रदेश 2024
1.अधिकतम लोन, सहायता राशी50 हजार से 25 लाख तक
2.सब्सिडीपात्रतानुसार 25 से 70 % तक
3.लाभकिसान आय और डेयरी उद्धोग, डेयरी फार्म विकसित करना
4.आवेदन कैसें करेंऑनलाइन या विभाग, वित्तीय बैंक में ऑफलाइन

उत्तर प्रदेश में डेयरी फार्म लोन सुविधा क्या है ?

उत्तर प्रदेश में कई बैंक और वित्तीय संस्थाएं डेयरी फार्मिंग से जुड़े विभिन्न वित्तीय उत्पादों की सेवाएं प्रदान करती है –

उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैंक – जो डेयरी फार्मिंग के लिए ऋण प्रदान करता है | इसके अलावा, स्थानीय कृषि वित्त और विकास कंपनियों भी डेयरी फार्मिंग उद्यमियों को वित्तीय समर्थन प्रदान कर सकती हैं |

जब आप एक डेयरी फार्म लोन के लिए आवेदन करते हैं, तो आपको अपनी क्षमता के आधार पर एक उचित ब्याज दर वाले उत्तरदायी ऋण के लिए अर्जित करना होगा | आपके पास अपने डेयरी फार्म के लिए आवश्यक दस्तावेज होने चाहिए, जैसे कि किसान पंजीकरण सर्टिफिकेट, जमीन के प्रमाण पत्र, डेयरी फार्म की जानकारी, आदि|

इसलिए, आपको सलाह दी जाती है कि अपने नजदीकी बैंक, कृषि वित्त या विकास कंपनी से संपर्क करें और वे आपको अपने डेयरी फार्मिंग के लिए उपलब्ध ऋण के बारे में अधिक जानकारी प्रदान करेगे |

यह भी पढ़ें –

डेयरी फार्म लोन पात्रता ?

  • आवेदक को भारतीय नागरिक होना चाहिए |
  • पहले से छोटे डेयरी फार्म का पंजीकरण आवश्यक होता है |
  • आवेदक के पास अपने डेयरी फार्म के लिए जमीन होना आवश्यक होता है |
  • आवेदक के पास कम से कम 2 साल का डेयरी फार्म के कारोबार का अनुभव होना चाहिए |
  • आवेदक के पास एक डेयरी फार्मिंग योजना होनी चाहिए, जो वित्तीय संसाधनों का उपयोग करने के लिए बनाई गई हो |
  • आवेदक के पास उचित दस्तावेज होने चाहिए जैसे कि आयकर रिटर्न, बैंक स्टेटमेंट, पंजीकृत डेयरी फार्म के दस्तावेज आदि |

डेयरी फार्म लोन ऑनलाइन अप्लाई UP ?

आप अपने डेयरी फार्म लोन के लिए उत्तर प्रदेश में ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं | इसके लिए आपको निम्नलिखित चरणों का पालन करना होगा –

  • सबसे पहले, अपने नजदीकी बैंक या वित्तीय संस्था की वेबसाइट पर जाएं और डेयरी फार्म लोन के लिए ऑनलाइन आवेदन करें |
  • आपको ऑनलाइन आवेदन पत्र भरना होगा, जिसमें आपको अपने नाम, पता, पंजीकरण संख्या, डेयरी फार्म के बारे में जानकारी और अन्य आवश्यक विवरण दर्ज करने होंगे |
  • आवेदन पत्र में आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें जैसे कि पहचान पत्र, बैंक स्टेटमेंट, आयकर रिटर्न, पंजीकृत डेयरी फार्म के दस्तावेज आदि |
  • आवेदन पत्र सबमिट करने के बाद, आपके द्वारा भेजे गए विवरणों की जाँच की जाएगी और यदि सभी जानकारी सही होती है, तो आपके लोन का अनुमोदन किया जाएगा |

यूपी गोपालक योजना के मुख्य दिशा-निर्देश ?

यूपी गोपालक योजना उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा शुरू की गई एक ऐसी योजना है, जिसके मुख्य दिशा निर्देश निम्नलिखित है –

ग्रामीण क्षेत्रों में पशुपालन को बढ़ावा देना :- यह योजना उत्तर प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रों में पशुपालन को बढ़ावा देने के लिए शुरू की गई है | इसके जरिए सरकार किसानों को उनके पशुओं के लिए वित्तीय सहायता प्रदान करेगी, जिससे किसान अधिक उत्पादक बन सकते हैं |

पशुपालन के लिए नवीनतम तकनीक के उपयोग का बढ़ावा देना :- इस योजना के तहत, सरकार पशुपालन के लिए नवीनतम तकनीक के उपयोग का बढ़ावा देगी ताकि पशुपालन को अधिक उत्पादक बनाने में मदद मिल सके |

पशु चिकित्सा सेवाओं को बेहतर बनाना :- इस योजना के अंतर्गत सरकार पशु चिकित्सा सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए संकल्पित रहगी |

यूपी गोपालक योजना लोन ऑनलाइन अप्लाई ?

यूपी गोपालक योजना लोन के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आपको निम्नलिखित चरणों का पालन करना होगा :-

  • सबसे पहले, उत्तर प्रदेश सरकार की आधिकारिक वेबसाइट upagripardarshi.gov.in पर जाएं।
  • वेबसाइट पर दिए गए “यूपी गोपालक योजना” के लिंक पर क्लिक करें।
  • आपके सामने एक पंजीकरण फार्म खुलेगा, जिसे भरना होगा। फार्म में आपको अपने नाम, पता, पंजीकरण संख्या, बैंक खाता विवरण, प्रयोजन और अन्य आवश्यक विवरण भरने होंगे।
  • फार्म भरने के बाद, आपको अपने पंजीकरण संख्या और पासवर्ड दर्ज करना होगा और “Log in” बटन पर क्लिक करना होगा।
  • अब आपके सामने लोन आवेदन पत्र खुलेगा, जिसे भरना होगा। आपको अपनी गोपालक योजना की जानकारी, लोन की राशि, लोन के ब्याज दर, लोन की वसूली की अवधि और अन्य आवश्यक विवरण भरने होंगे।
  • आवेदन पत्र में आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें जैसे कि पहचान पत्र, बैंक स्टेटमेंट, आयकर रिटर आदि दस्तावेजो को उपलोड कर Submit कर दे|

उत्तर प्रदेश डेयरी लोन हेतु फार्म प्रोजेक्ट रिपोर्ट ?

उत्तर प्रदेश में डेयरी लोन के लिए फार्म प्रोजेक्ट रिपोर्ट का निम्नलिखित प्रारूप हो सकता है : –

मुलभुत जानकारी : इस सेक्शन में, आपको अपने डेयरी फार्म के बारे में विस्तार से बताना होगा, जैसे कि फार्म का नाम, स्थान, संपत्ति का स्वामित्व, फार्म की संरचना और आवश्यक सुविधाएं।

उत्पादकता का ज्ञान : इस सेक्शन में, आपको अपनी फार्म की उत्पादकता का अध्ययन करना होगा। आपको अपनी फार्म में पालतू जानवरों की संख्या, उत्पादकता, दुग्ध उत्पादन, फार्म में उपलब्ध सुविधाओं और समस्याओं के बारे में बताना होगा।

लाभ-कमाई का आर्थिक विश्लेषण : इस सेक्शन में, आपको अपनी फार्म के लिए आर्थिक विश्लेषण प्रस्तुत करना होगा। आपको अपनी फार्म की लागत, आय, व्यय, लाभ और राशि के लिए लोन की आवश्यकता के बारे में बताना होगा।

फार्म का योजना और आवश्यकताओं का विवरण : इस सेक्शन में, आपको अपने फार्म के लिए योजना और आवश्यकताओं का विवरण देना होगा जिसमें आपको कुल क्षेत्र में फार्म हॉउस, टिन शेड, चारे की व्यवस्था, बोरवेल, सिंचाई एव पशु को पानी पिलाने निलाने का कच्चा-पक्का निर्माण, कुल पशुधन की संख्या, नस्ल का विवरण, देखरेख ले किये मजदूरों की संख्या आदि जरूरत एव आवश्यकताओ के बारें में विवरण देना होगा |

उत्तर प्रदेश डेयरी फार्म ट्रेनिंग सेंटर ?

उत्तर प्रदेश में डेयरी फार्म ट्रेनिंग सेंटर की सूची निम्नलिखित है –

  • डेयरी विकास संस्थान, कर्नपाकम, लखनऊ
  • प्रतिष्ठान गायों का उत्पादन अनुसंधान संस्थान, इटावा
  • भारतीय डेयरी प्रौद्योगिकी अनुसंधान संस्थान, कर्नपाकम, लखनऊ
  • पशु चिकित्सा और पशु विज्ञान विश्वविद्यालय, मथुरा
  • डेयरी विकास संस्थान, मेरठ
  • राजकीय डेयरी विकास संस्थान, गोंडा
  • डेयरी विकास संस्थान, उन्नाव
  • डेयरी विकास संस्थान, गोरखपुर

इन संस्थानों में डेयरी फार्मिंग के साथ-साथ डेयरी फार्म मैनेजमेंट, फीड फॉर्मुलेशन, दुग्ध उत्पादन, फार्म इंप्रुवमेंट और पशु स्वास्थ्य से संबंधित विभिन्न पाठ्यक्रम उपलब्ध हैं|

मिनी डेयरी योजना उत्तर प्रदेश क्या है ?

उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा मिनी डेयरी योजना शुरू की गई है, जो कि छोटे पैमाने पर ग्रामीण क्षेत्रों में डेयरी उद्योग को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से शुरू की गई है| इस योजना के तहत किसानों को उत्पादकों के साथ संबंध स्थापित करने, बचत खातों की सुविधाएं प्रदान करने, प्रोडक्ट मार्केटिंग की सुविधा प्रदान करने और वित्तीय सहायता उपलब्ध कराने जैसी विभिन्न सुविधाएं प्रदान की जाती हैं | – पूसा तेजस गेहूं की वैरायटी

Dairy Loan in UP सब्सिडी कितना मिलेगा ?

यूपी सरकार द्वारा दी जाने वाली डेयरी लोन के लिए सब्सिडी की राशि का निर्धारण उस परियोजना के आधार पर किया जाता है, जिसके लिए लोन लिया जा रहा है| उपलब्ध सब्सिडी की राशि उस परियोजना के आकड़ो, खर्च, व्यवसाय के अनुमानित लाभ, लोन की राशि और अन्य विभिन्न पैरामीटरों पर निर्भर करती है| इसलिए, सब्सिडी की राशि का निर्धारण विभिन्न परियोजनाओं के लिए भिन्न हो सकता है|

यह भी जरूर पढ़ें…

दुसरो को भेजे - link share

Leave a Comment

error: Content is protected !!