[ मेरा पानी मेरी विरासत योजना 2024 ] जानिए क्या है, कब शुरू हुई, official website, Online Registration last date

Last Updated on March 19, 2024 by krishisahara

मेरा पानी मेरी विरासत योजना हरियाणा | Mera pani meri virasat official website | मेरा पानी मेरी विरासत योजना last date | हरियाणा किसान योजनाए

हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ने राज्य के किसानों के लिए मेरा पानी मेरी विरासत योजना की शुरुआत कर, किसानों से जल संरक्षण की अपील की थी | योजना के तहत वर्तमान में धान के स्थान पर चयनित फसल की बुआई करने वाले किसानों को ₹7000 /एकड़ राशि के रूप में दे रही है |

मेरा-पानी-मेरी-विरासत-योजना

किसान इस योजना में शामिल होंगे जो धान की फसल के अलावा अन्य फसल उगाते है | धान की फसल की जगह अन्य फसलें उगाने पर किसान को ₹7000 प्रति एकड़ के हिसाब से राशि दी जाएगी | Mera Pani Meri Virasat Yojana का लाभ लेने के लिए किसान को ऑनलाइन आवेदन करना होगा |

मेरा पानी मेरी विरासत योजना Status –

योजना का नाम मेरा पानी मेरी विरासत योजना
लाभार्थी हरियाणा के किसान
उधेश्यजल सरक्षण एव भु-जल स्तर को बढ़ाना
mera pani meri virasat official websitehttps://fasal.haryana.gov.in/
वर्तमान प्रक्रिया Online Registration
आवेदन के अंतिम दिनांक
Mera Pani Meri Virasat Online Registration

हरियाणा सरकार का कहना है कि हरियाणा के कुछ कृषि क्षेत्र डार्क जोन में है | भू-जल स्तर के घटते आकार पर यहा की कृषि क्षेत्र को अलग-अलग ब्लॉक में बाटा है | हरियाणा के 36 ब्लॉक ऐसे हैं, जहां पिछले 10-12 वर्षों में भू-जल के स्तर में भूमिगत जल की गिरावट दोगुनी हुई है |

हरियाणा के धान सिचाई क्षेत्रों में जहां 40 मीटर से ज्यादा जल भूजल स्तर है, ऐसे क्षेत्रों में इस योजना को शामिल किया गया है |

मेरा पानी मेरी विरासत योजना के मुख्य बिन्दु ?

  • इसी योजना में हरियाणा के 8 ब्लॉक(डार्क जोन) चयनित किए गए हैं, इसमें रतिया, चौहान, गुहार, पीपली, शहदबाद, बाबई, इस्लामी बाद, सिरसा शामिल है | 
  • इससे योजना के तहत डार्क जोन में आने वाली भूमि भूमि पर खेती का 50% या अधिक क्षेत्र में मक्का, कपास, बाजरा, दलहन, सब्जियां इत्यादि उपजाता है तो उसको H. R ₹7000 / एकड़ के हिसाब से राशि दी जाएगी |
  • यह राशि उन्हें किसानों को दी जाएगी जो 50% या अधिक क्षेत्र में फसलों का वर्गीकरण रूप से अपनाया है |
  • Mera pani meri virasat के तहत हरियाणा के 10,0000 हेक्टर को मुख्य लक्ष्य मानकर किया जाएगा जिसमें मक्का, बाजरा, कपास, दाले शामिल है | 
  • हरियाणा के चयनित क्षेत्र के अंतर्गत फलदार पौधों या सब्जियों की खेती करता है, तो उनको बागवानी विभाग द्वारा प्रचलित योजनाओं के प्रावधान के अनुसार अनुदान राशि अलग से दी जाएगी |
  • फसल विधिकरण के द्वारा किसानों द्वारा बोई गई फसलों का फसल बीमा भी हरियाणा सरकार द्वारा किया जाएगा | 
  • फसल विविधीकरण अपनाने वाले किसानों को सूक्ष्म सिंचाई यंत्र पर कुल लागत का केवल जीएसटी लागत ही देना पड़ेगा |
  • हरियाणा सरकार अपने राज्य के किसानों को मेरा पानी मेरी विरासत के तहत सिचाई जल की खपत को कम करना है |
  • इस योजना की मुख्य बात यह भी है, कि सरकार द्वारा चयनित 8 लोगों के अलावा भी हरियाणा के किसान इसे योजना में आवेदन कर सकते हैं, जो धान की फसल की जगह अन्य फसल विविधीकरण अपनाते हैं |

Mera Pani Meri Virasat Online Registration ?

यह योजना केवल हरियाणा के किसानों और चयनित डार्क जोन क्षेत्रों के लिए हैं |  यहां के किसान Mera pani meri virasat online registration करवा सकते हैं | इसके लिए मेरा पानी मेरी विरासत ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन पोर्टल पर जाना होगा | 

योजना में पंजीयन किसान मोबाइल से या कंप्यूटर से करवा सकता है मोबाइल से रजिस्ट्रेशन कैसे करें नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें और योजना का लाभ लेने –

Mera Pani Meri Virasat portal toll free numbar ?

हरियाणा सरकार ने किसानों के लिए इस योजना से जुड़ी सभी प्रकार की जानकारी,पूछताछ, शिकायत, समाधान के निवारण के लिए टोल फ्री नंबर जारी किए है –

1. टोल फ्री –1800- 180- 1217 

2. टोल फ्री –1800- 180-1551

मेरा पानी मेरी विरासत योजना Last Date?

हरियाणा सरकार ने इस योजना के लिए किसानों से आवेदन हेतु अंतिम तिथि 31 जुलाई को रखी गई, किसान भाई जल्द से जल्द आवेदन करके 7000रु/ एकड़ का फायदा उठा सकते है |

यह भी पढ़ें –

दुसरो को भेजे - link share

Leave a Comment

error: Content is protected !!