[ खेत तालाब योजना उत्तर प्रदेश 2024 ] आज भरें ऑनलाइन आवेदन फॉर्म, पात्रता, सब्सिडी | khet talab yojana UP

Last Updated on January 4, 2024 by krishisahara

किसान भाईयो, उन्नत खेती के लिए सबसे जरूरी आवश्यकता सिंचाई होती है | हमारे भारत देश में ज्यादातर किसान बिजली से चलने वाले ट्यूबवेल या कुए, नहरों जैसें सिंचाई स्त्रोत से सिंचाई करते है, लेकिन इनसे दिनों दिन भूमिगत जलस्तर गिरता जा रहा है | राज्य सरकारे किसानों को भारी सब्सिडी सुविधा के माध्यम से अपने खेतों में पक्के तालाब बनवा रही है – इस स्कीम को यूपी में खेत तालाब योजना उत्तर प्रदेश का नाम दिया है |

खेत-तालाब-योजना-उत्तर-प्रदेश

केंद्र सरकार और राज्य सरकार किसानों की समृद्धि के लिए कई योजनाओ में से एक खेत तालाब योजना उत्तर प्रदेश भी है |

खेत तालाब योजना उत्तर प्रदेश क्या है ?

यह स्कीम उत्तर प्रदेश राज्य सरकार द्वारा शुरू की गई है, जो काफी सफल कारगर साबित होती दिखाई दे रही है | इस योजना के माध्यम से किसान अपने खेत में तलाब का निर्माण कराकर सरकार से 50% तक की सब्सिडी के सकते है | किसान भाई इस योजना का लाभ लेकर सालभर सिंचाई वाली फसलों की खेती कर सकेंगे |

खेत तालाब योजना का उद्देश्य –

खेत तलाबों का निर्माण कराकर सरकार, किसानों के लिए सिंचाई के जल की उपलब्धता करना प्रयसरत्न है| प्रकृति की देखभाल को ध्यान में रखते हुए, भूमिगत जलस्रोत को बचाना इस स्कीम का मुख्य उद्देश्य है | इस योजना का लाभ केवल उत्तर प्रदेश किसान भाई लाभ ले सकते है, इसके लिए इस योजना की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर लेना है |

तालाब निर्माण योजना उत्तर प्रदेश हाईलाइट बिन्दु

योजना का नामखेत तालाब योजना उत्तर प्रदेश
किसके द्वारा शुरू कीउत्तर प्रदेश राज्य सरकार द्वारा शुरू की
मुख्य उद्देश्यअनुदान पर खेतों में तलाब का निर्माण करवाना
आवेदन का प्रकारऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया
लाभार्थीकेवल उत्तर प्रदेश के किसान होंगे
अनुदान राशिकुल लागत का 50% सब्सिडी
ऑफिसियल वेबसाइटhttps://upagripardarshi.gov.in/

उत्तर प्रदेश तालाब स्कीम में अनुदान सब्सिडी की राशी ?

किसान भाई को सरकार द्वारा मानक आकार में तालाब निर्माण करवाना है, जिसके लिए कुल लागत का 50% सरकार द्वारा किसान के खाते में सीधा भेजा जाएगा | यूपी सरकार की इस स्कीम में 50% सब्सिडी में कच्‍चे फार्म पौण्‍ड पर अधिकतम 52,500 रु और पक्के तालाब प्‍लास्टिक लाइनिंग कार्य के साथ 300 Micron BIS निर्माण पर अधिकतम 75,000 रूपये की राशि देय होगी |

यह भी पढ़ें – अंगूर की खेती कैसे होती है

हर्बल खेती के बारे में सम्पूर्ण जानकारी

यूपी खेत तालाब योजना ऑनलाइन आवेदन कैसे करें ?

यदि आप इस योजना में सरल तरीके से आवेदन करना चाहते है, तो आपको हमारी नीचे दी गई स्टेप्स को फॉलो करना है-

  • यूपी खेत तालाब योजना में ऑनलाइन आवेदन के लिए आपको सर्वप्रथम इस योजना की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा|
  • इस योजना का होम पेज खुलने के बाद आपको इस योजना की लिंक पर क्लिक करना है|
  • फिर आपको खेत तलाब हेतु टोकन जनरेट की व्यवस्था के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है|
  • अब आपके सामने एक नया पेज खुलेगा, इस पेज में आपको अपने जनपद का नाम, पंजीकरण संख्या और बैंक डिटेल्स की जानकारी दर्ज करनी है|
  • फिर आपको आगे बढ़े के ऑप्शन पर क्लिक करना है|
  • आपके सामने फॉर्म खुलेगा|
  • इस फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारी को ध्यान से दर्ज करना है|
  • इसके बाद आपको मांगे गए दस्तावेज को अपलोड कर लेना है |
  • अंत में आपको सबमिट कर देना है |

उत्तर प्रदेश खेत तालाब योजना में लाभार्थी का चयन ?

  • यदि आप भी अपने खेत के पास एक तलाब निर्माण करने का सोच रहे है, तो यह योजना आपके लिए लाभदायक साबित हो सकती है|
  • इस योजना में पारदर्शी तरीके से किसानों का चयन किया जाएगा| योजना की पात्रता में, जिनके पास अपनी स्वय की भूमि है, उन किसानों को इस योजना का लाभ दिया मिला|
  • इस योजना में ऑनलाइन आवेदन करने के बाद सरकार की और से इस योजना की ऑफिसियल वेबसाइट पर लाभार्थी चयन की लिस्ट अपलोड होगी|
  • यदि लाभार्थी की लिस्ट में आपका नाम है, तो फिर आपको सब्सिडी आवश्य ही मिलेगी|

यूपी खेत तालाब योजना की पात्रता/दस्तावेज ?

  • आवेदक के पास स्थाई निवासी का प्रमाण पत्र हो|
  • आवेदन हेतु लाभार्थी की आयु 18 साल से अधिक होनी चाहिए|
  • इस योजना में एक परिवार का एक ही किसान इस योजना का लाभ ले पाएगा|
  • आवेदक के पास बैंक खाता होना चाहिए, जो की आधार कार्ड से लिंक हो|
  • आवेदक के पास अपने आवश्यक दस्तावेज होना चाहिए जैसे की- आधार कार्ड, स्थाई निवासी प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, पासपोर्ट साइज फोटो, बैंक डिटेल्स, पहचान पत्र, जमीन के दस्तावेज आदि दस्तावेज आवेदक के पास होना चाहिए|

सब्सिडी तालाब का आकार एवं बनावट ?

प्लास्टिक लाइनिंग तालाब साइज 20 × 20 × 3 मीटरफैब्रिक एरिया 635 वर्ग मीटर
साइज – 45 × 45 × 3 मीटर2642 वर्ग मीटर
तालाब साइज – 32 × 32 × 3 मीटरफैब्रिक एरिया 1426 वर्ग मीटर

उत्तर प्रदेश खेत तालाब योजना की विशेषताएं व लाभ ?

  • इस योजना के माध्यम से कृषि क्षेत्र से जल सारक्षण को बढ़ावा मिलेगा|
  • किसानों को उनके खेत में कृषि कार्यों के लिए तलाब निर्माण करवाने के लिए सरकार 50 प्रतिशत तक की सब्सिडी देगी|
  • सालभर फसलों के लिए सिंचाई सुविधा उपलब्ध रहेगी |
  • तालाब में वर्षा का पानी एकत्र होगा, इस पानी को खेती कार्यों में उपयोग कर सकते है|
  • लाभार्थी को मिलने वाली तलाब निर्माण के समय सब्सिडी तीन किस्तों में मिलेगी|
  • इस योजना के माध्यम से क्षेत्र के जल स्तर में वृद्धि होगी|

यह भी पढ़े – सिंघाड़े की खेती कब की जाती है

सिंगल सुपर फास्फेट का उपयोग कब करें?

राष्ट्रीय पशुधन मिशन योजना 2024

खेत तालाब योजना का पैसा कब आएगा ?

किसान को सबसे पहले स्कीम में पंजीयन कराकर, यदि किसान का चयन सूची में नाम आता है, तो पहली किस्त मिलेगी, जब आप तलाब निर्माण का कार्य शुरू कर देंगे तो तीन किस्तों में तालाब निर्माण पूर्ण होने तक पैसा DBT/ सीधा बैंक खाते में भेजा जाएगा |

ऑफिसियल वेबसाइट खेत तालाब योजना उत्तर प्रदेश ?

इस योजना की अधिक जानकारी के लिए इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर जान सकते है – https://upagripardarshi.gov.in/

दुसरो को भेजे - link share

Leave a Comment

error: Content is protected !!