[ राजस्थान में टमाटर का भाव Today 2024 ] जयपुर, जोधपुर, अजमेर, राजसमंद मंडियों में टमाटर | Tamatar mandi Latest Price

Last Updated on February 17, 2024 by krishisahara

जयपुर में टमाटर का क्या भाव है | राजस्थान में टमाटर का भाव | आज का टमाटर का रेट क्या है 2024 | टमाटर के दाम की ताज़ा ख़बर | टमाटर रेट राजस्थान आज का – राजसमंद, जयपुर, बिजयनगर, अजमेर, बीकानेर, सीकर

हर साल देश की सब्जी मंडियों में प्याज, टमाटर, आलू, भिंडी, लहसुन जैसी फसलें अपना नया रूप ले ही लेती है | पिछले दिनों टमाटर के भावों में आई तेजी ने किसानों और व्यापारियों में खुशी और खलबली मचा दी, आवक एव फसल कमजोर होने की वजह से देश में टमाटर 200 रु / किलो तक पहुँच गया था | वर्तमान में टमाटर के भाव वापस डाउन/सामान्य होते दिखाई दे रहे है –

राजस्थान-में-टमाटर-का-भाव

राजस्थान में टमाटर का भाव –

आइए जानते है, इन दिनों राजस्थान की प्रमुख मंडियों में लाल टमाटर क्या भाव चल रहे है |राजस्थान की प्रमुख टमाटर आवक मंडियों में रेट इस प्रकार निम्न है –

टमाटर आवक मंडियाँ भाव रु / क्विंटल में
सूरतगढ़1600/-
राजसमंद1150/-
कोटा1250/-
चुरू2020/-
जयपुर1750/-
उदयपुर1850/-
बीकानेर2400/-
बिजयनगर मंडी2450/-
सीकर टमाटर मंडी भाव2300/-
जालौर2300/-
गोलूवाला2800/-
चितोड़गढ़2200/-
अजमेर1600/-
जोधपुर देसी टमाटर भाव1500/-
भाव …… को अपडेट हुए है |

टमाटर के दाम आसमान पर क्यों हुए?

बता दे की देश में टमाटर का सर्वोधिक उत्पादन महाराष्ट्र, कर्नाटक, मध्य प्रदेश, राजस्थान और आंध्र प्रदेश होता है | इन राज्यों में पिछली बार जून-जुलाई के माह में अत्यधिक बारिश के चलते फसल काफी प्रभावित हुई थी, जिससे भावों में बढ़ोतरी हुई है | टमाटर की फसल का काफी हिस्सा कई राज्यों में बाढ़ और अतिवृष्टि से बर्बाद हो गई, इस कारण देश के बड़े-बड़े शहरों में टमाटर के 200 रु/ किलों के भाव भी देखने को मिले थे | – टमाटर फसल के ताजा समाचार

जयपुर में टमाटर का क्या भाव है?

प्रदेश की राजधानी जयपुर में टमाटर की आवक सामान्य हुई है, इसलिए टमाटर के भाव भी एवरेज भावों में बिक रहा है | मंडी भाव की बात करें तो 800 से 2500 रु / क्विंटल के बीच के भाव देखने को मिल रहे है |

दिल्ली में टमाटर का भाव क्या है?

देश की राजधानी दिल्ली में टमाटर की आवक आस-पास के राज्यों से होती है जिसमें महाराष्ट, मध्यप्रदेश, राजस्थान हरियाणा, पंजाब, उत्तर प्रदेश से सप्लाई होता है | आस-पास क्षेत्रों में आवक अच्छी होने से उत्पादन और सप्लाई पर्याप्त बनी हुई है, जिससे वर्तमान में दिल्ली के मंडी बाजार में टमाटर के भाव कवाली अनुसार 800 से 3000 रु / क्विंटल के भाव में बिकते नजर आ रहे है |

ये भी जरूर पढ़ें –

दुसरो को भेजे - link share

Leave a Comment

error: Content is protected !!