[ पीएम कुसुम योजना सोलर पंप 2024 ] महाराष्ट्र, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, मध्यप्रदेश, बिहार – रजिस्ट्रेशन, ऑनलाइन आवेदन, लिस्ट | PM Kusum

Last Updated on March 3, 2024 by krishisahara

पीएम कुसुम योजना राजस्थान | कुसुम योजना में अपना नाम कैसे देखें | कुसुम योजना उत्तर प्रदेश 2024 | pm kusum yojana component A, B, C | पीएम कुसुम योजना में आवेदन कैसे करें | pm kusum yojana online registration

अब देश में किसान ऊर्जा सुरक्षा और उत्थान महाभियान (kusum) के तहत सिचाई एव आर्थिक दृष्टि से आत्मनिर्भर होगा | किसान खेती करने वाले किसानों की सबसे बड़ी समस्या रहती है, की बिजली कटोती और कम बिजली आने के कारण खेती सिमित एव सूखी रह जाती है| इस योजना के तहत किसान के खेत पर बिजली कनेक्शनो को सोलर पंप कनेक्शन और सौर उर्जा उत्पादन प्लांट लगाये जा रहे है |

पीएम-कुसुम-योजना

इस योजना का शुभारम्भ देश की केंद्र सरकार ने आम बजट 2018 में किया था | जिसको 3 अलग-अलग कम्पोनेंट में बाटा गया है- तो आइये जानते है, योजना क्या है- पीएम कुसुम योजना में आवेदन कैसे करें –

प्रधानमंत्री कुसुम सोलर पैनल योजना क्या है?

क्र. म.योजना का नामकिसान उर्जा सुरक्षा और उत्थान महाभियान (KUSUM)
1 .पीएम कुसुम योजना की शुरुआत2018
2 .सरकारी वेबसाईटpmkusum.mnre.gov.in
3 .उद्देश्यबिजली समस्या दूर, सिंचाई और आर्थिक मजबूती देना है |
4 .पीएम कुसुम योजना में आवेदन कैसे करेंऑनलाइन या ऑफलाइन(नजदीकी ग्रिड)
5 .सम्बधित विभागनवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय
6 .कुसुम योजना में कुल बजट1.40 लाख करोड़ रूपये

पीएम कुसुम योजना के पहले चरण में सरकार देश के करोड़ो पेट्रोल और डीजल सिचाई पम्पों को सौर ऊर्जा पम्पों में बदलने पर काम करेगी| योजना के बी और सी कम्पोनेंट के माध्यम से सिचाई के लिए तरीकों को बदला जायेगा |

Kusum Yojana 2024 Highlights –

इस स्कीम में शामिल होकर किसान अपने खेतों में सोलर उपकरण लगाकर सिंचाई कर पाएंगे | इसके अलावा किसान बिजली का उत्पादन करके नजदीकी ग्रिड को बेच सकते है, जिससे किसान के लिए अच्छी कमाई का साधन भी बनेगा |

  • मौजूदा कृषि कनेक्शनों को सौर पम्पों में परिवर्तित किया जा सकता है |
  • नये कृषि कनेक्शन लेने वाले किसानो को सीधा सौलर पंप सेट दिए जायेंगे |
  • किसान अपने खेत पर इस योजना से ग्रिड लगवाकर यानि भूमि लीज पर देकर बची हुई बिजली को नजदीकी सब स्टेशन पर बेच सकता है |
pm-kusum-yojana-in-hindi

पीएम कुसुम योजना में आवेदन कैसे करें ?

योजना का लाभ लेने के लिए ऑनलाइन तथा ऑफलाइन दोनों माध्यमों से आवेदन कर सकते है| कुसुम पोर्टल से अपने राज्य अनुसार ऑनलाइन आवेदन कर सकते है, या अपने नजदीकी बिजली विभाग के ग्रिड सब स्टेशन पर आवेदन कर सकते है| जिन आवेदनकर्ताओ ने अपनी भूमि लीज पर देने के लिए पंजीकरण करवाया है, वो किसान अपनी सूची अपने राज्य की बिजली विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर देख सकते है –

  1. कुसुम योजना उत्तर प्रदेश 2024
  2. पीएम कुसुम योजना राजस्थान
  3. pm kusum yojana bihar
  4. pm kusum yojana गुजरात 
  5. कुसुम योजना हरियाणा
  6. कुसुम योजना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन mp
  7. कुसुम योजना उत्तराखंड
  8. कुसुम योजना हिमाचल प्रदेश
  9. kusum scheme in पंजाब

कुसुम योजना में जरूरी दस्तावेज ?

  • आधार कार्ड
  • राशन कार्ड
  • मोबाइल नंबर
  • जमीन की जमाबंदी की कॉपी
  • बैंक खाता विवरण
  • पासपोर्ट साइज फोटो

कुसुम योजना के लाभार्थी कौन कौन हो सकता है ?

  • किसान
  • किसानों का समूह
  • सहकारी समितियां
  • पंचायत
  • किसान उत्पादक संगठन
  • जल उपभोक्ता एसोसिएशन

यह भी पढ़ें –

Pm kusum yojana in hindi –

कुसुम योजना को तीन भागों में बाटा गया है, जिनके तहत किसान आवेदन करके इस योजना का लाभ उठा सकता है –

Component A/घटक एComponent B/घटक बीComponent C/घटक सी

पीएम कुसुम योजना – Component A/घटक ए –

PM-KUSUM Component A में किसान अपने खेत की भूमि को लीज पर दे सकता है, जिस पर अलग-अलग प्लांट के आकार के अधिकतम 2 मेगावाट क्षमता तक का प्रोजेक्ट लगेगा | इस ग्रिड से जुड़े सोलर पंप इसके अंतर्गत किसानों को अपनी बंजर भूमि पर सौर ऊर्जा परियोजना लगाने के उपरान्त उन्हें अतिरिक्त बिजली ग्रिड से जुड़कर बेचना होगा|

पीएम कुसुम योजना A प्रकार को व्यक्तिगत किसानों/किसानों के समूह/सहकारिता/पंचायतों/किसान उत्पादक संगठनों (FPO) द्वारा लगाया जा सकता है |

PM kusum yojana component a subsidy – किसान द्वारा भूमि लीज पर देने पर टेंडर द्वारा किसान के खेतों पर सोलर प्रोजेक्ट लगाये जाते है, जिनकी लागत 3.5 से 4 करोड़ रूपये लागत आती है, जिस पर लगभग 30-30 यानि 60% तक की सब्सिडी केंद्र और राज्य सरकार देती है|

पीएम कुसुम योजना – Component B/घटक बी –

योजना के इस घटक में किसान द्वारा नये कृषि बिजली कनेक्शन लेने पर सीधा उसे सौलर कनेक्शन के साथ जोड़ा जायेगा | घटक बी में अधिकतम 7.5 एचपी तक क्षमता के सौर कृषि पंप स्थापित कर सकते है | पीएम कुसुम योजना – Component B में किसान 60% सब्सिडी 30% नाबार्ड लोन और केवल 10% लगत पर योजना का कोई भी Component / घटक लगवा सकता है |

kusum-yojana-in-hindi

पीएम कुसुम योजना – Component C/घटक सी –

पीएम कुसुम योजना के Component C / घटक सी के तहत किसान अपने पुराने कृषि बिजली कनेक्शनो को सौलर पम्प सेट कनेक्शन में परिवर्तित करा सकते है | सिंचाई स्रोत पर लगने वाले सभी प्रकार के घटक का व्यय इसी योजनान्तर्गत किया जायेगा | Component C में किसान 60% सब्सिडी 30% नाबार्ड लोन और केवल 10% लगत पर योजना का कोई भी Component/ घटक लगवा सकता है |

कुसुम योजना से संबंधित कुछ महत्वपूर्ण –

  • कुसुम योजना के तहत केंद्र सरकार 30% सब्सिडी और 30% राशि ही राज्य सरकार मुहैया करायेगी 40% राशि कृषि उपभोक्ताओं को लागत आएगी, जिसमे से 30% तक का लोन नाबार्ड या अन्य बैटिंग संस्थान द्वारा फाइनेंस हो जाएगा जिसको किसान को ही किस्तों के रूप में चुकता करना पड़ेगा |
  • शुरुआत में किसानों को केवल 10% राशि का ही भुगतान करना होगा |
  • बजंर क्षेत्र वाली कृषि भूमि को किसान लीज पर देकर 25 वर्षों तक सौलर प्रोजेक्ट लगवा सकता है जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी विभाग की रहेगी |
  • किसान पहले के हिस्से के लिये खुद हकदार होगा और दूसरे हिस्से में लोन की किस्त के पैसे जमा किये जायेंगे |

पीएम कुसुम योजना में आवेदन कैसे करें ?

  • ऑनलाइन तरीके से कुसुम योजना का लाभ प्राप्त करने के लिये आवेदक को सबसे राज्य द्वारा अनिर्धारित Official website/portal पर जाना होगा | 
  • Official Website के होम पेज पर आपको नया पंजीकरण “Online Registration” का विकल्प दिखाई देगा|
  • अब पीएम कुसुम योजना के Component A/B/C घटक ए, बी, सी को चुने |
  • इसके बाद आपके सामने आवेदन फॉर्म खुलकर आ जायेगा, जिसमे आप पूछी गयी सभी जानकारी जैसे नाम ,पता, आधार नंबर, मोबाइल नम्बर, अन्ज्दिकी सब स्टेशन की जानकारी आदि सही से भरकर अंतिम चरण में सब्मिट के बटन पर क्लिक कर दे |
  • चयनित लाभार्थियों को सौर पंप सेट की 10% लागत विभाग द्वारा अनुमोदित आपूर्तिकर्ताओं को जमा करने के लिए निर्देशित किया जाता है|
  • योजना के दिशा निर्देशों के अनुसार अंतिम रूप से खेतों के लिये सोलर पम्प की सुविधा प्रदान कर दी जायेगी| 

कुसुम योजना में अपना नाम कैसे देखें ?

कुसुम योजना में Component/घटक में आवेदन के अनुसार राज्यवार अपडेट के अनुसार लिस्ट जारी होती है, जिनमें इस प्रकार है – List of beneficiaries of Kusum Yojana

कुसुम योजना की पात्रता pdf ?

योजना की सम्पूर्ण जानकारी और सम्बधित जुड़े सवाल जवाब जानने के लिए देखिये – सुचना एव प्रसारण विभाग द्वारा जारी प्रिंट – kusum yojana की पात्रता pdf 2024

यह भी जरूर पढ़ें…

दुसरो को भेजे - link share

Leave a Comment

error: Content is protected !!