Last Updated on March 19, 2024 by krishisahara
पशु किसान क्रेडिट कार्ड की शुरुआत 6 दिसंबर 2019 को हरियाणा सरकार ने की थी | राज्य कृषि मंत्री जे. पी. दयाल जी की अध्यक्षकता में शुभारंभ करते हुए राज्य के किसानों को एक नई सोगात दी |
देश के किसान कृषि के साथ-साथ पशु भी पालते है, लेकिन कही बार आर्थिक कमजोरी के कारण पशुओ की देख रेख नहीं हो पाते, इसी की तर्ज पर हरियाणा सरकार ने Pashu Credit Card Yojana चालू की है |
पशु किसान क्रेडिट कार्ड हरियाणा –
योजना/स्कीम का नाम | पशु किसान क्रेडिट कार्ड हरियाणा 2024 |
उद्देश्य | पशुपालन को बढ़ावा और मजबूत करना |
शुरुआत | 2019 से |
वर्तमान प्रक्रिया | चालु है |
पशु किसान क्रेडिट कार्ड PDF | एप्लीकेशन फॉर्म पीडीएफ |
आवेदन | नजदीकी बैंक से आवेदन |
वर्तमान में जारी कुल लोन | लगभग 1.56 लाख लाभार्थी |
कुल लक्ष्य | 10 लाख पशु कार्ड जारी होंगे |
Pashu Kisan Credit Card Scheme के हरियाणा राज्य के किसान अपने पशु पालन व्यवसाय को बढ़ा और नया पशुधन भी खरीद सकेंगे | वर्तमान में केवल हरियाणा में लागू है, साथ ही धीरे-धीरे यह योजना देश के सभी राज्यों में लागू की जाएगी तो जानिए पूरी योजना क्या है –
राज्य के सभी आवेदक किसानों को पशुधन पर आसान लोन प्रदान किया जाएगा | योजना का लाभ लेने के लिए नजदीकी बैंक से Haryana Pashu Card हेतु आवेदन करना होगा |
पशु किसान क्रेडिट कार्ड योजना 2024 का उद्देश्य –
- Haryana Pashu Kisan Credit Card Yojana से ऋण लेकर किसान अपने पशुओं की अच्छी देख-रेख कर सकेंगे |
- राज्य में दुग्ध व्यवसाय के साथ किसानों के पशुधन को विकसित देशों की तरह आधुनिक बनाना |
- पशुपालन व्यवसाय को बढ़ावा और कृषि क्षेत्र को आर्थिक मजबूत बनाना |
- किसानों के पशुओ के साथ होने वाली प्रकर्तिक दुर्घटनाओ (बीमारी, बिजली गिरना, पशु चोरी हो जाना, वैधुत करंट, आदि) जैसी अनहोनी के समय किसान को आर्थिक नुकशान को बचाए रखना है |
- राज्य के पशुपालकों को आत्मनिभर और प्रगतिशील बनाना |
- दुधारू पशु पालने के साथ-साथ डेयरी उद्धोग को बढ़ाना भी मुख्य उद्देश्य है |
पशुधन किसान क्रेडिट कार्ड योजना ऋण राशी –
इस योजना के तहत किसान को अपने पशुओ (भैस, गाय, भेड़, बकरी, सूअर) पर लोन दिया जाएगा, जिसमें गाय पर- 40783 रुपये व भैस पर- 60249 रुपये तक का ऋण बेंक द्वारा प्रदान जाएगा | ऋण लेने के लिए किसान को बेंक से फार्म लेकर साधारण प्रक्रिया (नीचे दी गई है) से भरकर बेंक में जमा कराए और सरकार की योजना का फायदा उठाए |
ऋण आपका पास होने के बाद 1 माह के भीतर किसान के कार्ड की राशी खाते में डाल दिया जाएगी | लोन राशी समय पर चुकाने पर ब्याज की दर 4% लगेगी, नही तो आप आगे से इस योजना से वंचित हो जाओगे और ब्याज 12% की दर से वसूला जाएगा |
पशु क्रेडिट कार्ड योजना की शुरुआत व लक्ष्य ?
- इस योजना की शुरुआत हरियाणा के गॉव भिवाडी में 6 दिसंबर 2019 को की गई |
- 6 दिसंबर को इस योजना को लागू कर 101 किसानों को पशु किसान क्रेडिट कार्ड बनाकर बाटे गए थे |
- हरियाणा सरकार इस योजना से पूरे राज्य में 10 लाख पशु बनाने का लक्ष्य रखा गया है |
पशु किसान क्रेडिट कार्ड के लिए जरूरी दस्तावेज –
- किसान का आधार कार्ड, पेन कार्ड, वोटर आईडी कार्ड (इनमे से कोई एक)
- पासपोर्ट साइज फोटो
- बेंक पास बुक
- मोबाइल नंबर
- पशु स्वास्थ्य रिपोर्ट (जो पशु चिकित्सा केंद्र से बनती है, एक दिन में बन जाती है)
इस योजना का लाभ लेने के लिए आपको केवल ऑफ़लाइन आवेदन करने की सुविधा मिलती है, जिसको आप इस प्रकार बनवा सकते है –
- आपको नजदीकी बैंक में जाना है, बैंक अधिकारी या कर्मचारी से पशु किसान क्रेडिट कार्ड form लेना है |
- ऊपर दिए गए सभी कागजात की फोटोकॉपी (प्रतिलिपि) लगाकर, दिए गए फार्म को सही ढंग से भरकर ऋण फ़ाइल में लगाए |
- इस फ़ाइल में आपको पशु स्वास्थ्य रिपोर्ट भी लगानी है, जो आप नजदीकी पशु चिकित्सा केंद्र से 1-2 दिन में बन जाती है, उसे फ़ाइल में लगाये |
- फ़ाइल पूरी होने पर बैंक में जाए और आवेदन करें, यदि कोई कमी हो उसे पूरा कर इस योजना का लाभ ले |
पशु योजना के तहत लिए गए पशु की मौत होने पर ?
किसान को पशु योजना का लाभ से ऋण लेते समय उसी पशुधन का एक पशु बीमा करवाया जाता है | बीमित पशु की प्रकर्तिक दुर्घटना/मौत हो जाती है, तो किसान को पशु का क्लेम राशि दी जाएगी |
जो निम्न शर्तों के अनुसार –
- बीमित पशु की मृत्यु होने पर पशुपालन विभाग तुरंत को सूचित करना होगा |
- पशु की मृत्यु की सूचना आपको 24 घण्टे के अन्दर देनी होगी ,जल्द ही पशुपालन विभाग के डॉक्टर आएगे |
- पशुशव की जाँच करके मोत के होने के कारणों की लिखित रिपोर्ट बनाएगे |
- पशुपालन विभाग एक माह के अन्दर क्लेम के फार्म को बीमा कंम्पनी को भेजेगा |
- बीमा कंपनी दो सप्ताह के भीतर क्लेम प्रक्रिया पूरी करेगी |
पशुपालन क्रेडिट कार्ड की वैलिडिटी कितनी है ?
पशु कार्ड स्कीम का लाभ आप 5 वर्ष तक ले सकते है, इसके बाद आपको इसका नवीनीकरण करना होगा |
इस योजना से आप लोन को अधिकतम 5 साल तक चुका सकते है | ब्याज आपको 12% वार्षिक दर से देना पड़ेगा और यदि आप हर साल से साल चूकते है | तो 3% छूट के साथ 4% वार्षिक दर लगती है, अतः PASHU KISAN CREDIT CARD की वेधता 5 साल की है |
पशु किसान क्रेडिट कार्ड योजना 2024 के लाभ –
- इस योजना से पशुपालक किसी भी बैंक से पशुधन पर 1 लाख 60,000 रुपये तक का लोन ले सकते है |
- किसानों को मिलने वाला लोन बिना सिक्योरिटी के मिलेगा |
- कार्ड से लिया गए लोन को एक साल के अन्दर जमा करने पर 3% की छूट मिलती है |
- योजना में पशु बीमा भी मिलता है |
- पशु की मौत होने पर अधिकारी 2 सप्ताह के अन्दर निपटारा कर एक महीने में बीमा क्लेम की राशि सोप देगी |
- किसान अगर गाय खरीदता या पालन करता है, तो उस पर ₹40000 हर गाय ऋण ले सकता है |
- भैस पर किसान को 60743 रुपये तक का प्रावधान है, बकरी पर 4000 रुपये |
- हरियाणा पशु कार्ड से लोन को आप किस्तों से भी चुका सकते है |
पशु कार्ड योजना हेल्पलाइन नंबर?
पशु कार्ड योजना से संबधित सहायता/शिकायत हेतु सरकार ने कोई भी पर्सनल टोल फ्री नंबर जारी नही किए है | अतः आपको इस योजना से संबधित कोई भी पूछताछ शिकायत है, तो आप पशुपालन विभाग या बैंक से संपर्क कर सकते है |
किसान हेल्प लाइन नंबर – 1800 180 1551
हरियाणा पशुपालन विभाग हेल्प/शिकायत नंबर – टोल फ्री
पशुपालन क्रेडिट कार्ड की वैधता कितनी है?
पशु कार्ड स्कीम का लाभ आप 5 वर्ष तक ले सकते है, इसके बाद आपको इसका नवीनीकरण करना होगा | अतः PASHU KISAN CREDIT CARD की वेधता 5 साल की है |
यह भी जरूर पढ़ें…
- हरियाणा कृषि यंत्र सब्सिडी योजना – यंत्रों की लिस्ट
- चारा काटने की मशीन कीमत, सब्सिडी
- दयाल पशु आहार और डीलरशिप