[ मोबाइल से जमीन नापने का तरीका 2024 ] जानिए मोबाइल से जमीन कैसे नापे, एप्स से कैसे मापी जाती है | Land Area Measurement App

Last Updated on February 6, 2024 by krishisahara

मोबाइल से जमीन नापने का तरीका :- वर्तमान समय में जिस प्रकार से तकनीकी यंत्र का और तकनीकी मशीनों का उपयोग कृषि कार्यों में किया जा रहा है, उनसे काम कम समय और बड़ी आसानी से पूरा होता देखा जा सकता है| खेत या कृषि भूमि के मापन को लेकर भी किसानों को कई विचार और असुविधा रहती है, यदि आप अपने खेत तथा प्लाट को कम समय में नापना/मापना चाहते है – तो आप मोबाइल एप्लिकेशन/मोबाइल ऐप की मदद से पूर्ण दक्षता के साथ बड़ी आसानी से माप कर सकते है|

मोबाइल-से-जमीन-नापने-का-तरीका
मोबाइल से जमीन नापने का तरीका

आज के समय जमीन कैसे मापते हैं, तकनीक और सुविधाये ?

खेत यानि कृषि भूमियों का क्षेत्रफल मापने के लिए उनवांसी, बिसवांसी, कचवांसी, बिस्सा तथा बीघा, एकड़ तथा हेक्टेयर जैसी इकाइयों से मापन/नापा किया जाता है| सरकारी कार्योलय में अपनी जमीन/खेत की माप देखने के लिए अब हम इंटखांप, खसरा, खतौनी आदि निकलवाते है, जिससे भूमि की माप हेक्टर या एकड़ में दी गई होती है|

आधुनिक समय में जमीन नापने के कई विभिन्न तरीके आ गए है, जैसे की आज हम अपने मोबाइल के माध्यम से जमीन आसानी से माप सकते है| आज हमारे पास काफी सुविधा है, इन सुविधाओ का उपयोग करके हम घर बेठे कुछ ही समय में कृषि जैसें कार्यों को भी आसानी से कर सकते है |

मोबाइल से जमीन नापने वाला एप्स क्या है ?

यह एक मोबाइल एप्लिकेशन/ऐप है, इस ऐप्स की मदद से आप अपनी जमीन माप सकते है | डिजिटल और इंटरनेट की दुनियाँ में बस आपको अपने मोबाईल फ़ोन के प्ले स्टोर से एप डाउनलोड करना है, जीपीएस सेटिंग के हिसाब से खेत के चारों और घूमकर खेत का नाप/मापन पूर्ण दक्षता के साथ कर सकते है |

जमीन नापने वाला एप्प कौन-कौनसा है ?

यदि आप अपनी जमीन डिजिटल विधि से नापना चाहते है, तो आपके पास कई विभिन्न ऑप्शन में मोबाइल ऐप्स है, जिसके माध्यम से आप अपनी जमीन आसानी से नाप सकते है | किसान भाइयों द्वारा सबसे अधिक भूमि नापने के काम में लिए जाने वाले एप निम्न है –

  • GPS Field Area Measure
  • Land Calculator
  • Area Calculator
  • Mobile se jamin naapna
  • Area Calculator for land
  • Map Area Caculator

यह भी पढ़ें –

मोबाइल से जमीन नापने का तरीका? (स्टेप-to स्टेप)

डिजिटल तरीके से भूमि नापना चाहते है, तो इसके लिए आपके पास जीपीएस तथा स्मार्टफोन होना चाहिए |

  • जमीन नापने के लिए आपको सबसे पहले मोबाइल प्ले स्टोर पर जाना होगा|
  • सर्च बार में आपको Area Calculator for land सर्च कर लेना है|
  • इसके बाद आपको यह Aap इंस्टाल कर लेना है|
  • इस एप्लिकेशन को ओपन कर लेना है|
  • इसके बाद अपने मोबाइल के जीपीएस को ऑन कर देना है|
  • मोबाइल स्क्रीन पर जहा भी आपका अपना खेत तथा जमीन दिखे उस पर क्लिक कर देना है|
  • अब आपको जिस खेत को नापना है, उसके किसी एक कोने से मार्क करना शुरू कर देना है|
  • खेत को मार्क करने के बाद आपको राइट आइकन पर क्लिक कर देना है |
  • अब आपके खेत या जमीन का माप करके आपको दिखाई देगा |
मोबाइल से जमीन नापने का तरीका

मोबाइल से जमीन नापने के समय ध्यान योग्य बातें ?

  • अच्छी रेटिंग और पूर्ण दक्षता वाले एप का प्रयोग करना चाहिए |
  • मोबाइल एप्लीकेशन को कैसें चलाना है, इसके बारें में आपको जानकारी होना बहुत जरूरी है|
  • खेत के सभी घुमाव या पॉइंट पर लोकेशन टेप/पिन जरूर करना चाहिए |
  • एप के रिव्यू और कॉमेंट भी पढ़ लेने चाहिए, जिससे की आपको थोड़ा आइडिया मिलेगा की ऐप कितना सटीक जानकारी देता है|

फर्जी ऐप डाउनलोड करने से बचे, प्ले स्टोर पर कई ऐप फर्जी होते है, जो सटीक जानकारी नही देता है|

मोबाइल से जमीन नापना क्या 100% सही होता है ?

जानकारी के अनुसार मोबाइल एप्लिकेशन सटीक जानकारी नही दे पता है, कोई भी एप्लिकेशन 100% सटीक/सही डाटा देना का दावा नही करता है| इसके अनुसार हम यह समझ सकते है, की मोबाइल ऐप से लगभग (Approx) सटीक जानकारी मिल जाती है|

मोबाइल से जमीन कैसे मापी जाती है?

डिजिटल तरीके से आप जमीन माप सकते है, परंतु इसके लिए आपके पास स्मार्ट फोन होना चाहिए और जीपीएस सिस्टम भी होना चाहिए | किसान भाई को सबसे पहले एप को डाउनलोड करना होगा, खेत की लोकेशन पर जाकर एप की सेटिंग करके अच्छी दक्षता के साथ मोबाइल से जमीन का माप किया जा सकता है |

मोबाइल से जमीन नाप एप में बीघा, एकड़, हेक्टेयर सेटिंग कैसें करें?

किसी भी प्रकार की भूमि मापन एप की मोबाइल एप्लिकेशन की सेटिंग्स में जाकर आप बीघा, एकड़ या हेक्टेयर सेट कर सकते है |

यह भी जरूर पढ़ें…

दुसरो को भेजे - link share

Leave a Comment

error: Content is protected !!