[ गुजरात सब्जी मंडी रेट लिस्ट 2023 ] Gujarat Mandi Bhav Today

Last Updated on January 20, 2023 by krishisahara

gujarat sabji mandi bhav | गुजरात की सब्जी मंडी | सूरत सब्जी मंडी | गुजरात सब्जी मंडी रेट लिस्ट

राज्य की प्रमुख मंडियों मे सब्जियों की आवक अच्छी देखी जा रही है, पिच्छले दिनों की तुलना मे सब्जियों की कीमतों मे भारी गिरावट हुई है | टमाटर, हरी मटर, प्याज, लहसुन, हरी मिर्च जैसी सब्जी के थोक भावों में गिरवाट, आवक बढ़ने से हुई है | देश मे गुजरात राज्य खेती की दृष्टि से भी अच्छी उपज उत्पादक राज्य है, जहां साल भर अनाज, सब्जियों, गन्ना, कपास, दलहन, तिहनी फसलों आदि का उत्पादन करता है |

गुजरात-सब्जी-मंडी

आइए जानते है इन दिनों गुजरात की मंडियों मे सब्जी फसलों के भाव क्या चल रहे है –

20 जनवरी 2023 गुजरात सब्जी मंडी मे आज के भाव –

प्रमुख मंडियाँअधिकतम भाव रु / क्विंटल मे
भिंडी – सूरत 4500/-
बैंगन मध्यम – मोरबी मंडी1000/-
टिंडा मीडियम3000/- के आस-पास
हरी मिर्च – पादरा 2750/-
पत्ता गोभी – वढवाण580/-
मोरबी में खीरा 2500/-
आलू रेट – राजकोट मंडी1150/-
नीबू – वांकानेर 2750/-
पालक पत्ता – वढवाण750/-
लहसुन मीडियम – राजकोट1825/-
सहजन – दाहोद 6250/-
प्याज लाल1200/- के आस-पास
शिमला मिर्च मीडियम1300/- के आस-पास

मंडीयों मे सब्जियों की आवक ?

इस साल सब्जी की आवक और रेट अच्छी मानी जा रही है अब वापस आवक शुरू हो चुकी है | लगभग सभी सब्जी फसलों की आवक और रेट अच्छी देखी जा रही है – गुजरात सब्जी समाचार

गुजरात मे इन दिनों चर्चित सब्जियां ?

इन दिनों प्रदेश की प्रमुख सब्जी मंडियों मे टमाटर, हरी मटर, प्याज, लहसुन, आलू, के अलावा, भिंडी की फसलों के भाव और आवक मे उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है | टमाटर और हरी मटर के आवक अच्छी होने से थोक भावों मे जोरदार गिरावट देखने को मिल रही है |

यह भी जरूर पढ़ें…

दुसरो को भेजे - link share

Leave a Comment

error: Content is protected !!