[ UP Ganna Payment 2024 ] गन्ने का पेमेंट कब तक आ गया | UP गन्ना भुगतान समाचार

Last Updated on January 26, 2024 by krishisahara

UP Ganna Payment | उतरप्रदेश गन्ना भुगतान | गन्ने का पेमेंट कब तक आ गया | UP गन्ना भुगतान समाचार | बजाज चीनी मिल गन्ना भुगतान | गन्ना का भुगतान कैसे होता है

यूपी के गन्ना किसान भाइयों के लिए बहुत ही बड़ी समस्या यह रहती है, कि गन्ना का भुगतान समय पर नही होना | सरकार भी गन्ने के भुगतान को लेकर चीनी मिलो को गन्ना खरीदी के 14 दिन बाद किसान के खाते में पैसे पहुँच जाने के कई नियम बनाये – लेकिन, वो कमजोर दिखाई देते नजर आ रहे है | तो आइये जानते है, हाल ही के उतरप्रदेश गन्ना भुगतान से जुड़ी ताजा जानकारी के बारे में –

गन्ने-का-पेमेंट-कब-तक-आ-गया

पिछले दिनों में, भारतीय किसान यूनियन के नेताओ ने किसानों के नए प्रदेश किसानों का पिछला बकाया गन्ना भुगतान, गन्ने का मूल्य बढ़ाया जाए हेतु विशेष बातों पर चर्चा हुई | सरकारे भी कम्पनियों और नियमों के अनुसार गन्ने का भुगतान को लेकर जल्द से जल्द करने का भरोसा मजबूत कर रही है |

उतरप्रदेश गन्ना भुगतान के मुख्य बिन्दु UP Ganna Payment ?

  • वर्तमान के उतर प्रदेश के किसानों का पिच्छले सालों का गन्ना खरीद का भुगतान है, बाकि उनके लिए चीनी मीलों के लिए जल्द भुगतान के लये विशेष कानून बना रही है|
  • चीनी मिलों को भुगतान में समस्या, को लेकर चीनी मिल को खरीदी से लेकर 14 दिन में गन्ने का भुगतान किया जायेगा|
  • जून 2023 तक यूपी किसानों का सरकारी और प्राइवेट चीनी मिलों का 2.13 लाख करोड़ रुपये का कुल बकाया, जिसका हाल ही में भुगतान पूर्ण हो चूका है |
  • बता दे की यूपी देश में चीनी और गन्ना के उत्पादन में सबसे आगे है |
  • उतर प्रदेश में अभी भी ऐसे कई एसे बड़े किसान है, जो पिछला 2023-24 गन्ने का भुगतान का इंतजार कर रहे है |
  • सर्वोधिक बकाया भुगतान उतरप्रदेश की प्राइवेट चीनी मिलों का बताया जा रहा है |

यह भी पढ़ें –

गन्ना भुगतान कैसे देखे UP Ganna Payment kaise dekhe ?

  • इसमें किसान भाइयों आपको बताया जाएगा, कि यूपी के किसी भी जिले की चीनी मंडियों का भुगतान कैसे चेक करें |
  • किसान को अपने स्मार्टफोन के क्रोम ब्राउजर में दिए गए लिंक को ओपन करना है- गन्ना मूल्य भुगतान
  • सबसे पहले वाली साइट पर आपको क्लिक करना, इसमें आपको इस प्रकार का स्क्रीन नजर आएगा |
up ganna payment
गन्ने का भुगतान 2024 कैसे देखे/UP Ganna Payment
  • किसान को एक कोड दिखाई देगा, यह ऑप्शन में डालने के बाद नेक्स्ट पर क्लिक करें |
  • अब किसान को अपना जिला, चीनी मील को सेलेक्ट करना है और अंत में आपको अपना गांव सेलेक्ट कर लेना |
  • अब किसान को अपना फार्मर कोड डालना है, जो गन्ना बेचते समय पर्ची/ रिशिफ्ट में दिया गया था |
  • किसान को अपनी बेची गई फसल का पूरा विवरण आ जाएगा और भुगतान का भी स्टेटस दिखा दिया जाएगा |

गन्ना भुगतान को ऑनलाइन कैसे देखें ?

गन्ना किसान बिक्री एव भुगतान का सम्पूर्ण डेटा अपने मोबाईल या कम्पुटर की मदद से देख सकते है| सरकार ने किसानों की कई प्रकार की समस्याओ को दूर करते हुए, ऑनलाइन पोर्टल और मोबाईल एप तैयार किया है, जिससे किसान घर बेठे 2 मिनट में अपना गन्ना का रिकोर्ड देख सकता है |

गन्ने का पेमेंट कब तक आ गया 2024 ?

सरकार का कहना है, की ज्यादातर चीनी मीलों का बकाया भुगतान जून 2023 तक का पूरा करा दिया गया है, बाकि बची मीलों का भुगतान जल्द करवाया जायेगा |

यूपी में गन्ने का भाव क्या है 2024 ?

सरकार ने हाल ही में 2024 में चीनी मीलों द्वारा खरीदे जाने वाले गन्ना का भाव 370 रुपये प्रति क्विंटल किया है |

यह भी जरूर पढ़े –

दुसरो को भेजे - link share

Leave a Comment

error: Content is protected !!