[ राष्ट्रीय बागवानी मिशन 2024 ] मिशन की शुरुआत कब हुई, उद्देश्य क्या है, मुख्य सब्सिडी योजनाएं | National Horticulture Mission

Last Updated on March 5, 2024 by krishisahara

सरकार कृषकों की आय में वृद्धि लाने के उद्देश्य से 2005-06 से राष्ट्रीय बागवानी मिशन शुरू किया गया प्रोग्राम है| राष्ट्रीय अर्थव्यवस्था में महत्वपूर्ण योगदान की संभावना को देखते हुए सरकार प्रोत्साहन में ला रही है | Rashtiya Bagvani Mission के द्वारा किसानों को उच्च मूल्य वर्धन वाली फसलों को बढ़ावा मिलेगा, बागवानी के अंतर्गत फल (बागान Plantation), सब्जियां, मसालें, पुष्प और नारियल आते है |

राष्ट्रीय-बागवानी-मिशन

सरकार किसानों को अच्छी गुणवता और अधिक उत्पादन वाले पौधों एव फसलों को बढ़ावा दे रही है| बागवानी मिशन के द्वारा पौधों की आपूर्ति के लिए अलग से ग्राफ्टिंग बैंक बनाए है| ग्राफ्टिंग बैंक बहुत भारी संख्या में बागवानी पौधे लगाएगा और किसानों को वितरित करेगा |

राष्ट्रीय बागवानी बोर्ड सब्सिडी योजनाओं के बारे में –

योजना का नामRashtriya bagwani mission
शुरुआतवित वर्ष 2005-06 से
सरकारी वेबसाइटराष्ट्रीय बागवानी बोर्ड
उद्देश्यकृषकों की आय में वृद्धि हेतु- प्रशिक्षण, साधन, सुविधा और बाजार दिलाना

यह भी पढ़ें – ड्रैगन फ्रूट के पौधे कहाँ मिलेंगे

बागवानी मिशन की शुरुआत कब हुई ?

बागवानी मिशन की शुरुआत किसानों की बागवानी के अंर्तगत आने वाली फसलों के बढ़ावा देने के लिए मई 2005 में की गई योजना है | सरकार का यह मिशन दसवी पंचवर्षीय योजना के दौरान किया गया था |

बागवानी मिशन से देश के किसान और अर्थव्यवस्था पर प्रभाव ?

Bagvani Mission के अंतर्गत फल,सब्जिया, मसाले आदि आते है, जिनमें मिशन का काफी फर्क पड़ा है जो आकड़ों से दिखाता है –

फल – आम, केला, नींबू, चीकू की पैदावार में भारत आगे है |विश्व के कुल फल उत्पादन में भारत 10% का उत्पाद अकेला करता है | 2015-16 के आकड़ों के अनुसार कुल फलों का उत्पादन 90183 हजार टन रहा था |

मसालें – मसालों की बात करें, तो भारत को मसालों का घर कहा जाता है | मसालों के उत्पादन और निर्यात में सबसे बडा एव उपभोग में भी प्रथम है |

सब्जिया – विश्व में सर्वोधिक सब्जियां चीन में और दूसरे नंबर पर भारत का ही नाम आता है| भारत में सब्जियों के मामले में फूल गोबी, बंद गोभी, प्याज, और आलू, टमाटर प्रमुख सब्जियां है | वर्ष 2015-16 में कुल सब्जियों की पैदावार 169064 हजार टन रही थी |

देश में Rashtiya Bagvani Mission की शुरुआत से पहले 2002-03 मे बागवानी 16.4 मिलियन हेक्टेयर पर होती थी, जो बढ़कर 2005-06 मे 20 मिलियन हो गई |

2005-06 के आकड़ों में बागवानी से कुल उत्पादन 185 मिलियन टन था, जो बढ़कर 2012-13 में 265 मिलियन टन हो गया |

बागवानी मिशन के प्रभाव से ही इस समय अंतराल में कृषि का GDP का 28% योगदान रहा |

बागवानी विभाग के प्रमुख काम है?

यह विभाग बागवानी उद्धोग के एकीकृत विकास में सुधार करना और फलों एवं सब्जियों के उत्पादन और प्रसंस्करण को बनाए रखने में विस्तृत काम करता है | ज्यादा जानकारी के लिए – बागवानी विभाग

राष्ट्रीय बागवानी मिशन की स्थापना कब हुई?

मिशन की स्थापना मई 2005 में दसवी पंचवर्षीय योजना के दौरान की गई योजना है |

राष्ट्रीय बागवानी मिशन के मुख्य उद्देश्य क्या है?

सरकार कृषकों की आय में वृद्धि लाने के उधेश्य से हर एक सुविधा किसानों तक पहुचना है |

क्या राष्ट्रीय बागवानी मिशन?

किसानों की बागवानी के अंर्तगत आने वाली फसलों के बड़ावा देने के लिए मई 2005 में की गई योजना है|

यह भी जरूर पढ़ें…

दुसरो को भेजे - link share

Leave a Comment

error: Content is protected !!