Last Updated on December 10, 2023 by krishisahara
कृषि के क्षेत्र में राजस्थान की हर एक नई सरकार प्रदेश के किसानों के लिए विकास में नए कदम उठाती है | किसान योजनाओं के माध्यम से कृषि क्षेत्र को बढ़ावा और किसान की आय वृद्धि, कृषि को मजबूत, किसान की आर्थिक स्थिति को ऊपर उठाना है | कृषि क्षेत्र राजस्व का अच्छा स्रोत होने के चलते समय-समय पर बहुत सारी राजस्थान में किसानों के लिए नई योजना प्रदेश में चल रही है –
किसान जागरूकता के अभाव में बहुत से किसान भाई योजनाओं का समय पर लाभ नहीं ले पाते हैं | प्रगतिशील किसान, योजनाओं के प्रति जागरूक होकर योजना का लाभ उठा रहे हैं | जिससे योजना का सुचारू रूप से संचालन और सरकार में भी किसानों के प्रति चेतना बनी रहती है |
आइए जानते है, किसानों के लिए योजनाएं राजस्थान, राजस्थान में नई किसान योजना क्या है, राजस्थान सरकार ने हाल ही में किसानों के लिए कौन सी नई योजना शुरू की है, Farmer scheme in rajasthan
किसान योजना राजस्थान /राजस्थान कृषि योजनाएं ?
राज्य में किसानों के लिए बहुत सारी राज्य सरकार और केंद्र सरकार के द्वारा बहुत सारी योजनाएं चला रही है, जिसमें किसान अपनी योग्यता / पात्रता के अनुसार फायदा उठाकर लाभ ले सकते हैं | अधिकतर होता है, यह कि किसानों को इन योजनाओं का सूचना ज्ञान ना होने के कारण वह योजनाओं से वंचित रह जाते हैं |
प्रयास है, कि राजस्थान के किसानों के लिए लागू सभी योजनाओं को एक साथ बताया जाए | किसान भाइयों नीचे दी गई प्रमुख योजनाएं हैं इनका लाभ लेने के लिए आप इनकी सरकारी पोर्टल, वेबसाइट या इनके कार्यालय में जाकर आप आवेदन कर सकते हैं | इन योजनाओं के बारें में अधिक जानकारी के लिए आप कृषि कार्यालय, किसान टोल फ्री नंबर, कृषि पोर्टल, राजस्थान जन सूचना पोर्टल आदि के माध्यम से जानकारी, योजना का लाभ ले सकते हैं, राजस्थान की प्रमुख किसान योजनाएं निम्न है –
राजस्थान में किसानों के लिए नई योजनाये –
- Rajasthan pm Kisan – पीएम किसान
- Kisan Seva Kendra Rajasthan
- किसान जन सूचना पोर्टल राजस्थान
- राजस्थान मुख्यमंत्री कृषक साथी योजना
- मेडबंदी योजना rajasthan /राजस्थान तारबंदी योजना 2024
- किसानों के लिए प्रसार एवं प्रशिक्षण
- राष्ट्रीय सूक्ष्म सिंचाई मिशन
- राजस्थान कृषि अनुदान 2024 /Krishi anudan Yojana Rajasthan
- किसान क्रेडिट कार्ड
- राजस्थान फसल बीमा योजना
- किसान मानधन पेंशन योजना राजस्थान
- फसल बीमा योजना / प्रधान मंत्री फसल बीमा योजना
- किसान पोर्टल
- राष्ट्रीय आपदा न्यूनीकरण योजना
- राजस्थान निवेश प्रोत्साहन योजना (कृषि प्रसंस्करण एवं कृषि व्यवसाय प्रोत्साहन नीति-2010)
- राष्ट्रीय बागवानी मिशन
- राजस्थान जिप्सम वितरण कार्यक्रम
- Pm Kisan tractor Yojana Rajasthan
- राजस्थान नए फल बगीचों की स्थापना
- पोली हाउस/शेड नेट हाउस
- राजस्थान कृषक कल्याण कोष योजना 2024
- मधुमक्खी पालन योजना
- डेरी फार्म योजना
- जैविक खेती को प्रोत्साहन योजना
- वर्मी कम्पोस्ट ईकाई(पक्का निर्माण)
- राजस्थान में प्याज भंडारण निर्माण पर अनुदान
- राजस्थान मुख्यमंत्री कृषक साथी योजना
- सौर उर्जा पम्प संयत्रं परियोजना
- अन्तर्गत कृषक देय अनुदान
- राज किसान साथी पोर्टल
- राष्ट्रीय कृषि विकास योजना
- मृदा सुधार कार्यक्रम
- ग्रामीण भण्डारण योजना
- मेगा फूड पार्क,जयपुर, टोंक, चुरू, अजमेर ,राजस्थान
- Rajasthan Kisan Call Centre
- समर्थन मूल्य खरीद योजना राजस्थान 2024
इन योजनाओं के अलावा और भी बहुत सारी किसान योजनाए है – जो राजस्थान के किसानों के लिए काफी फायदेमंद साबित हो रही है | किसान किसी भी प्रकार की योजना, खेती बाड़ी से जुड़ी जानकारी लेने के लिए अपने नजदीकी किसान सेवा केंद्र से ले सकते है |
किसान जन सूचना पोर्टल राजस्थान ?
राज्य के किसान भाई किसान जन सूचना पोर्टल कर माध्यम से राजस्थान में किसानों के लिए नई योजना और सूचनाओ की जानकारी ले सकते है | सरकार का प्रयास रहता है, कि किसानों को अधिक से अधिक योजनाओं का लाभ मिले तथा किसान और कृषि क्षेत्र का विकास हो इस उधेशय से राजस्थान सरकार ने किसान जन सूचना पोर्टल लॉन्च किया है |
किसान जन सूचना पोर्टल के माध्यम से राज्य के नागरिकों तथा किसानों के लिए 200 से अधिक योजनाओं को एक ऑनलाइन पोर्टल पर दिखाना है तथा इसके बारे में विस्तृत जानकारी और आवेदन, लाभ-फायदे, सहायता, पूछताछ, समस्या आदि जैसी सुविधाओं से जुड़ी जानकारी को उपलब्ध करवाना है |
राजस्थान बजट 2023 में किसानों के लिए योजनाएं क्या है?
हाल ही में राजस्थान की गहलोत सरकार ने राजस्थान कृषि बजट में किसानों के लिए बहुत बड़े-बड़े वादे और ऐलान किए हैं, इस बजट में किसानों को बहुत सारी सौगात में मिली है –
- प्रदेश के किसानों के लिए सबसे बड़ा तोहफा हर साल से राजस्थान किसानों के लिए अलग से होगा कृषि बजट |
- मुख्यमंत्री कृषि साथी योजना लागू करने की घोषणा |
- 1 लाख किसानों के लिए कंपोस्ट यूनिट स्थापित की जाएगी |
- तीन लाख नए किसानों को कृषि ऋण बाटे जाएंगे |
- 30,000 किसानों के लिए डिगी और फार्म पौंड बनाए जाएंगे |
- राजस्थान किसान योजनाओं के ऊपर 2000 करोड रुपए खर्च किए जाएंगे |
- किसानों के लिए नई कृषि विद्युत वितरण कंपनी बनाने की घोषणा |
- राज्य में 1000 नए किसान सेवा केंद्र स्थापना की घोषणा |
- 50,000 किसानों को सोलर पंप वितरण करने का फैसला |
- राजस्थान के 50,000 किसानों को बिजली कृषि कनेक्शन बांटे जाएंगे |
- कृषि पर्यवेक्षकों के नए, विभाग में 1035 नए पद सृजित किए जाएंगे |
राजस्थान में किसानों के लिए क्या योजना है?
राजस्थान की प्रमुख किसान योजनाएं निम्न है –
Rajasthan pm Kisan – पीएम किसान
Kisan Seva Kendra Rajasthan
किसान जन सूचना पोर्टल राजस्थान
राजस्थान मुख्यमंत्री कृषक साथी योजना
राजस्थान तारबंदी योजना
किसानों के लिए प्रसार एवं प्रशिक्षण
राष्ट्रीय सूक्ष्म सिंचाई मिशन
राजस्थान कृषि अनुदान
किसान क्रेडिट कार्ड
राष्ट्रीय कृषि बीमा योजना
किसान मानधन पेंशन योजना राजस्थान
फसल बीमा योजना / प्रधान मंत्री फसल बीमा योजना आदि |
राजस्थान में केसीसी कब माफ होगी?
हाल ही में राजस्थान की गहलोत सरकार ने किसानों के लिए बहुत बड़े-बड़े वादे और ऐलान किए हैं, किसानों को बहुत सारी सौगात में मिली है- तीन लाख नए किसानों को कृषि ऋण बाटे जाएंगे | KCC माफ को लेकर सरकार से अभी कोई सूचना नहीं है |
राजस्थान में कौन कौन सी योजना चल रही है ?
किसान योजना राजस्थान हेतु राज्य सरकार और केंद्र सरकार के द्वारा बहुत सारी योजनाएं चला रही है जिसमें किसान अपनी योग्यता / पात्रता के अनुसार फायदा उठाकर लाभ ले सकते हैं –
राजस्थान मुख्यमंत्री कृषक साथी योजना
सौर उर्जा पम्प संयत्रं परियोजना
अन्तर्गत कृषक देय अनुदान
राज किसान साथी पोर्टल
राष्ट्रीय कृषि विकास योजना
मृदा सुधार कार्यक्रम
ग्रामीण भण्डारण योजना आदि |
यह भी जरूर पढ़ें…