[ मुफ्त कृषि बिजली योजना राजस्थान 2023 ] कृषि बिजली के बिल पर 12000 रु/ साल की सब्सिडी | Kisan mitra urja yojana

Last Updated on July 31, 2023 by krishisahara

राजस्थान राज्य सरकार ने प्रदेश के किसानों की कई प्रकार की सुविधाये और आर्थिक मदद के अवसर मुहैया करा रही है | मुफ्त कृषि बिजली योजना राजस्थान – कृषि को मजबूत, लाभकारी, भूमि की सिंचित रकबे को बढ़ाने को लेकर खेतों पर लगें सभी कृषि कनेक्शनों का बिजली बिल पूरी तरह से माफ करने का फैसला लिया है| सरकार की “किसान मित्र ऊर्जा योजना” के तहत 1000 रुपए प्रति माह यानि 12000 प्रति वर्ष की सब्सिडी के रूप में बिजली बिल माफ किया जाता है |

मुफ्त-कृषि-बिजली-योजना-राजस्थान

मुफ्त कृषि बिजली योजना राजस्थान 2023 ?

राजस्थान मुफ्त कृषि बिजली योजना में लगभग 7 लाख 50 हजार से ज्यादा किसानों का बिल पूरी तरह से माफ हो रहा है | इस स्कीम को मुख्यमंत्री द्वारा 17 जुलाई 2021 से लागू किया गया है, जिससे किसानों में भारी खुशी का महोल बना हुआ है | प्रदेश के ऊर्जा मंत्री का कहना है, की इस योजना के तहत किसानों की आय बढ़ेगी और फसलों की सिंचाई अच्छे से होगी, जिससे पैदावार में अच्छी ग्रोथ देखने को मिल रही है |

यदि आप भी अपने खेत के कृषि विद्धुत कनेक्शन पर, इस योजना का लाभ लेना चाहते है, तो आपको 12 हजार रुपए प्रति वर्ष सब्सिडी दी जाएगी| यदि एक आंकड़े पर नजर डाले तो अभी तक 50% से अधिक किसानों को बिजली मुफ्त में मिल रही है|

किसान मित्र ऊर्जा योजना 2023 –

योजना का नामकिसान मित्र ऊर्जा योजना 2023
लाभार्थीराजस्थान के सभी कृषि विद्धुत कनेक्शन धारी किसान
उद्देश्यबिजली बिल में प्रति माह 1000 रु/ सब्सिडी
योजना कब शुरू हुई17 जुलाई 2021
ऑफिसियल वेबसाइटhttps://rajasthan.gov.in/

मुख्यमंत्री किसान मित्र ऊर्जा योजना रजिस्ट्रेशन कैसें कराए ?

  • रजिस्ट्रेशन /आवेदन करने के लिए नजदीकी विद्धुत विभाग में जाकर आवेदन प्रक्रिया को पूरा करना होगा|
  • विभाग के अधिकारी से इस योजना का आवेदन फॉर्म मांगना होगा|
  • इस फॉर्म में पूछी गई जानकारी सही से दर्ज करें और इसमें मांगे गए सभी दस्तावेज को फॉर्म के साथ अटैच कर दे|
  • अब आपको यह फॉर्म अधिकारी के पास जाकर सबमिट कर देना है|

Kisan Mitra Urja Yojana subsidy on electricity bill apply documents ?

  • आधार कार्ड
  • राशन कार्ड
  • निवासी प्रमाण पत्र
  • आय प्रमाण पत्र
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • बैंक डिटेल्स
  • मोबाइल नंबर

Mukhyamantri Kisan Mitra Urja Yojana लाभ कैसें मिलेगा ?

यदि आप भी मुफ्त कृषि बिजली योजना राजस्थान का लाभ लेना चाहते है, तो आपको इसके लिए विद्धुत विभाग में जाकर आवेदन प्रक्रिया को पूरा करना होगा, तभी आप इस योजना का पूरा लाभ ले पाएंगे|

मुफ्त कृषि बिजली योजना का लाभ लेने के लिए राज्य के किसानों के पास सामान्य कृषि विद्धुत कनेक्शन होना चाहिए| योजना का लाभ लेने के लिए आवेदक को पहले अपना बकाया बिल भुक्तान करना होगा|

मुख्यमंत्री किसान मित्र ऊर्जा योजना के लाभार्थी की संख्या ?

ऊर्जा विभाग के प्रमुख शासन सचिव भास्कर ए सावंत के अनुसार मुख्यमंत्री किसान मित्र ऊर्जा योजना में अगस्त 2022 तक राजस्थान प्रदेश के लगभग 12 लाख 75 हजार कृषि उपभोक्ता को 1324 करोड़ 47 लाख रुपए से भी अधिक का अनुदान पर बिजली बिल माफ किया गया है |

इस योजना के अंतर्गत अभी तक 7 लाख 48 हजार 899 किसानों के बिजली बिल पर सब्सिडी या जीरो बिल हुआ है, और इस स्कीम में आने वाले 2 लाख 92 हजार 471 कृषि कनेक्शन भी जारी कर दिए है|

कृषि बिजली के बिल पर प्रति माह सब्सिडी राशी ?

किसानों को बिजली बिल में 1000 रुपए प्रति माह यानि 12000 प्रति वर्ष की सब्सिडी राजस्थान सरकार की और से दी जा रही है |

मुख्यमंत्री किसान मित्र ऊर्जा योजना की शुरुआत कब हुई ?

प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत द्वारा “मुख्यमंत्री किसान मित्र ऊर्जा योजना“ को 17 जुलाई, 2021 को शुरू किया गया है, सामान्य श्रेणी ग्रामीण के कृषि कनेक्शन उपभोक्ताओं को विद्युत बिलों में 1000 रू. प्रतिमाह अधिकतम 12000 रू. प्रतिवर्ष का अतिरिक्त अनुदान दिया जा रहा है |

यह भी जरूर पढ़ें…

दुसरो को भेजे - link share

Leave a Comment

error: Content is protected !!