Last Updated on January 29, 2024 by krishisahara
पूरे साल बाजार में हरी सब्जियों की डिमांड अच्छी खासी रहती है, इसमें से भिंडी भी एक प्रमुख सब्जी है, जो किसानों को अच्छा मुनाफ़ा दे सकती है | इसमें विटामिन, फाइबर, मिनरल्स, कैल्शियम, पोटेशियम, फास्फोरस, आयरन, और एंटीऑक्सीडेंट की भरपूर मात्रा होती है| भिंडी की डिमांड को पूरा करने के लिए किसान भाई भिंडी की टॉप उन्नत बीज किस्मों की खोज में रहते है, इसी और आज हम बात करेंगे – “टॉप 10 हाइब्रिड भिंडी का बीज” के बारे में –
इस लेख में आपको भिंडी के बीज संबधित सम्पूर्ण जानकारी देखने को मिलेगी, टॉप 10 हाइब्रिड भिंडी का बीज, सबसे अच्छा भिंडी बीज का चुनाव कैसें करें ? सबसे तेजी से बढ़ने वाली भिंडी कौन सी है? हाइब्रिड भिंडी का बीज कौनसे है-
भिंडी की खेती किसी भी तरह की मिट्टी में की जा सकती है, जरूरी है बेहतर सिंचाई की | बीज का चुनाव आपको अपने क्षेत्र की जलवायु, परिस्थति के अनुसार अनुमोदित किस्म का चयन कर लेना है| ध्यान रखें गर्मी और बरसात के सीजन हेतु अलग-अलग बीज का चुनाव करना है |
टॉप 10 हाइब्रिड भिंडी का बीज 2024 ?
लगातार कुछ सालों और किसानों की पहली पसंद के रूप में बुवाई होने वाली किस्में कुछ इस प्रकार है –
पूसा मखमली –
इस किस्म के फल हल्के हरे रंग के होते है, इसकी मुख्य विशेषता भिंडी में 5 धारिया होती है| इस किस्म के भिंडी की लंबाई 12 से 15 सेंटीमीटर तक होती है, पैदावार अच्छी होने के कारण किसान भाई इस बीज को बोना पसंद करते है | अच्छी देखरेख के साथ 10 से 15 टन प्रति हेक्टेयर पैदावार ली जा सकती है |
वी. आर. ओ. – 6 भिंडी सीड्स –
इस वैरायटी के पौधे गर्मी के मौसम में 130 सेंटीमीटर लंबे होते है, मानसून में 175 सेंटीमीटर तक होते है | इस किस्म में फूल जल्दी आते है, बुआई के ठीक एक महीने के बाद फूल आना शुरू होते है, जो अगेती और पछेती खेत के लिए अच्छे रहते है | यह किस्म पीले मोजेक विषाणु रोग के प्रतिरोधी है| गर्मी में इसकी औसत पैदावार 13 टन प्रति हेक्टेयर और बरसाती सीजन में 18 टन/हेक्टेयर तक की उपज ली जा सकती है |
वर्षा उपहार –
इस किस्म केवल ग्रीष्म ऋतु की खेती के लिए अनुमोदित किस्म का बीज है, जो 9-10 टन प्रति हेक्टेयर की औसत पैदावार देती है | इस बीज के पौधे 100 सेंटीमीटर लंबे होते है, इसमें 3 से 4 शाखाएं हर जोड़ से निकलती है | वर्षा उपहार वैराइटी की बुआई के करीब 40 दिनों के बाद फूल निकलने लगते है |
भिंडी अर्का अभय बीज –
इस किस्म के पौधे एक दम सीधे और लंबाई में 120 से 160 सेंटीमीटर तक होते है | इस बीज को भारतीय बागवानी अनुसंधान संस्थान, बैंगलोर द्वारा विकसित किया गया, भिंडी अर्का अभय बीज येलोवेन मोजेक विषाणु रोग के प्रति काफी सहनशील है| पैदावार की बात करें तो, 10 से 12 टन प्रति हेक्टेयर ले सकते है |
परभनी क्रांति भिंडी –
काफी पुरानी और भरोसेमंद भिंडी बीज किस्म मानी गई है | परभनी क्रांति की भिंडी पीत रोग का मुकाबला करने में सक्षम है | इस किस्म की भिंडी गहरे हरे रंग की होती है और इसकी लंबाई 15 से 20 सेंटीमीटर तक की होती है| परभनी क्रांति भिंडी का बीज बुआई के लगभग 45-50 दिन बाद फूल आना शुरू हो जाते है परभनी क्रांति भिंडी की पैदावार 9-12 टन/हेक्टेयर तक ली जाती है |
पूसा ए –
इस किस्म की भिंडी का साइज सामान्य होता है, जो बाजार भाव अच्छा दिलाता है | यह बीज एफिड तथा जैसिड रोग के प्रति उच्च सहनशील हैं | पूसा ए भिंडी बीज की औसत पैदावार ग्रीष्म सीजन में 10 टन और बरसात सीजन में 15 टन के लगभग प्रति हेक्टेयर तक ली जा सकती है |
यह भी पढ़ें –
पंजाब 7 –
यह किस्म पीतरोग रोधी है, इस वैरायटी की भिंडी की लंबाई मीडियम/सामान्य होती है | बीज बुआई के 55 दिनों के बाद पहली तुड़ाई कर सकते है, पैदावार की बात करें तो 10 से 12 टन प्रति हेक्टेयर तक ले सकते है |
अर्का अनामिका –
भिंडी की इस वैरायटी को किसान भाई दोनों ऋतुओं में उगा सकते हैं | यह बीज किस्म अपने उपज और अच्छी पैदावार के रूप से जानी जाती है, प्रति हेक्टेयर उपज 12-15 टन ली जा सकती है | इस किस्म के पौधे की लंबाई 120 सेंटीमीटर तक की होती है |
हिसार उन्नत –
इस वैराइटी को हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय, हिसार द्वारा विकसित किया गया, जो आज के समय भी अपने उपज और बेहतर उत्पादन के लिए जानी जाती है | इस किस्म के पौधे सामान्य ऊंचाई, अधिक शाखाओ वाले होते है, बीज बुवाई के बाद पहली तुड़ाई 45 से 50 दिनों बाद शुरू कर सकते है| हिसार उन्नत भिंडी बीज को बरसात और गर्मियों दोनों के सीजन में लगा सकते है| हिसार उन्नत भिंडी बीज की औसत पैदावार की बात करें तो, 12 से 14 टन प्रति हेक्टेयर उपज ली जा सकती है |
पूसा सावनी भिंडी बीज –
पूसा सावनी भिंडी बीज, गर्मी और वर्षा ऋतू दोनों के लिये उपयुक्त किस्म है | इसकी उपज के फल गहरे हरे रंग में होते हैं| पैदावार उपज की बात करें तो, 100-140 क्विंटल/हेक्टेयर तक ले सकते है |
सबसे तेजी से बढ़ने वाली भिंडी कौन सी है?
आज के समय बाजार में कई ऐसी बीज वैरायटीयां है, जो बुवाई के 30-40 दिन बाद से तुड़ाई के लिए तैयार हो जाती है | जैसें – पूसा ए और पूसा ए -4 आदि |
हाइब्रिड भिंडी का बीज –
भिंडी के हाइब्रिड बीज विशेष क्षेत्रों और परिस्थति के लिए तैयार/शोध कर विकसित किये जाते है | ऐसे हाइब्रिड बीजों में ऊपर दिए गए सभी बीज हाइब्रिड बीजों के ही प्रकार है, जो सामान्य बीजों से कई ज्यादा मुनाफ़ा देते है |
नामधारी भिंडी का बीज –
यह एक ब्रांड है, जिसमें कई वैरायटी के भिंडी बीज आते है | इस किस्म के पौधे फैलावदार होते है, इसकी पहली तुड़ाई 45 दिनों में आती है| इस किस्म को बुआई की गहराई एक सेंटीमीटर से कम होना चाहिए, नहीं तो अंकुरण में कमी आती है |
राधिका भिंडी का बीज –
हाइब्रिड भिंडी का बीज जिसका नाम राधिका एफ 1 है, इस किस्म के फलों का रंग गहरा हरा होता है | उत्पादन कम से कम चार से छः टन प्रति एकड़ तक उत्पादन देखने को मिलता है| इस किस्म के पौधे की 2 से 5 शाखाएं होती है, इस किस्म की ऊंचाई सामान्य मध्यम होती है |
भिंडी का बीज का भाव/भिंडी बीज की कीमत?
भिंडी के कई अनेक बीज बाजार में उपलब्ध है या फिर आप ऑनलाइन माध्यम से भी ऑर्डर कर सकते है| भिंडी के बीज की कीमत इस इस पर निर्भर करेगी की आप किस किस्म को खरीद रहे है, पर फिर भी आपको कम से कम 500 से 600 रुपए प्रति किलो मिलेंगे |
भिंडी का हाइब्रिड बीज कौन सा है?
भिंडी का हाइब्रिड बीज – राधिका एफ 1, परमिल, लीजा, इंद्रनील, टी-20, राधिका F1, नामधारी, यूपीएल, पूसा, सीजेंटा, आदि हाइब्रिड बीजों को निर्माता/विकसित करती है |
1 एकड़ में भिंडी का बीज कितना लगता है ?
एक एकड़ में भिंडी का बीज चार किलोग्राम के आस-पास यानी, 4 किलो प्रति एकड़ बीज लगता है|
भिंडी की अच्छी वैरायटी कौन सी है?
किसान भाइयों बाजार में आज के समय एक से बढ़कर एक अच्छी किस्म के बीज आ रहे है | जागरूकता एव समझदारी से बीज चयन के लिए अपने क्षेत्र की जलवायु एव मिटटी के अनुसार बीच बोना चाहिए | अधिक जानकारी के लिए आपके क्षेत्र के कृषि विशेषज्ञ से सम्पर्क करें |
भिंडी का बीज कितने दिन में अंकुरित होता है ?
भिंडी के बीज को अंकुरित होने में 7 से 8 दिनों का समय लगता है | यदि आपके खेत की मिट्टी में नमी कम, बीज बुवाई में गहराई, तो फिर शायद अंकुरित होने में ज्यादा समय लग सकता है |
यह भी जरूर पढ़ें…