[ फसल बीमा योजना उत्तरप्रदेश 2024 ] आवेदन, प्रीमियम राशि, मुआवजा कब मिलेगा | UP Pm Fasal Bima Yojana

Last Updated on February 11, 2024 by krishisahara

उत्तर प्रदेश राज्य सरकार, प्रदेश के किसानों के हित लिए अनेक योजनाएं लाती है, जिससे वह अपनी खेती आसानी से कर सके | फसल बीमा योजना उत्तरप्रदेश से यदि किसान की फसल खराब हो जाती है, तो सरकार उन किसानों को फसल बीमा योजना के तहत सरकार किसानों को सहायता राशी देती है |

यदि आप किसान है या फिर कृषि क्षेत्र से संबध रखते है, तो फिर आपके लिए यह लेख कुछ खास होने वाला है | इस लेख को अंत तक ध्यान से पूरा पढ़े, इसमें आपको फसल बीमा योजना उत्तर प्रदेश 2024 की संपूर्ण जानकारी प्राप्त होगी –

फसल-बीमा-योजना-उत्तरप्रदेश

यूपी फसल बीमा स्कीम क्या है ?

उत्तर प्रदेश राज्य सरकार द्वारा शुरू की गई है, उत्तर प्रदेश के किसान भाईयो को फसल खराब होने की स्थति में किसान को फसल बीमा योजना के तहत सहायता राशि या मुआवजा राशि दी जाती है | यदि आप भी इस योजना का लाभ लेना चाहते है, तो आपको इस योजना की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर देना है|

ऑफलाइन मध्यम से आवेदन करने के लिए सहकारी कोपरेटिव बैंक, kcc कार्ड देने वाले बैंक या किसी बिमा कम्पनी के कार्यालय से भी कर सकते है |

फसल बीमा योजना उत्तरप्रदेश 2024 –

योजना का नामफसल बीमा योजना उत्तर प्रदेश 2024
मुख्य उद्देश्यबुवाई फसलों का बीमा हो, किसानों को फसल खराबे के समय बीमा लाभ मिले
प्रीमियम राशिप्रीमियम राशि सभी फसलों के लिए अलग अलग है, नीचे दी गई है
आवेदन का तरीकाऑनलाइन आवेदन/ऑफलाइन आवेदन प्रक्रिया
आवेदन के लिए अंतिम तिथिजल्द जारी होगी
ऑफिसियल वेबसाइटhttps://pmfby.gov.in
लाभार्थीउत्तर प्रदेश के सभी किसान

उत्तरप्रदेश प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में आवेदन कैसें करें ?

  • फसल बीमा योजना उत्तर प्रदेश 2024 में ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आपको सर्वप्रथम इस योजना की ऑफशियल वेबसाइट पर जाना है |
  • इस योजना का होम पेज खुलने के बाद आपको अप्लाई नाउ पर क्लिक करना है |
  • फिर आपको अपने राज्य का चयन का चयन करना है |
  • इसके बाद आपके सामने एक आवेदन फॉर्म खुलेगा, इस फॉर्म को ध्यान से पूरा भर देना है और फिर इसे सबमिट कर देना है |

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन –

  • फसल बीमा योजना उत्तर प्रदेश 2024 में ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने के लिए आपको सबसे इस योजना की ऑफशियल वेबसाइट पर जाना है |
  • इस योजना का होम पेज खुलने के बाद आपको रजिस्टर नाउ के ऑप्शन पर क्लिक करना है |
  • अब एक आवेदन फॉर्म खुलेगा |
  • इस में आपको अपनी जानकारी देनी है जैसे की- आधार कार्ड, जमीन के पेपर, मोबाइल नंबर, किसान का कार्ड आदि की जानकारी आपको यहां देनी पड़ेगी |
  • इस फॉर्म को पूरा भरने के बाद आपको सबमिट पर क्लिक कर देना है |
  • फिर आप इस योजना में लॉगिन कर, फसल खराबे का क्लेम, आपकी लाभार्थी सूची सकते है |

यह भी जरुर पढ़ें –

उत्तर प्रदेश फसल बीमा योजना में प्रीमियम राशि ?

फसलप्रीमियम राशि/एकड़
जौ267.75रु/एकड़
सरसों275.75
चना204.75
मक्का356.99रु/एकड़
कपास1732.50
बाजरा335.99
सूरजमुखी267.75
गेहूं409.50रु/एकड़

फसल बीमा की राशि कैसे चेक करें ?

  • फसल बीमा की राशि देखने के लिए आपको इस योजना की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा |
  • इसके बाद आपको एप्लिकेशन स्टेटस के ऑप्शन पर क्लिक करना है |
  • अब आपके सामने एक फसल बीमा योजना की लिस्ट खुलेगी |
  • इसके बाद आपको अपने रिसिप्ट नंबर दर्ज करके आप अपनी बीमा राशि चेक कर सकते है |

प्रधानमंत्री फसल बीमा की आखिरी तारीख कितनी है?

पहले प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना 2024-25 में आवेदन की लिए आखिरी तारीख 31 जुलाई 2024 है | यदि आप इस योजना का लाभ लेना चाहते है, तो आज ही इस योजना में आवेदन करें |

फसल बीमा लिस्ट जिलेवार सूची UP ?

फसल बीमा का लाभ यूपी के कई जिलों के किसानों को मिलेगा, इस सूची में 25 लाख उत्तर प्रदेश के किसान शामिल है |

यूपी में फसल बीमा कब मिलेगा ?

इस बार प्रदेश कई किसानों को प्रकर्तिक आपदा से अपनी फसलों मे नुकसान भुगतना पड़ा, सरकारी आकड़ों में गिरदावरी और फसल खराबे के दावों के आधार पर जल्द मुआवजा लिस्ट जारी की जाएगी |

उत्तर प्रदेश के किसानों को मुआवजा कब मिलेगा?

किसान भाइयों आपके खातों में मुआवजा आने में कुछ और समय का इंतजार करना पड़ेगा, जल्द ही आपको मुआवजा मिलने वाला है |

यह भी जरूर पढ़ें…

दुसरो को भेजे - link share

Leave a Comment

error: Content is protected !!