बाजार मंडियों में आवक बढने एव व्यापारियों के अनुमान मुताबित भाव अब कमजोर यानी सामान्य रहने कई उम्मीद है |
जीरा में गिरावट के कारण -
जीरा में गिरावट के कारण -
कई प्रदेशों में जीरा की फसल बाजार में पहुँच रही है, साथ ही बरसात एव ओलावृष्टि से ज्यादा नुकसान नही पड़ा |
इन दिनों 30 हजार से नीचे पहुंचा जीरा - किसानों कई बढ़ी टेंशन
जीरे के भावों में मंदी का दौर -
जीरे के भावों में मंदी का दौर -
जीरा के सबसे महंगे भाव ?
जीरा के सबसे महंगे भाव ?
अप्रैल 2023 के अंतिम दिनों में 61000 रुपये/कविंटल के भावों में बिका था, जो अब तक की सबसे बड़ी कीमतें रही है |
जीरे के भावों में तेजी कैसें आई थी -
इस साल राजस्थान, गुजरात, मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र में ओलावृष्टि, अधिक बारिश के कारण जीरा फसल की बर्बादी देखी गई - जिससे उत्पादन में कमी को लेकर कमी की आशंका बन रही है |
राजस्थान, गुजरात की मंडियों में जीरा भाव -
राजस्थान, गुजरात की मंडियों में जीरा भाव -
इन मंडियों में जीरा काभाव वर्तमान में थोड़े डाउन होते दिखाई दे रहे है - भावों की बात करें तो, 25000 स लेकर 38000 रु/कविंटल के बीच बने हुए है |
आज का जीरा मंडी भाव देखने के लिए नीचे दिए गए लिंक कर क्लिक करें ओर अपने राज्यों की मंडियों के ताजा भाव देखें -