[ कैसे ले खाद-बीज लाइसेंस 2024 ] जानिए खाद्य लाइसेंस प्रक्रिया, खाद बीज लाइसेंस के लिए योग्यता | Khad Beej Licence

Last Updated on January 27, 2024 by krishisahara

कृषि आदनों का लाइसेंस कैसे बनवाए | बीज उर्वरक व कीटनाशक दवा दुकान | खाद्य लाइसेंस प्रक्रिया | खाद्य लाइसेंस प्रक्रिया 2024 | खाद बीज लाइसेंस के लिए योग्यता | बीज भंडार की दुकान | उर्वरक लाइसेंस योग्यता

देश एक कृषि प्रधान देश है और कृषि को सर्वोपरी माना गया है | कृषि आदान/कृषि इनपुट खाद बीज उर्वरक कीटनाशक आदि को कृषि में आधार माना गया है, चाहे किसान छोटा हो या बड़ा हो सभी को इनकी जरूरत होती है |

खाद्य-लाइसेंस-प्रक्रिया

किसान को खाद बीज उर्वरक की लागत को कम करने के लिए किसान कृषि आदान का लाइसेंस बनवा कर खुद सीधा कंपनी से अपने कृषि आदान खरीद सकता है | जो किसान खाद-बीज की दुकान या गोदाम खोलना चाहता है, तो वह कृषि खाद-बीज लाइसेंस के लिए आवेदन कर अपना गांव या खुद का व्यवसाय चालू कर सकता है |

देश का युवा आज कृषि के क्षेत्र में भी अपने भविष्य संवार रहे हैं | कृषि संबंधित विषयों में अपनी पढ़ाई शिक्षा करके कृषि आदान लाइसेंस लेकर अपना कृषि आदान विक्रेता के रूप में व्यवसाय चला रहे है |

किसान अपनी खुद की खेती के लिए या अपने खुद कृषि उत्पाद से संबंधित दुकान खोलने/कृषि जरूरतों को पूरा करने के लिए लाइसेंस लेकर लाभ कैसे ले सकता है |

खाद बीज लाइसेंस के प्रकार ?

कृषि विभाग द्वारा किसान और युवाओं को यह लाइसेंस प्रदान किए जाते हैं, जिसके तहत खाद बीज दवा इन तीनों अलग-अलग लाइसेंस बनवाने पड़ते हैं | किसान चाहे तो तीनों लाइसेंस भी ले सकता है और चाहे तो इनमें से आवश्यक कोई एक या दो भी ले सकता है | बीज का लाइसेंस लेने के लिए किसान को किसी डिग्री की जरूरत नहीं होती है, जबकि खाद और दवा के लिए किसान को डिग्री की आवश्यकता होती है |

पहले खाद और दवा के लिए लाइसेंस के लिए BSC- रसायन विज्ञान से डिग्री का होना जरूरी था, जो हाल ही में सरकार ने 21 दिन का विशेष डिप्लोमा कराकर लाइसेंस देने की बात की |

खाद्य लाइसेंस प्रक्रिया में लगने वाली फीस ?

लाइसेंस के लिए फीस की बात करें, तो तीनों लाइसेंस के लिए अलग-अलग फीस निर्धारित की गई है | देश फीस का निर्धारण सब राज्यों में अलग-अलग है और औसतन फीस की बात करें तो –

लाइसेंस का प्रकारऔसतन फीस
कीटनाशकों- दवाओ के लाइसेंस₹1500 /-
बीज लाइसेंस के लिए₹1000
खाद-उर्वरक लाइसेंस के लिए₹1250

खाद-बीज की दुकान लाइसेंस के लिए दस्तावेज ?

बीज उर्वरक लाइसेंस कैसे लेवे इसके लिए देश में कृषि विभाग कृषि आदान लाइसेंस जारी करता है | सरकार द्वारा शहरी या ग्रामीण क्षेत्र में खाद बीज लाइसेंस के लिए योग्यता निम्न रखी है जो –

खाद और दवाओं के लाइसेंस लेने के लिए उम्मीदवार के पास बीएससी एग्रीकल्चर की डिग्री-रसायन विषय अनिवार्य है या सरकार द्वारा मान्य 21 दिन का डिप्लोमा हो –

  • आवेदन फार्म
  • पासपोर्ट साइज की फोटो
  • आधार कार्ड
  • करंट अकाउंट की बैंक पासबुक
  • पैन कार्ड
  • बायोडाटा की फोटो कॉपी
  • प्रिंसिपल सर्टिफिकेट- 2-3 कंपनियों के
  • योग्यता की डिग्री की फोटो कॉपी
  • दुकान या गोदाम का नक्शा
  • फीस का चालान
  • GST सर्टिफ़िकीट
  • क्षेत्रीय एनओसी अनापत्ति प्रमाण पत्र

और अधिक जानकारी के लिए अपने ब्लॉक के कृषि अधिकारी से संपर्क करें |

यह भी जरुर पढ़ें –

उर्वरक लाइसेंस के लिए आवेदन ऑनलाइन/ऑफ़लाइन ?

  1. किसान या युवा को सबसे पहले अपनी योग्यता के अनुसार आवेदन करना होगा, इसके लिए सबसे पहले कृषि विभाग से लाइसेंस के लिए आवेदन फार्म लेना होगा |
  2. यह सभी जानकारी दस्तावेज के साथ अपने नजदीकी या अपने ब्लॉक के कृषि अधिकारी से जानकारी को प्रमाणित करवाएं |
  3.  प्रमाणित कराने के बाद में जिला कृषि कार्यालय/लोक सेवा गारंटी केंद्र/में जाकर अपने आवेदन को ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराएं |

खाद-बीज की दुकान लाइसेंस के प्रमुख लाभ ?

  • फायदे की बात करें तो एक तो अपने क्षेत्र में कृषि खाद-बीज-दवा विक्रेता बन सकते हैं |
  • यदि किसान बड़े स्तर पर खेती करता है तो यह प्रमाण पत्र से उसे हर प्रकार के खाद बीज सस्ते दामों में सीधा कंपनी से खरीद सकता है |
  • यदि किसान का खेती का एरिया छोटा है, तो वह 7-8 किसान मिलकर इस लाइसेंस को प्राप्त कर अपने सामूहिक रूप से खाद बीज खरीद सकता है |
  • किसान लाइसेंस के द्वारा कंपनी से सीधा माल खरीद सकता है, जिससे धोखाधड़ी से बच सकता है |
  • किसान बीज दवा उर्वरक को कृषि डीलर से खरीदता है, जो 20 से 30% महंगे भाव में पड़ता है | 

फूड लाइसेंस कितने प्रकार के होते हैं?

फूड लाइसेंस तीन प्रकार के होते है –
1. Basic food License
2. State food License
3. Central food License

लाइसेंस में क्या डॉक्यूमेंट चाहिए?

खाद-बीज का लाइसेंस बनवाने के लिए जरूरी दस्तावेज –
1. आवेदन फार्म
2. पासपोर्ट साइज की फोटो
3. आधार कार्ड
4. करंट अकाउंट की बैंक पासबुक
5. पैन कार्ड
6. बायोडाटा की फोटो कॉपी
7. प्रिंसिपल सर्टिफिकेट- 2-3 कंपनियों के
8. योग्यता की डिग्री की फोटो कॉपी
9. दुकान या गोदाम का नक्शा
10. फीस का चालान
11. GST सर्टिफ़िकीट
12. क्षेत्रीय एनओसी अनापत्ति प्रमाण पत्र

यह भी जरूर पढ़ें…

दुसरो को भेजे - link share

Leave a Comment

error: Content is protected !!