Last Updated on May 27, 2023 by krishisahara
प्रदेश के किसानो की आय में वृद्धि और खेती के तरीको में बदलाव को लेकर मध्यप्रदेश के उद्यानिकी एवं खाद्य एवं प्रसंस्करण विभाग द्वारा आम, अमरूद एवं नींबू के बागवानी पौध सब्सिडी स्कीम अनुदान देने की योजना में आवेदन मांगे गये हैं | इस स्कीम में उद्यानिकी विभाग द्वारा राज्य के चयनित प्रमुख ज़िलों के किसानों को ही पौधे का अनुदान दिया जायेगा |
बाग़ लागाने में आम/अमरूद और नींबू के पौधे मानकों के अनुसार दुरी पर ड्रिप सिस्टम सहित लगे हुए होना चाहिए |
आइये जानते है मध्यप्रदेश के बागवानी विभाग की और से दी जाने वाली सब्सिडी और इस स्कीम के बारे में सम्पूर्ण जानकारी –
उद्यानिकी विभाग आम, अमरूद एवं नींबू पौध सब्सिडी स्कीम ?
योजना का नाम | आम, अमरूद एवं नींबू पौध सब्सिडी स्कीम |
लाभार्थी | मध्यप्रदेश के सभी किसान |
आवेदन कैसे करें | ऑनलाइन पोर्टल पर |
सरकारी साईट | https://mpfsts.mp.gov.in/mphd/#/ |
आवेदन दिनांक | 17 अगस्त 2022 से शुरू |
आम/अमरूद एवं नींबू पर दिया जाने वाला अनुदान Subsidy?
इस योजना का लाभ लेने के लिए किसान के पास कम से कम 1/4 हेक्टेयर भूमि और अधिकतम 4 हेक्टेयर तक बाग़ में रोपाई पर पात्रता लागू होती है किसान इस स्कीम के तहत कुल लागत का 40 से 50% तक का अनुदान प्राप्त कर सकता है ड्रिप रहित पौधों के रोपण के लिए 30,000 रुपए प्रति हेक्टेयर का अनुदान दिया जाता है| विभाग द्वारा पौध रोपण के लिए निर्धारित लागत 60,000 रुपए प्रति हेक्टेयर है |
योजना में चयनित MP के 26 जिलों के सूचि ?
योजना के तहत इन राज्य के अनुसूचित जनजाति के किसान वर्ग के लिए लक्ष्य जारी किए गए हैं –
- उमरिया
- शिवपुरी
- नरसिंहपुर
- बालाघाट
- अनुपपूर
- श्योपुर
- शहडोल
- दमोह
- झाबुआ
- सिवनी
- कटनी
- अलीराजपुर
- मंदसौर
- नीमच
- देवास
- बड़वानी
- खण्डवा
- हरदा
- टीकमगढ़
- मंडला
- डिंडोरी
- सीहोर
- रायसेन
- सिंगरौली
- रीवा
- सतना
बागवानी पौध सब्सिडी स्कीम –
किसान बाग़ में लागने वाले पौधे दो प्रकार से प्राप्त कर सकता है –
1 – स्वयं नजदीकी आम/अमरूद एवं नींबू के पौधे मानक या पजीकृत नर्सरी से खरीद सकता है |
2 – विभाग द्वारा प्रतिष्ठित मान्यता प्राप्त रोपनियों/NHB एक्रीडियेटेड रोपनियों से कराकर रोपण कराया जाएगा |
उद्यानिकी विभाग पौध सब्सिडी हेतु पंजीयन कैसे करें?
आवेदन के लिए राज्य के पात्र किसान मध्य प्रदेश उद्यानिकी विभाग के पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं अधिक जानकारी के लिए उधानिकी विभाग की वेबसाइट पर देख सकते हैं |
आवेदन हेतु आवश्यक दस्तावेज?
1. किसान का पासपोर्ट साइज़ फ़ोटो
2. आधार
3. खसरा नम्बर
4. बैंक पासबुक
5. जाति प्रमाण पत्र आदि |
यह भी जरुर पढ़े…