[ mega food park in bihar] मुजफ्फरपुर- बिहार में बनेगा 400 करोड़ की लागत से मेगा फूड पार्क

Last Updated on May 5, 2021 by krishisahara

Food park in bihar | mega food park in bihar | बिहार मेगा फूड पार्क मुजफ्फरपुर- मोतीपुर | bihar mega food park | बिहार मेगा फूड पार्क | दूसरा मेगा फूड पार्क पाने वाला बिहार | बिहार मेगा फूड पार्क मुजफ्फरपुर- मोतीपुर | दूसरा मेगा फूड पार्क बिहार

हाल ही मे केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने बिहार के उद्योग मंत्री शाहनवाज की मौजूदगी मे बिहार में मेगा फूड पार्क स्थापित किया जाने का ऐलान किया है |

बिहार राज्य के कृषि क्षेत्र और किसान भाइयों के लिए एक बार फिर से खुशखबरी है – मुजफ्फर जिले के मोतीपुर इलाके मे बनने जा रहा है  बिहार का दूसरा मेगा फूड पार्क | हाल ही में केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने ऐलान किया है कि मुजफ्फर के मोतीपुर में 400 करोड़ की लागत से आधुनिक सुविधाओ से भरपुर बनाया जाएगा यह फूड |

WhatsApp Image 2021 05 05 at 21 opt 1
mega food park in bihar/ बिहार मेगा फूड पार्क

बिहार में दूसरे मेगा फूड पार्क की मंजूरी केंद्र सरकार की ओर से मिल चुकी है, जल्द ही इसका निर्माण कार्य शुरू होगा | इस मेगा फूड पार्क से कृषि आधारित उद्योगों को बढ़ावा और लगभग 5 हजार से अधिक लोगों को मिलेगा रोजगार |

42 मेगा फूड पार्क –[ mega food park ] देश के 42 मेगा फूड पार्क देगे किसानों और युवाओ को रोजगार एव सुविधाये

योजना का नामबिहार का दूसरा मेगा फूड पार्क
उद्देश्यकृषि उद्धोग विकास और रोजगार देना
सरकारी साइटखाद्य प्रसंस्करण उद्धोग मंत्रालय
शुरुआत/ घोषणा5 अप्रैल 2021
लाभार्थीबिहार के कृषि आधारित उद्धोग और किसान
mega food park in bihar/ बिहार मेगा फूड पार्क

गन्ने की नर्सरी कैसे तैयार करें 2021 गन्ने की पौध लगाने की वैज्ञानिक विधि

mega food park in bihar की सूची ?

बता दे की पहले बिहार के खगड़िया में 150 करोड़ रुपये से प्रिस्टीन नाम से मेगा फूड पार्क बन रहा है जो बिहार में पहला मेगा फूड पार्क है | इसके बाद मे हाल ही मे मुजफ्फरपुर मे दूसरा एक और फूड पार्क बनाने का ऐलान हुआ है |

  1. बिहार में पहला मेगा फूड पार्क–  इससे पहले ही प्राइवेट सेक्टर में बिहार के पहले फूड पार्क की स्थापना खगड़िया जिले के मानसी में खोले जाने की घोषणा हुई थी जिसका काम अभी चल रहा है | वर्तमान मे इसमें पांच हजार मीट्रिक टन का मल्टीप्रोडक्टस कोल्ड स्टोर बनकर तैयार है- pristine mega food park khagaria bihar
  2. बिहार में दूसरा मेगा फूड पार्क– मुजफ्फर जिले के मोतीपुर बनने जा रहा है यह मेगा फूड पार्क बिहार राज्य का दूसरा मेगा फूड पार्क होगा, जो उन्नत सुख-सुविधाओं के साथ बड़ी लागत राशि के साथ बनने जा रहा है | बिहार में मेगा फूड पार्क बनने से पहले ही इन्वेस्ट अभी बिहार में आने लगे हैं | फूड प्रोसेसिंग यूनिट में जानी-मानी फर्म नाम हल्दीराम के चेयरमैन ने कहा है कि इस मेगा फूड पार्क में हल्दीराम इंडस्ट्रीज 500 करोड़ रुपए का निवेश करने के लिए तैयार हैं |

बिहार गेहूं का रेट 2021 | gehu price in bihar 2021 | बिहार में गेहूं का रेट क्या है |

mega food park in bihar

बिहार में मेगा फूड पार्कों की स्थापना का उद्देश्य ?

  • बिहार राज्य के कृषि क्षेत्र और उद्योग जगत में तेजी लाना है |
  • कृषि को व्यवसाय के रूप में तथा एक सही सटीक कृषि बाजार उपलब्ध कराना मूल उद्देश्य हैं |
  • किसानों की उनकी फसलों का सही दाम और समय पर दिलाने के अवसर पैदा करना है |
  • बिहार में मेगा फूड पार्कों से कृषि क्षेत्र को बढ़ावा मिले और देश की जीडीपी में कृषि क्षेत्र का योगदान बड़े |
  • राज्य के किसानों और युवा वर्ग मे खेती के प्रति अवसर देकर आकर्षण बढ़ाना है |
  • ग्रामीण आबादी को रोजगार तथा युवाओं में रोजगार विकसित करना उपलब्ध कराना है |
  • इसमें कृषि उपजो को जोड़कर बिहार में खाद्य  प्रसंस्करण से संबंधित  क्षेत्र को काफी काफी बढ़ावा मिलेगा |
  • इस योजना का मुख्य उद्देश्य खेत से बाजार तक के फूड प्रोसेसिंग के माध्यम से श्रृंखला को सरल और फायदेमंद बनाना है |
  • कृषि उत्पादों को सही तरीके से प्रयोग में लेते हुए आधुनिक सुविधाओं में लाना है |

जोरम फूड पार्क देगा 30 हजार किसानों एव युवाओ को रोजगार

बिहार मेगा फूड पार्क से क्या होगा फायदा ?

  • इस मेगा फूड पार्क में कुल 400 करोड़ रुए का निवेश होगा, इसमें से 100 करोड़ रुपए का सामान्य बिल्डिंग, रोड, इंफ्रास्ट्रक्चर आदि बनाने और विकास की दिशा में खर्च किए जाएंगे |
  • बिहार के दूसरा मेगा फूड पार्क में कम से कम 30 से अधिक औद्योगिक इकाइयां स्थापित की जाएगी |
  • औद्योगिक इकाइयों को विकसित करने में बाकी बची राशि 300 करोड़ को निवेश किया जाएगा |

देश के कृषि आधारित उद्योग 2021 | कृषि उद्योग लोन स्कीम | कृषि उद्योग की जानकारी

  • आपको बता दें कि यह मेगा फूड पार्क है बिहार इंडस्ट्रियल एरिया डेवलपमेंट अथॉरिटी बियाड़ा द्वारा वितरित किया  जाने वाला बिहार का पहला मेगा फूड पार्क होगा |
  • यह मेगा फूड पार्क है बियाड़ा की 78 एकड़ जमीन विकसित किया जाएगा |
  • सरकार के इस फैसले का लाभ राज्य के किसानों और कृषि आधारित उद्योग इकाइयों एवं राज्य के बेरोजगार युवाओं को सीधा होगा |
  • बिहार के दूसरे मेगा फूड पार्क के स्थापित होने से  लगभग 5000 से अधिक रोजगार विकसित होने की संभावना बताई गई है |
mega food park in bihar

बिहार में दूसरा मेगा फूड पार्क मे क्या- क्या मिलेगी सुविधा ?

इस मेगा फूड पार्क मे व सभी सुविधाये होगी जो लगभग देश के सभी मेगा फूड पार्क मे होती है, और सरकार की भी यही कोशिश रहती है की ज्यादा फेसिलिटी देकर व्यापारीयों को आकर्षण कर उद्धोगओ को विकास की गति मिले |

mega-food-park-in-bihar
mega food park in bihar/ बिहार मेगा फूड पार्क mega food park in bihar

मेगा फूड पार्क की स्थापना की मंजूरी मिलने से कृषि क्षेत्र में निवेश करने वाले व्यापारी पर में भी बहुत ज्यादा अपना योगदान दिखाई दे रहे है उनका मानना है कि यहां पर कृषि उत्पाद का अच्छा खासा व्यवसाय संभव है |

सरकार की इन सुख-सुविधाओं के अनुरूप बिहार में औद्योगिक इकाइयां स्थापित होने में काफी मदद मिलेगी यहां पर श्रम-मजदूर, यातायात साधन, कृषि उपज आदि काफी सरलता से मिल जाते हैं |

पॉली हाउस सब्सिडी | पॉली हाउस कैसे बनाएं | पाली हाउस लोन स्कीम

सरकार द्वारा जल्द ही बिहार के दूसरे मेगा फूड पार्क के बारे मे पोर्टल बनाएगी, जिससे इस फूड पार्क की सभी तरह से रूप रेखा होगी |

मेगा फूड पार्क योजना कब शुरू की गई थी?

बता दे की भारत सरकार के खाद्य प्रसंस्करण उद्धोग मंत्रालय के द्वारा सन 2008 मे देश मे कुल 42 मेगा फूड पार्क बनाने का लक्ष्य रखा था जिसमे से अब तक 40 मेगा फूड पार्क को मंजूरी मिल चुकी है |

बिहार सरकार के उद्धोग मंत्री का प्रयासों से उनकी कोशिश थी की बाकि बचे 2 मेगा फूड पार्क मे से 1 बिहार राज्य को मिले जो प्रयास सफल रहा |

अमेरिका के किसान | अमेरिका की मुख्य फसलें | अमेरिका के गांव

मेगा फूड पार्क योजना कब शुरू हुई ?

खाद्य प्रसंस्करण उद्धोग मंत्रालय के द्वारा सन 2008 मे देश मे कुल 42 मेगा फूड पार्क बनाने का लक्ष्य रखा था |

बिहार में दूसरा मेगा फूड पार्क ?

बिहार के मुजफ्फर जिले के मोतीपुर इलाके मे बनने जा रहा है  बिहार का दूसरा मेगा फूड पार्क |

mega food park in bihar ?

पहले फूड पार्क की स्थापना खगड़िया जिले के मानसी में तथा बिहार में दूसरा मेगा फूड पार्क– मुजफ्फर जिले के मोतीपुर बनने जा रहा है |

बिहार में मेगा फूड पार्क ?

हाल ही मे केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने बिहार के उद्योग मंत्री शाहनवाज की मौजूदगी मे बिहार में मेगा फूड पार्क स्थापित किया जाने का ऐलान किया है |

दुसरो को भेजे - link share

Leave a Comment

error: Content is protected !!