पीएम किसान की 11वीं किस्त कब आएगी? – इस बार केवल इन्ही किसानों को मिलेगा पैसा – pmkisan scheme

Last Updated on May 23, 2022 by krishisahara

देश के लाभार्थी किसानो को किसान सम्मान निधि योजना की 11 वी क़िस्त का इंतजार है, लेकिन इस बार कई अपडेट आ गये है, जिससे किसान इस योजना से वंचित हो सकता है | इस बार मिलने वाली 11 वी किस्त में लगभग 10 करोड़ किसानो को 20,000 करोड़ की राशी डाली जाएगी |

तो आइये जानते है पीएम किसान को लेकर बड़ा अपडेट, PM Kisan 11th installment, योजना के प्रमुख अपडेट, एव जुडी सम्पूर्ण जानकारी के बारे में –

पीएम-किसान-की-11वीं-किस्त-कब-आएगी

पीएम किसान की 11वीं किस्त कब आएगी?

इस बार सरकार किसानो के खतों में खास मोके पर 2-2 हजार रूपये की राशी खाते में सीधा डालेगी| कृषि मंत्रालय द्वारा हाल ही में जारी किये गए बयान से पता चला है, की मोदी सरकार द्वारा चलाई गई इस योजना का पैसा मोदी सरकार बनने के 30 मई को 8 साल पुरे होने जा रहे है, इसी मोके पर यह राशी dbt के माध्यम से 30 मई को भेजी जाएगी |

लेकिन हाल ही में किसानों को पीएम किसान ई केवाईसी करना जरूरी किया गया, अन्यथा नही मिलेगा लाभ – जिसकी अंतिम तिथि 31 मई 2022 को रखी है |

किसान को सामान्यतः अप्रेल से जुलाई के बीच कभी भी भेजी जा सकती है, लेकिन इसी समय बीच यह खास दिन भेजे जाने का फैसला लिया गया है|

प्रधानमंत्री सम्मान निधि योजना क्या है?

योजना का नामप्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना
सरकारी वेब साईटPM-Kisan Samman Nidhi
सालाना लाभप्रति किसान 6000 रु
देश की टॉप किसान योजनाये100 बड़ी किसान योजना 2022
अब तक मिली गई राशी20,000(10 किस्ते )
लेटेस्ट अपडेटपीएम किसान ई केवाईसी 2022

पी एम किसान योजना टोल-फी नम्बर ?

PM-Kisan Helpline – 155261 / 011-24300606

किसान सम्मान निधि योजना की 11वीं किस्त कब डालेगी ?

पी एम किसान योजना की आने वाली हर किस्त का किसानो को बेसब्री से इंतजार रहता है, इसलिए इस बार 30 मई 2022 को मोदी सरकार के बने हुए 8 साल पुरे होने के खास दिवस पर किसानो के खातों में क़िस्त जारी कर यादगार बनाने का फैसला लिया गया है|

बता दे की पिछले बार की तुलना में इस बार 15 दिन देरी से आई किस्त 2021 में किसानो को 15 मई को खाते में डाली गई, लेकिन इस बार खास मोके के इंतजार में 30 मई 2022 को भेजने का फैसला लिया गया |

यह भी पढ़े –

दुसरो को भेजे - link share

Leave a Comment

error: Content is protected !!