[ ग्रीनटेक मेगा फूड पार्क, रूपनगढ़, अजमेर, राजस्थान 2024 ] राजस्थान का पहला एग्रो Greentech Mega Food Park

Last Updated on February 15, 2024 by krishisahara

ग्रीनटेक मेगा फूड पार्क Mega food park in rajasthan के अजमेर जिले में रूप नदी के किनारे बसे रूपनगढ़ गाँव में विकसित किया गया है| उद्धघाटन भारत सरकार के खाद्य प्रसंस्करण उद्धोग मंत्रालय के केन्द्रीय मंत्री हरसिमरत कौर एव राज्यमंत्री साध्वी निरंजन ज्योति द्वारा 29 मार्च 2018 को किया गया |

बता दे की कृषि मंत्रालय सन् 2008 देश के किसानों व कृषि उत्पाद भंडारण एव उचित बाजार देने के लिए कुल 42 Mega Food Park स्थापित करने का लक्ष्य मनाया, उन्ही 42 Food पार्कों में से एक Roopangarh mega food park भी है |

ग्रीनटेक-मेगा-फूड-पार्क

किसानों की फसलों का उत्पादन ऋतु पर आधारित होता है | एक साथ अधिक पैदावार/उपज को भंडारण की सुविधाये का अभाव आदि कारणों से किसान मजबूरी में आस-पास की मंडियों या बाजारों में फसल को सस्ती दरों में बेचना पड़ता है| ऐसी स्थिति में किसानों के साथ मेगा फूड पार्क काम करेगा| किसान यहाँ फसल का भंडारण, अच्छा भाव वाला बाजार भाव आदि सुविधाओ से जुड़ रहा है |

प्रोजेक्ट/योजना का नाम ग्रीनटेक मेगा फूड पार्क अजमेर (राज.)
शुरुआत 29 मार्च 2018
उद्देश्यकिसानों को बाजार और ग्रामीण रोजगार विकसित
सरकारी साइट https://www.gtmfp.in/
ग्रीनटेक मेगा फूड पार्क

क्या है ग्रीनटेक मेगा फूड पार्क में विशेष (Greentech Mega Food Park) –

  • राजस्थान का पहला (Rajasthan first mega food park) केन्द्रीय मेगा फूड पार्क व देश का 13 वाँ मेगा फूड पार्क |
  • रूपनगढ़ मेगा फूड पार्क की 4 और PPC (प्राथमिक प्रसंस्करण केंद्र) शाखाये है, जो जयपुर, नागौर, टोंक, और चुरू में कार्यरत है |
  • यातायात की सुविधाओ से भरपूर 25 km नजदीकी में NH-8 (दिल्ली-जयपुर-मुंबई), वायुमार्ग में किशनगढ़ एयरपोर्ट, रेल मार्ग किशनगढ़ रेलवे स्टेशन |
  • इसमे लगभग 300 करोड़ रुपयो की अतिरिक्त (अलग) लागत से 26 अलग अलग तरह की कंम्पनीया (औधोगिक ईकाइया) भी स्थापित होगी |
  • ग्रीन टेक मेगा फूड पार्क रूपनगढ़ में 26 कंपनियों में से लगभग 2021 के शुरुआत में 14 कंम्पनीया पंजीकृत हो चुकी है |
  • Rajsthan Food Park रूपनगढ़ के किसानों व नागरिकों के साथ-साथ जयपुर, नागौर, चुरू, टोंक के किसानों को भी लाभ मिलेगा |
  • इस फूड पार्क की कुल लागत लगभग 115 करोड़ रुपये है |
  • रूपनगढ़ ग्रीन टेक मेगा फूड कुल 85.44 एकड़ भूमि में निर्मित है |
  • राजस्थान की राजधानी जयपुर से मात्र 100 km की दूरी पर बना हुआ है |
  • रूपनगढ़ मेगा फूड पार्क प्रदेश की सबसे बड़ी फल-फ्रूट मुहाना मंडी से मात्र 90-100 km की दूरी पर है |

ग्रीनटेक मेगा फूड पार्क का मिशन/लक्ष्य ?

  • ग्रीन टेक कंपनी का मानना है, की किसानों और बाजार उपभोक्ताओ को शुद्ध, स्वादिष्ट, उच्च गुणवता के उत्पाद उपलब्ध करना मुख्य लक्ष्य है |
  • कृषि क्षेत्र में कार्यरत उद्योगों को ताजा और कम कीमत पर कच्चा माल उपलब्ध करना |
  • देशी-विदेशी एग्रो-उद्योगों को सुविधाये देकर निवेश करने की आगे लाना है |
  • किसानो को उनकी फसल को उचित भाव और भंडारण जैसी सुविधाओ के साथ उचित बाजार से जोड़ना है |
  • आस-पास के क्षेत्र में कृषि उधयोग विकसित करना किसानों और युवा लोगों को रोजगार देना है |
ग्रीनटेक मेगा फूड पार्क Mega food park in rajasthan

रूपनगढ़ मेगा फूड पार्क में वर्तमान में कार्यरत औद्योगिक ईकाइया –

  1. CG Foods India Pvt. Ltd. (सीजी फूड्स इंडिया प्रा. लिमिटेड)
  2. Surjaram Meel. (सुरजाराम मील)
  3. Kamtech Associates Pvt. Ltd. (कामटेक एसोसिएट्स प्रा. लिमिटेड)
  4. Genus Power Infrastructures Ltd. (जीनस पावर इंफ्रास्ट्रक्चर लि।)
  5. ARG Developers Pvt. Ltd. (एआरजी डेवलपर्स प्रा. लिमिटेड)
  6. Neccon Power & Infra Ltd (नेकॉन पावर एंड इंफ्रा लि)
  7. …..आदि

यह भी जरुर पढ़ें –

राजस्थान मेगा फूड पार्क के उद्देश्य?

  • ग्रीनटेक मेगा फूड पार्क किसानों को आधुनिक प्रसंस्करण वातावरण प्रदान करना |
  • किसानों को कृषि, बागवानी, फसल मूल्यपरिवर्धन, जैव-प्रौधोगिकी उद्धोग के विस्तार के लिए आत्मनिभर बनाने की प्रशिक्षण के रूप में सेवा करना |
  • कृषि उत्पादों का प्रबंधन, शीतग्रह, पैकिंग, आदि खाद्य संगर्यो को सर्वोतम तकनीकों से सरल चैन के रूप में बनाए रखना है |
  • सामान्य भाषा में आधुनिक सुविधाओ के साथ एकीकृत खेत प्रदान करना है |
  • कृषि सुविधाओ के साथ किसानों एवं ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार पैदा करना है |

रूपनगढ़ ग्रीनटेक मेगा फूड पार्क में उद्योगों का विकास ?

केन्द्रीय मंत्री हरसिमरत कोर बदल ने कहा है, की इन फूड पार्कों में बहुत सारे एग्रो प्लॉट उपलब्ध कराए जायेगे, जिनमे बहुत सारी सुविधाओ के साथ एग्रो कम्पनीया स्थापित हो सकेगी –

  1. कोई भी उद्योगपति या किसानों का समूह बनकर इस योजना के द्वारा मेगा फूड पार्क में आवेदन कर सकता है |
  2. पार्क में प्रधानमंत्री किसान संपदा योजना के तहत 35% सब्सिडी के साथ एग्रो उद्धोग लगा सकते है |
  3. रूपनगढ़ मेगा फूड पार्क में उद्धोग लगाकर 5 लाख से 5 करोड़ तक की सब्सिडी पा सकते है |
  4. मंत्री बादल का कहना है, की यदि कोई भी किसान समूह या फर्म 10 एकड़ भूमि पर स्वयं का छोटा फूड पार्क लगता है, तो उसे केंद्र सरकार 10 करोड़ रुपये तक की सब्सिडी देगी |
  5. आवेदन करने या और जानकारी पाने के लिए लिंक पर क्लिक करें – मेगा फूड पार्क परियोजना
ग्रीनटेक मेगा फूड पार्क Mega food park in rajasthan

रूपनगढ़ मेगा फूड पार्क में रोजगार कैसे से पाए ?

मेगा फूड पार्क में रोजगार पाने के लिए आप ऑनलाइन या ऑफलाइन आवेदन कर सकते हो |

  1. ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए आपको रूपनगढ़ ग्रीन टेक मेगा फूड पार्क की offical web साइड इस पर किलक करें – https://www.gtmfp.in/
  2. यदि आप मोबाइल से आवेदन कर रहे है तो वेबसाइट को डेस्कटॉप साइड में खोले |
  3. साइड पर जाने के बाद आपको दाई (right) ओर Notification ऑपसन पर क्लिक करें |
  4. बाद में career ऑप्शन पर क्लिक करें |
  5. अब aplly for job पर क्लिक करके आपकी डिटेल, नाम, सिटी, मोबाइल नंबर, शिक्षा योग्यता, आदि भरकर सबमिट करें, जल्द ही आपको आवश्यकता के अनुसार सूचित कर देंगे |
  6. ऑफ़लाइन आवेदन करने के लिए ग्रीनटेक मेगा फूड पार्क के किसी भी ऑफिस (रूपनगढ़ या ppc) दस्तावेज (रेजुम) सत्यापन करा सकते है |

नोट :- जॉब आपको रूपनगढ़ या ppc (प्राइमेरी प्रसंस्करण केंद्र) जयपुर, चुरू, टोंक, नागौर इनमें से कही पर भी मिल सकती है |

राजस्थान का पहला मेगा फूड पार्क?

ग्रीनटेक मेगा फूड पार्क राजस्थान का पहला मेगा फूड पार्क है | यह अजमेर जिले में रूप नदी के किनारे बसे रूपनगढ़ गाँव में स्थापित है |

मेगा फूड पार्क की स्थापना कब हुई थी?

भारत सरकार के खाद्य प्रसंस्करण उद्धोग मंत्रालय के केन्द्रीय मंत्री हरसिमरत कौर एव राज्यमंत्री साध्वी निरंजन ज्योति द्वारा 29 मार्च 2018 को उद्घाटन किया गया था |

यह भी जरूर पढ़ें…

दुसरो को भेजे - link share

Leave a Comment

error: Content is protected !!