किसान एव सरकार हुई खुश

हाल ही में देश की IFFCO संस्था ने लॉन्च किया तरल डीएपी खाद - मिलेगा अब बोतल में |

डीएपी नैनो उर्वरक क्या है ?

डीएपी नैनो उर्वरक क्या है ?

पहले DAP बोरे में आती थी, लेकिन अब iffco की कृषि तकनीकी ने 50 kg बोरी जितने पावर वाली डीएपी को एक छोटी बोतल में तैयार किया जा सकता है |

तरल डीएपी उर्वरक का उपयोग -

नैनो लिक्विड डीएपी का उपयोग सिंचाई के साथ या 2ml से 4ml प्रति लीटर पानी में घोल बनाकर खड़ी फसलों पर स्प्रे/छिड़काव कर सकते हैं|

DAP Liquid fertilizer की विशेषताए ?

डीएपी बोरी की तुलना में काफी सस्ती रेट | डिएपी खाद की कमी/किल्लत की कमी को दूर करेगी | यातायात एव मालभाड़ा की लागत में कमी आएगी | पावडर वाली डीएपी की तुलना में दोगुनी प्रभावकारी है| सरकारी सब्सिडी का भर कम होगा |

नैनो डीएपी प्राइस क्या रहेगी ?

नैनो डीएपी बाजार में 500 ml का बोतल 600 रुपए मिलता है| जबकि इसी पावर/कार्यक्षमता का 50 kg बोरा 1350 रुपये/ बैग मिलता है, जो काफी महंगा पड़ रहा है |

Liquid DAP की रिसर्च कहाँ हुई ?

IFFCO (इंडियन फार्मर्स फर्टिलाइजर कोआपरेटिव लिमिटेड) ने की Nano Liquid DAP की खोज |

नैनो डीएपी बोतल कहाँ मिलेगी ?

बाजार में आसानी से मिल जाएगी, इसे आप कृषि स्टोर, कृषि बीज भंडार या फिर ऑनलाइन माध्यम से इसे ऑर्डर कर सकता है|

खाद-उर्वरकों पर मिलने वाली सब्सिडी योजनाओ के बारे में सम्पूर्ण जानकारी के लिए नीचे क्लिक करें -

Arrow

अब बोतल में मिलेगा - डीएपी नैनो उर्वरक जानिए सम्पूर्ण जानकारी -

Arrow